TubeBuddy क्या है? यूट्यूब चैनल को विकसित करने के लिए TubeBuddy का उपयोग कैसे करें? (2023)

Published by Abhishek InfoTech on

TubeBuddy क्या है? यूट्यूब चैनल को विकसित करने के लिए TubeBuddy का उपयोग कैसे करें?

अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है। लेकिन आपके चैनल पर बहुत ही कम विज़िटर्स आते हैं या आपके वीडियोस पर काफी कम व्यूज आते हैं। आप प्रति दिन वीडियोस अपलोड करते हो। लेकिन आपके चैनल में कुछ खास विकास नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए बुरा भी लगता हो। अक्सर ऐसा प्रतीत होने पर वीडियोस बनाने की इच्छा और उत्साह ख़त्म हो जाती है। यही कारण है कि काफी लोग यूट्यूब जल्दी छोड़ देते हैं। रिसर्च से यह पता चलता है कि लगभग 90-95% लोग यूट्यूब को जल्दी छोड़ देते हैं या ऐसा कह सकते हैं कि काफी लोग यूट्यूब पर सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं। क्यूंकि यूट्यूब पर सक्सेसफुल होने के लिए धैर्य रखना काफी जरुरी होता है।

अगर आप यूट्यूब पर लगातार मेहनत कर रहे हो। इसके बावजूद भी आपको वीडियोस पर व्यूज नहीं मिल पा रहे हैं। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्यूंकि एक ऐसा टूल है जिससे आपके वीडियोस काफी जल्दी टॉप रैंक करने लगेंगे।

इस टूल का नाम है ट्यूबबडी। इस टूल की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को विकसित कर सकते हैं। ट्यूबबडी में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। जिससे आपके सभी वीडियोस पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक मिल जाते हैं।

ट्यूबबडी क्या है?

ट्यूबबडी एक प्रकार का यूट्यूब एसइओ टूल और एक्सटेंशन है। इसे आप कंप्यूटर ब्राउज़र एक्सटेंशन की मदद से अपने यूट्यूब डैशबोर्ड से कनेक्ट कर सकते हैं। यह आपके यूट्यूब वीडियो को रैंक कराने में मदद करता है। ट्यूबबडी में कई सारे टूल्स और फीचर्स देखने को मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल करके यूट्यूब वीडियो की रैंकिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी हो जाती है। ट्यूबबडी की मदद से यूट्यूब वीडियोस के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

ट्यूबबडी को यूट्यूब के द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है। ट्यूबबडी आपके यूट्यूब चैनल के लिए फ्री एक्सटेंशन देता है। इसे आप अपने किसी भी कंप्यूटर ब्राउज़र में इनस्टॉल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से ट्यूबबडी का फ्री एप्प इनस्टॉल करना होगा।

ट्यूबबडी का इस्तेमाल कैसे करें?

ट्यूबबडी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ट्यूबबडी का कंप्यूटर ब्राउज़र एक्सटेंशन इनस्टॉल करना होता है। उसके बाद अपने यूट्यूब अकाउंट से लॉगिन करें। यह प्रक्रिया पूरी होते ही ट्यूबबडी आपके यूट्यूब चैनल डैशबोर्ड से कनेक्ट हो जाता है। जिसके बाद आपको ट्यूबबडी के सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

ट्यूबबडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ‘Install Free Now‘ का विकल्प दिखेगा। उस विकल्प पर क्लिक करें।

tubebuddy website

क्लिक करते ही आप ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन वाले पेज पर पहुँच जाएंगे। उसके बाद वहां दिए गए ‘Add to Chrome‘ वाले बटन पर क्लिक करें।

TubeBuddy extension add to chrome page.

बटन पर क्लिक करते ही उस ब्राउज़र में एक पॉप-अप खुल कर आएगा। उस पॉप-अप में दिए गए ‘Add Extension‘ वाले बटन पर क्लिक करें।

TubeBuddy add extension

बटन पर क्लिक करते ही ट्यूबबडी का एक्सटेंशन आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में जुड़ जाएगा। उसके बाद ट्यूबबडी का वेलकम पेज खुल कर आएगा। वहां ऊपर राइट कार्नर में दिए गए ‘SIGN IN‘ विकल्प पर क्लिक करें।

TubeBuddy sign in

उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा। उस पेज में ‘Sign in with Google‘ वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल वाले ईमेल अकाउंट से लॉगिन करें।

TubeBuddy choose account

लॉगिन करने के बाद ट्यूबबडी का डैशबोर्ड खुलकर आ जाता है। जहाँ आपका चैनल देखने को मिल जाएगा। लेकिन अभी पूरी तरह से एक्सेस नहीं मिल पाया है। इसके लिए आपको वहां ‘Home’ वाले सेक्शन में ‘+Add Channel’ का ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक कर अपने चैनल को जोड़ सकते हैं। या फिर आप ब्राउज़र एक्सटेंशन से एक्सेस दे सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को ओपन करना होगा।

TubeBuddy Dashboard

अपने चैनल को ओपन करने के लिए आपको ब्राउज़र के नए टैब में अपने यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। चैनल पर जाने के बाद आपको ट्यूबबडी के एक्सटेंशन में यूट्यूब चैनल से लॉगिन करने के लिए कहा जाता है। वहां आपको ‘TubeBuddy Sign-in Required, Click Here’ का एक एरर दिखेगा। उसपर क्लिक करें।

TubeBuddy Sign in Required, Click Here

क्लिक करने के बाद ट्यूबबडी एक्सटेंशन का एक पॉप-अप खुलकर आएगा। वहां दिए गए प्राइवेसी पालिसी & टर्म्स को चेक कर दें। उसके बाद निचे दिए गए ‘Sign-in with YouTube’ वाले बटन पर क्लिक करें।

TubeBuddy Sign-in with YouTube, Tube Privacy Policy & Terms of Use

क्लिक करने के बाद यूट्यूब अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए एक पेज खुलकर आएगा। उसमें आप अपना यूट्यूब ईमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें।

tubebuddy choose account

अगर आपका ईमेल अकाउंट ब्रांड अकाउंट है तो आपको चैनल सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ आप अपना चैनल सेलेक्ट करें।

TubeBuddy Choose your account or a brand account

चैनल सेलेक्ट करने के बाद आपको ट्यूबबडी आपके यूट्यूब चैनल के लिए ईमेल अकाउंट का एक्सेस मांगता है। वहां निचे दिए गए ‘Allow’ बटन पर क्लिक कर ट्यूबबडी को एक्सेस दे दें।

TubeBuddy wants to access your Google Account

इसके बाद ट्यूबबडी एक्सटेंशन आपके यूट्यूब चैनल के लिए एक्टिव हो जाता है। जिसमें ट्यूबबडी के सभी टूल्स और फीचर्स हमें देखने को मिल जाते हैं। अब जब भी आप उस कंप्यूटर ब्राउज़र में अपने यूट्यूब चैनल को ओपन करते हैं तो ये ट्यूबबडी का एक्सटेंशन एक्टिव हो जाएगा।

TubeBuddy extension active on computer browser youtube channel, All tools and features of TubeBuddy

यहाँ से आप यूट्यूब के किसी भी काम के लिए ट्यूबबडी का एक्सटेंशन इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्यूबबडी का ये एक्सटेंशन ऑटोमेटिकली काम करता है। ये आपको संकेत देता है कि यूट्यूब में किन चीजों का उपयोग करना चाहिए और किन चीजों में सुधार करना चाहिए।

ट्यूबबडी कैसे काम करता है?

अब बात आती है कि ट्यूबबडी के सभी टूल्स किस तरह से काम करते हैं ? इसके आलावा ट्यूबबडी के खास फीचर्स क्या हैं? ट्यूबबडी के सभी टूल्स और फीचर्स यूट्यूब चैनल डैशबोर्ड में देखने को मिल जाता है। जब आप कंप्यूटर ब्राउज़र में चैनल का यूट्यूब स्टूडियो को खोलते हैं तो वहां ट्यूबबडी के लगभग सभी टूल्स मौजूद मिलते हैं। ऐसा ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन की मदद से होता है। यूट्यूब चैनल पर विजिट करने के बाद, ट्यूबबडी के एक्सटेंशन पर क्लिक करने पर कई टूल्स हमें उपयोग करने के लिए मिल जाते हैं।

ट्यूबबडी कीवर्ड एक्स्प्लोरर टूल

ट्यूबबडी के कीवर्ड एक्स्प्लोरर टूल की मदद से अपने वीडियो को ज्यादा रैंक करा सकते हैं। इसके साथ साथ बेहतर सर्च रिजल्ट और ज्यादा व्यूज पा सकते हैं। अपने वीडियोस को लम्बे समय तक ट्रेंड कराने के लिए बेहतर टैग्स लगा सकते हैं। इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि कौन सा कीवर्ड या टाइटल यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छा होगा। ये टूल ब्राउज़र एक्सटेंशन और यूट्यूब स्टूडियो के एडिट वीडियो सेक्शन में रहता है।

TubeBuddy keyword explorer

ट्यूबबडी एसइओ स्टूडियो टूल

एसइओ टूल वीडियो की रैंकिंग में बदलाव करता है। यह टूल वीडियो के एसइओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है। यह टूल वीडियो को टॉप सर्च रैंकिंग लाने में मदद करता है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई आपके वीडियोस से सम्बंधित यूट्यूब पर कुछ सर्च करता है तो आपका वीडियो टॉप सर्च रिजल्ट में आएगा। इसलिए इस टूल का उपयोग जरूर करना चाहिए। यह टूल ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन में मिल जाएगा।

ट्यूबबडी वीडियो टॉपिक प्लानर

वीडियो टॉपिक प्लानर टूल की मदद से वीडियो के लिए सही टॉपिक की पहचान कर सकते हैं। यह टूल वीडियो टाइटल के साथ साथ डिस्क्रिप्शन में भी मदद करता है। यह टूल ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन में उपलब्ध रहता है।

ट्यूबबडी टैग लिस्ट

टैग लिस्ट टूल की मदद से आप अपने अनुसार टैग्स की लिस्ट बना सकते हो। उसके बाद वीडियो अपलोड करते समय या कभी जरुरत के समय इनका इस्तेमाल कर सकते हो। यह टूल ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन में मौजूद रहता है।

बेस्ट टाइम टू पब्लिश – ट्यूबबडी टूल

इस टूल की मदद से आप यूट्यूब वीडियो को सही टाइम में अपलोड कर सकते हैं। ये टूल आपके चैनल के ऑडियंस के अनुसार टाइमिंग को बताता है। जिससे ज्यादा लोग वीडियोस को देख पाते हैं। ये टूल ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन और चैनल के यूट्यूब स्टूडियो में उपयोग के लिए मिल जाता है।

ट्यूबबडी क्लिक मैगनेट

ट्यूबबडी के क्लिक मैगनेट टूल तीन फार्मूला के ऊपर काम करता है – क्लिक्स, वाच टाइम और क्लिक थ्रू रेट (CTR)। ये चैनल के बेस्ट परफार्मिंग वीडियो को आगे लाता है। जिससे आपका चैनल तेजी से ग्रो करने लगता है। ये टूल ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है।

ट्यूबबडी की कुछ अन्य विशेषताएं

ट्यूबबडी की कई विशेषताएं हैं। जिन्हें आप यूट्यूब इस्तेमाल करने के दौरान उपयोग में ला सकते हैं। जब आप यूट्यूब के किसी वीडियो को प्ले करते हैं तो ट्यूबबडी का विडोलिटिक्स उस वीडियो के राइट साइड में उसके सभी परफॉरमेंस और डिटेल्स को बताता है।

जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो करता है तो ट्यूबबडी की तरफ से माइलस्टोन सर्टिफिकेट दिया जाता है। ये टूल ट्यूबबडी के ब्राउज़र एक्सटेंशन में उपलब्ध रहता है। इसका इस्तेमाल आप ट्यूबबडी के एप्प की मदद से फ़ोन में भी कर सकते हैं।

वीडियो अपलोड के दौरान एडिटिंग में ट्यूबबडी काफी मदद करता है। ये आपको काफी सारे टैग्स को वीडियो में लगाने को देता है। ये आपके वीडियो टॉपिक या टाइटल के अनुसार टैग्स बताता है। इसके साथ साथ एन्ड स्क्रीन सेट करने में भी ट्यूबबडी काफी मदद करता है।

अगर आप यूट्यूब चैनल के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी एक्टिव हो तो यहाँ ट्यूबबडी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्यूंकि ट्यूबबडी की मदद से आप अपने वीडियोस को यूट्यूब के साथ साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो। अगर आपके पास कोई फेसबुक पेज है तो आप ट्यूबबडी की मदद से एक ही समय में वीडियोस को यूट्यूब के साथ फेसबुक पर भी अपलोड कर सकते हो। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड हुए नए यूट्यूब वीडियो की लिंक अपने आप शेयर हो जाती है। इस टूल का इस्तेमाल चैनल के यूट्यूब स्टूडियो में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

इसके आलावा भी ट्यूबबडी के कई सारे फीचर्स हैं। जिन्हें आप ब्राउज़र एक्सटेंशन की मदद से अपने यूट्यूब चैनल और यूट्यूब स्टूडियो में जाकर उपयोग में ला सकते हैं। ज्यादा फीचर्स की जानकारी के लिए आप ट्यूबबडी की वेबसाइट पर जाकर ऊपर ‘Features’ वाले मेनू में सभी फीचर्स की जानकरी ले सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्यूबबडी प्राइसिंग

अगर आप यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपको ट्यूबबडी के टूल का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना काफी जरुरी है। लेकिन ट्यूबबडी के कुछ ही टूल्स का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। इससे आपको चैनल पर जल्दी ग्रो करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। फ्री टूल्स का उपयोग आप एक लिमिट में ही कर सकते हैं। फ्री में ज्यादा नहीं मिल पाते हैं। इसके लिए बेहतर विकल्प है कि आप ट्यूबबडी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करें।

tubebuddy pricing pro, star and legend

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए आप ट्यूबबडी के वेबसाइट में प्राइसिंग पेज पर जा सकते हैं। वेबसाइट में ऊपर की तरफ ‘Pricing’ का मेनू मिल जाता है। प्राइसिंग वाले पेज पर आप अपने अनुसार सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यहाँ सब्सक्रिप्शन को तीन भाग में बाँटा गया है। पहला ‘Pro’ दूसरा ‘Star’ और तीसरा ‘Legend’ नाम दिया गया है।

tubebuddy minimum pricing pro, star and legend

ट्यूबबडी प्रो सब्सक्रिप्शन

प्रो वाले सब्सक्रिप्शन छोटे यूटूबर के लिए काफी फायदेमंद है। क्यूंकि काफी कम प्राइस में यहाँ आपको ट्यूबबडी का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। यहाँ तक की अगर आपके चैनल पर 1000 से कम सब्सक्राइबर्स हैं तो आपको प्रो वाले प्लान की प्राइस 50% कम हो जाती है।

ट्यूबबडी स्टार सब्सक्रिप्शन

स्टार सब्सक्रिप्शन प्लान काफी ज्यादा पॉपुलर है। लोग इस प्लान को ज्यादा पसंद करते हैं। क्यूंकि इस प्लान में लगभग सारे टूल्स हमें इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं। अगर आप एनुअल सब्सक्रिप्शन लेते हो तो पैसे की काफी ज्यादा बचत हो जाती है।

ट्यूबबडी लीजेंड सब्सक्रिप्शन

लीजेंड सब्सक्रिप्शन में सभी टूल्स हमें इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं। यह प्लान बड़े यूटुबर्स के लिए काफी फायदेमंद है। हालाँकि छोटे यूटुबर्स भी इस प्लान को ले सकते हैं।

Categories: YouTubeTubeBuddy

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights