Reliance AGM 2020, In addition to Jio 5G, Jio TV+, Jio Glass and many technologies are ready to be launched in India | रिलायंस AGM 2020, भारत में जिओ 5G, जिओ TV+, जिओ ग्लास के अलावा कई टेक्नोलॉजी है लॉन्च होने को तैयार

Published by Abhishek InfoTech on

(ENGLISH)

Reliance AGM 2020, In addition to Jio 5G, Jio TV+, Jio Glass and many technologies are ready to be launched in India

Abhishek Infotech

Friends, the 43rd AGM meeting of Reliance Industries Limited (RIL), India’s largest company, was made live on July 15, 2020, through a self-created videoconferencing meeting app ‘JioMeet’. With its help, it was also made live on the banky platforms of YouTube and ‘Reliance Jio’. The meeting lasted for about 2 hours, 20 minutes, in which the meeting was promoted in the first hour, where some achievements and some glimpses were shown. After that, the meeting was started by Mukesh Ambani. Initially, Mukesh Ambani talked about 5G technology, ‘JioMeet’, ‘Jio’ platforms, and many upcoming new technologies. He spoke about his partnerships with Facebook, Google, Microsoft, and all other small companies. He said that Google has invested Rs 33,737 crore in Reliance Jio in the past, with a 7.7% stake in Google. With its help, preparations are being made to launch a new operating system with Jio and Android. In the operating system of this technology, Jio Phones will be launched under Make in India.

ECommerce is being promoted in India with the help of a Facebook partnership. With its help, ‘JioMart’ service has been launched, in which shopping will be done through Whatsapp. Facebook has invested $ 5.7 billion i.e.Rs 43,574 crores in Reliance Jio, of which Facebook has a 9.99% stake.

Apart from this, Mukesh Ambani spoke about ‘Jio 5G’, JioGlass’, ‘Jio TV+’, and many new technologies to come.

So let’s know about these new technologies

Jio TV+

Friends, Isha Ambani, Akash Ambani, and Kiran Thomas Introduced about Reliance Jio’s new technologies. He said that JioFiber and Jio Set-Top box were launched last year under Reliance, in which all the good content was inserted with the help of the world’s top OTT providers and it was quite successful. But some feedback showed that people have a problem seeing their favorite content. Therefore, the feature of this Set-Top box has been made better with the help of Reliance Jio’s beta program and this feature is being launched as Jio TV+. Here you will find the world’s top leading OTT platforms such as Netflix, AMAZON PRIME, Disney Plus Hotstar, Voot, SonyLIV, ZEE5, Jio Cinema, JioSaavn, YouTube and all those platforms in just one place. Apart from this, you will not need to subscribe to all these, here you just have to take a subscription for Jio TV+, like a DTH is taken after recharging, and then you will be able to see all those online platforms as per your wish. Its biggest advantage is that if anyone has an earlier box with TV, then those people will also be able to enjoy these OTT platforms very comfortably.

Talking about the best features of Jio TV+, here you get the option of the integrated search feature. This means that you can also search here by voice searching and typing from your favorite actor, producer, director, or by any means remote from Jio TV+. After this, you will start seeing all the contents related to it such as music, videos, trailers, movies, etc.

Jio TV Plus announced, will let you watch content from Netflix ...

Apart from this, you can access Jio TV+ with the help of JioFiber. Where you can also vote on LIVE channels. This means that you can vote for your favorite contestants in reality shows like BIG BOSS and also LIVE COMPARE them.

Top Best Laptops

Apart from this, you also get Jio App Store here, where you can access apps like entertainment, education, health, cooking, yoga, gaming, religion, and any developer can store their apps here. You can visit developer.jio.com for more information on Jio App Developers.

JioGlass

Friends, the AGM meeting was further explained about Reliance Jio’s new technology JioGlass. It is built with the help of JioFiber connectivity. With the help of JioGlass, you can connect to the phone and do videoconferencing with someone, and there you can show 2D video according to you or you can show 3D Avatar. This 3D Avatar feels like a real presence. Here you can do office activity, home activity, or any kind of activity like a real body presence. Along with this, teachers and students can create 3D virtual rooms with the help of JioGlass and can easily perform holographic class. Apart from this, you can visit any historical place from one place, see its structure, and also get its complete information. With this help, you can go from one place to the Taj-Mahal or the Giza Pyramid of Egypt or the Coliseum of Rome or to any historical place. The weight of JioGlass is 75 grams and as a service, it supports 25 applications. With this help, you can enjoy 3D graphics and high-class visual experience.

Jio Glass Launched: Everything to Know About this Smart Glass ...
JioMeet

Friends, at the AGM meeting of Reliance, after that Jio’s new technology JioMeet was told. JioMeet has been launched a while back. It is a videoconferencing meeting app and is designed for Android, iOS, macOS as well as web apps. This AGM meeting was also made live on all platforms from JioMeet itself. In the lockdown period of this COVID-19, it was launched to pursue all official and unofficial work online. Earlier too many small big companies have launched their own video conferencing meeting app. It was further told in the AGM meeting that with the help of this JioMeet the real-time issue can be resolved. With its help, you can take online classes, which will greatly benefit in the field of education. Apart from this, it can be quite beneficial in medical and healthcare. In this Corona Crisis, there is a lot of problems for people to go anywhere so that the interaction between doctor and patient can be done with the help of JioMeet for a checkup with the doctor.

Reliance Jio launches video conferencing app JioMeet to take on ...
Reliance Jio EMBIBE

Friends, the AGM further explained the Reliance Jio EMBIBE. It is a learning platform. It was told in the meeting that not only JioMeet but also for education and learning can use EMBIBE as a better study platform. There is a shortage of good teachers in India today. About 30 to 80 percent of the teachers’ posts are vacant and most of the teachers are untrained. Therefore, to overcome this deficiency and to make online classes better than offline classes, the Jio education platform EMBIBE is being launched. With the help of this, you can study any subject of any class and clear your doctors. Here you get the world’s best content and question banks so that students can improve their learning experience by helping them.

Reliance invests Rs 90 Cr in edtech startup Embibe
Jio 5G

Friends, it was further told at the AGM that it has been 4 years since the launch of Jio. Reliance Jio has launched a 4G network with the help of PAN India. Now Jio 5G is all set to launch. The Jio 5G is built by Reliance Jio’s employees under Make in India. The Jio 5G incorporates built-in technology, with the help of which, besides a normal citizen, will help Indian farmers to grow agriculture and economy. With the help of Jio 5G, the production capacity of crops can be increased in the agriculture ecosystem by connecting the drones. Apart from this, with the help of Jio 5G, it can create a manufacturing workforce, which will increase the new jobs and give growth to the Indian economy. Apart from this, doctors and patients in medical healthcare will benefit from the help of Jio 5G. Herewith the help of remote healthcare service, you will be able to get a checkup from the doctors sitting at home. Along with this, you will be able to enjoy a better network and internet speed in Jio 5G.

Reliance Jio set to enter India's 5G market as early as 2021
JioMart

Friends, JioMart was further informed at the Reliance AGM meeting. With the help of JioMart, all the small big grocery stores and nearby customers will benefit. With JioMart, you can order WhatsApp and order your essential products online. This service has been started in view of the Corona Crisis. Because, due to lockdown, there is a lot of difficulty in coming out, so with the help of JioMart, you can order your essential goods from the nearby grocery store sitting at home and in a short time the same day, the product will be delivered to your home or any Also delivered to the required place. Here you will get all the products according to your requirement and there will be no problem with the delivery delay. Because the maximum time for delivery of products in this service is 48 hours. Currently, this service has been started in almost 200 cities across India, and in the coming time, it will be started in all cities of India.

Reliance Jio Mart launched - how will it impact India's e-commerce ...
Reliance Jio partnership with Microsoft, Facebook and Google

Friends, then at the Reliance AGM meeting Mukesh Ambani talked about the partnership of Microsoft, Facebook, and Google. He told that in 2019 last year, there was a long term partnership between Microsoft and Reliance Jio, with the help of Azure cloud, the Jio cloud-based system is being extended and now in 2020 there was a partnership between Facebook and Google, with the help of Reliance Jio Key technology and Make in India will get a boost. He said that the vision has been taken to make the country ‘2G free’ and with the help of Jio 5G technology, our Prime Minister Narendra Modi’s ‘self-reliant India’ will be supported.

Facebook and Google investment in Reliance Jio

Friends, Facebook has invested about $ 5.7 billion ie Rs 43,574 crore in Reliance Jio, of which Facebook has a 9.99% stake. In addition to this, Google has invested about $ 4.5 billion ie Rs 33,737 crore in Reliance Jio, with Facebook holding a 7.7% stake.

Patnership Talk and Reliance Foundation Works

Friends, ahead of the Reliance AGM meeting, Facebook CEO, Chairman Mark Zuckerberg, and Google CEO Sundar Pichai spoke about the partnership with Reliance Jio. Apart from this, Nita Ambani talked about Reliance Foundation, where Reliance Foundation is working in this Corona Crisis. Apart from this, if you want to see this Reliance AGM 2020 meeting in full, then you can see it by clicking on the link given below.

Click here to see the complete Reliance AGM 2020 meeting

Click here for your best choices

(HINDI)

रिलायंस AGM 2020 – भारत में जिओ 5G, जिओ TV+, जिओ ग्लास के अलावा कई टेक्नोलॉजी है लॉन्च होने को तैयार

अभिषेक इंफोटेक

दोस्तों, इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 43वीं AGM मीटिंग 15 जुलाई, 2020 को खुद के बनाए गए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग मीटिंग एप्प ‘JioMeet’ के जरिये लाइव किया गया। इसकी मदद से ही यूट्यूब और ‘Reliance Jio’ के बांकी प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव किया गया। यह मीटिंग लगभग 2 घंटे, 20 मिनट तक चली, जिसमें शुरुआत के एक घंटे में मीटिंग का प्रमोशन किया गया, जहाँ कुछ उपलब्धियों और कुछ झलकियां दिखाई गयीं। उसके बाद इस मीटिंग को मुकेश अम्बानी के द्वारा शुरू किया गया। शुरू में मुकेश अम्बानी ने 5G टेक्नोलॉजी, ‘JioMeet’, ‘Jio’ प्लेटफॉर्म्स और आने वाली कई नई टेक्नोलॉजीज के बारे में बताया। उन्होंने फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और दूसरी सभी छोटी बड़ी कंपनियों के साथ अपने पार्टनरशिप के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गूगल ने बीते दिनों रिलायंस जिओ में 33,737 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें 7.7% की हिस्सेदारी गूगल की है। इसकी मदद से जिओ और एंड्राइड के साथ मिलकर नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस टेक्नोलॉजी के ऑपरेटिंग सिस्टम में जिओ फ़ोन्स को मेक इन इंडिया तहत लॉन्च किया जाएगा।

फेसबुक के पार्टनरशिप की मदद से इंडिया में eCommerce को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसकी मदद से ‘JioMart’ सर्विस को लॉन्च किया गया है, जिसमें व्हाट्सप्प के जरिये शॉपिंग की जाएगी। फेसबुक ने रिलायंस जिओ में $5.7 बिलियन यानि कि 43,574 करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें 9.99% की हिस्सेदारी फेसबुक की है।

इसके आलावा मुकेश अम्बानी ने ‘Jio 5G’, JioGlass’, ‘Jio TV+’ और आने वाली कई नई टेक्नोलॉजीज के बारे में बताया।

तो आइये जानते हैं इन नई टेक्नोलॉजीज के बारे में

Jio TV+

दोस्तों, रिलायंस जिओ के नए टेक्नोलॉजीज के बारे में ईशा अम्बानी, आकाश अम्बानी और किरण थॉमस ने इंट्रोडूस किया। उन्होंने ने बताया कि पिछले साल रिलायंस के तहत JioFiber और Jio Set-Top box को लॉन्च किया गया था, जिसमें सभी अच्छे कॉन्टेंट्स को दुनिया की टॉप OTT प्रोवाइडर्स की मदद से डाला गया था और यह काफी सक्सेसफुल भी रहा। लेकिन कुछ फीडबैक से यह पता चला कि लोगों को उनके फेवरेट कॉन्टेंट्स को देखने में प्रॉब्लम होती है। इसलिए इस Set-Top box के फीचर को रिलायंस जिओ के बीटा प्रोग्राम की मदद से ज्यादा बेहतर बनाया गया है और इस फीचर को Jio TV+ के नाम से लॉन्च किया जा रहा है। यहाँ आपको दुनिया के टॉप लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Netflix, AMAZON PRIME, Disney Plus Hotstar, Voot, SonyLIV, ZEE5, Jio Cinema, JioSaavn, YouTube और वो सभी प्लेटफॉर्म्स बस एक ही जगह पर देखने को मिल जाएंगे। इसके आलावा आपको इन सब की सब्सक्रिप्शन भी लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यहाँ आपको बस Jio TV+ के लिए सब्सक्रिप्शन लेनी होगी, जैसे किसी DTH को रिचार्ज करके लिया जाता है और उसके बाद उन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को अपनी मर्जी के अनुसार देख पाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी के पास अभी तक पहले का डब्बे वाला TV है तो वो लोग भी इन OTT प्लेटफॉर्म्स को बड़े ही आराम से एन्जॉय कर पाएंगे।

Jio TV+ के बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो यहाँ आपको इंटीग्रेटेड सर्च फीचर का ऑप्शन मिल जाता है। इसका मतलब है कि आप यहाँ अपने फेवरेट एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर या किसी भी तरह से Jio TV+ के रिमोट से वॉइस सर्च और टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आपको उससे रिलेटेड सभी कॉन्टेंट्स जैसे कि म्यूजिक, वीडियो, ट्रेलर, मूवी आदि दिखने लगेंगे।

Jio TV Plus announced, will let you watch content from Netflix ...

इसके आलावा आप JioFiber की मदद से Jio TV+ को एक्सेस कर सकते हैं। जहाँ आप LIVE चैनल्स पर वोटिंग भी कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप BIG BOSS जैसे रियलिटी शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं और उन्हें LIVE कमपेअर भी कर सकते हैं।

Top Best Laptops

इसके आलावा यहाँ आपको Jio App Store भी मिल जाता है, जहाँ आप entertainment, education, health, cooking, yoga, gaming, religion जैसे एप्प्स को एक्सेस कर सकते हैं और कोई भी डेवलपर अपने एप्प्स को यहाँ स्टोर कर सकते हैं। जिओ एप्प डेवेलपर्स की अधिक जानकारी के लिए आप developer.jio.com पर जा सकते हैं।

JioGlass

दोस्तों, AGM मीटिंग में आगे रिलायंस जिओ की नई टेक्नोलॉजी JioGlass के बारे में बताया गया। इसे JioFiber की कनेक्टिविटी की मदद से बनाया गया है। JioGlass की मदद से आप फ़ोन से कनेक्ट कर किसी के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते हो और वहां आप अपने अनुसार 2D वीडियो को शो कर सकते हो या तो 3D Avatar को शो कर सकते हो। इस 3D Avatar में बिलकुल रियल प्रजेंस की तरह लगता है। यहाँ आप ऑफिस एक्टिविटी, होम एक्टिविटी या किसी भी तरह की एक्टिविटी को रियल बॉडी प्रजेंस की तरह कर सकते हो। इसके साथ साथ टीचर्स और स्टूडेंट्स JioGlass की मदद से 3D वर्चुअल रूम क्रिएट कर सकते हैं और होलोग्राफिक क्लास को आसानी से कर सकते हैं। इसके आलावा आप एक जगह से किसी भी हिस्टोरिक प्लेस को विजिट कर सकते हैं, उसकी बनावट को देख सकते हैं और उसकी पूरी जानकारी भी ले सकते हैं। इसकी मदद से आप एक जगह से ताज-महल या egypt का Giza पिरामिड या Rome का कोलिज़ीयम या फिर किसी भी हिस्टोरिकल जगह पर जा सकते हैं। JioGlass की वेट 75 ग्राम्स है और इसकी सर्विस के तौर पर देखें तो यह 25 ऍप्लिकेशन्स को सपोर्ट करती है। इसकी मदद से 3D ग्राफ़िक्स और हाई क्लास विसुअल एक्सपीरियंस को एन्जॉय कर सकते हैं।

Jio Glass Launched: Everything to Know About this Smart Glass ...
JioMeet

दोस्तों, रिलायंस की AGM मीटिंग में उसके बाद जिओ की नई टेक्नोलॉजी JioMeet के बारे में बताया गया। JioMeet को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। यह एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग मीटिंग एप्प है और इसे एंड्राइड, iOS, macOS के साथ साथ वेब एप्प के लिए भी बनाया गया है। इस AGM मीटिंग को भी JioMeet से ही बांकी सभी प्लेटफॉर्म्स पर लाइव किया गया। इस covid-19 के लॉकडाउन पीरियड में सभी ऑफिसियल और अन-ऑफिसियल कामों को ऑनलाइन आगे बढ़ाने के लिए इसे लॉन्च किया गया। इससे पहले भी कई छोटी बड़ी कंपनियों ने अपना खुद एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग मीटिंग एप्प को लॉन्च किया है। AGM मीटिंग में आगे बताया गया कि इस JioMeet की मदद से रियल टाइम इशू को सुलझाया जा सकता है। इसकी मदद से ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हैं, जिससे एडुकेशन की फील्ड में काफी फायदा होगा। इसके आलावा मेडिकल और हेल्थकेयर में यह काफी फायदेमंद हो सकता है। इस कोरोना क्रिसिस में लोगों को कहीं भी आने जाने में काफी प्रॉब्लम होती है, जिससे डॉक्टर से चेकअप के लिए JioMeet की मदद से डॉक्टर और पेशेंट के बिच इंटरेक्शन किया जा सकता है।

Reliance Jio launches video conferencing app JioMeet to take on ...
Reliance Jio EMBIBE

दोस्तों, AGM में आगे Reliance Jio EMBIBE के बारे में बताया गया। यह एक लर्निंग प्लेटफार्म है। मीटिंग में बताया कि एडुकेशन और लर्निंग के लिए ना सिर्फ JioMeet बल्कि उससे बेहतर स्टडी प्लेटफार्म के रूप में EMBIBE का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में इंडिया में अच्छे टीचर्स की कमी है। लगभग 30 से 80 प्रतिशत टीचर्स की पोस्ट खाली है और ज्यादातर टीचर्स अनट्रेंड हैं। इसलिए इस कमी को दूर करने और ऑनलाइन क्लासेज को ऑफलाइन क्लासेज से बेहतर बनाने के लिए जिओ एजुकेशन प्लेटफार्म EMBIBE को शुरू किया जा रहा है। इसकी मदद से आप किसी भी क्लास के किसी भी सब्जेक्ट की स्टडी कर सकते हो और अपने डॉब्टस को क्लियर कर सकते हो। यहाँ आपको वर्ल्ड के बेस्ट कॉन्टेंट्स और क्वेश्चन बैंक मिलते हैं, जिससे स्टूडेंट्स इनकी हेल्प लेकर अपने लर्निंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं।

Reliance invests Rs 90 Cr in edtech startup Embibe
Jio 5G

दोस्तों, AGM में आगे बताया गया कि Jio के लॉन्च हुए 4 साल हो चुके हैं। रिलायंस जिओ को PAN इंडिया की मदद से 4G नेटवर्क को लॉन्च किया गया था। अब Jio 5G लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Jio 5G को मेक इन इंडिया के तहत रिलायंस जिओ के एम्प्लाइज के द्वारा बनाया गया है। Jio 5G में बिल्ट इन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है, जिसकी मदद से एक नॉर्मल सिटीजन के आलावा इंडियन फार्मर्स को एग्रीकल्चर और इकॉनमी को ग्रो करने में मदद करेगी। Jio 5G की मदद से ड्रोन को कनेक्ट कर एग्रीकल्चर इकोसिस्टम में फसलों की प्रोडूसिंग क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके आलावा जिओ 5G की मदद से मैन्युफैक्चरिंग वर्कफोर्स क्रिएट कर सकते हैं, जिससे नए नए जॉब्स में बढ़ोतरी होगी और इंडियन इकॉनमी को ग्रोथ मिलेगी। इसके आलावा जिओ 5G की मदद से मेडिकल हेल्थकेयर में डॉक्टर्स और पेशेंट को फायदा होगा। यहाँ रिमोट हेल्थकेयर सर्विस की मदद से घर बैठे डॉक्टर्स से चेकअप करा पाएंगे। इसके साथ साथ जिओ 5G में एक बेहतर नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड को एन्जॉय कर पाएंगे।

Reliance Jio set to enter India's 5G market as early as 2021
JioMart

दोस्तों, रिलायंस AGM मीटिंग में आगे JioMart के बारे में बताया गया। JioMart की मदद से आस-पास के सभी छोटे बड़े किराना स्टोर्स और आस-पास के कस्टमर्स को फायदा मिलेगा। JioMart में व्हाट्सप्प की मदद ऑनलाइन आर्डर करके अपने एसेंशियल प्रोडक्ट्स को मंगा सकते हैं। इस सर्विस को कोरोना क्रिसिस को देखते हुए शुरू किया गया है। क्यूंकि, लॉकडाउन की वजह से बाहर आने जाने में काफी परेशानी होती है, इसलिए JioMart की मदद से घर बैठे अपने जरुरी सामान को आस-पास के किराना स्टोर से आर्डर कर सकते हैं और उसी दिन कुछ ही समय में वो प्रोडक्ट आपके घर या किसी भी मँगाए हुए जगह पर डिलीवर हो जाता है। यहाँ आपको आपकी जरुरत के हिसाब से सभी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे और डिलीवरी की डिले होने की समस्या भी नहीं रहेगी। क्यूंकि इस सर्विस में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए मैक्सिमम समय 48 घंटे का होता है। फिलहाल इस सर्विस को पुरे भारत के लगभग 200 शहरों में शुरू कर दिया गया है और आने वाले समय में इसे पुरे भारत के सभी शहरों में शुरू किया जाएगा।

Reliance Jio Mart launched - how will it impact India's e-commerce ...
Reliance Jio partnership with Microsoft, Facebook and Google

दोस्तों, उसके बाद रिलायंस AGM मीटिंग में मुकेश अम्बानी ने माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और गूगल के पार्टनरशिप के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पिछले साल 2019 में माइक्रोसॉफ्ट और रिलायंस जिओ के बिच लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप हुई, जिसमें azure cloud की मदद से जिओ क्लाउड बेस सिस्टम को बढ़ाया जा रहा है और अब 2020 में फेसबुक और गूगल के बिच पार्टनरशिप हुई, जिसकी मदद से रिलायंस जिओ की टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि देश को ‘2G मुक्त’ बनाने का विज़न लिया गया है और Jio 5G टेक्नोलॉजी की मदद से हमारे प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ को सहयोग मिलेगा।

Facebook and Google investment in Reliance Jio

दोस्तों, फेसबुक ने रिलायंस जिओ में लगभग $5.7 बिलियन यानि कि 43,574 करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें 9.99% की हिस्सेदारी फेसबुक की है। इसके आलावा गूगल ने रिलायंस जिओ में लगभग $4.5 बिलियन यानि कि 33,737 करोड़ रूपये का इन्वेस्टमेंट किया है, जिसमें 7.7% की हिस्सेदारी फेसबुक की है।

Patnership Talk and Reliance Foundation Works

दोस्तों, रिलायंस AGM मीटिंग में आगे फेसबुक के CEO, चेयरमैन मार्क ज़ुकरबर्ग और गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने रिलायंस जिओ के साथ पार्टनरशिप के बारे में बात की। इसके आलावा नीता अम्बानी ने रिलायंस फाउंडेशन के बारे में बात की, जहाँ इस कोरोना क्रिसिस में किस तरह रिलायंस फाउंडेशन काम कर रही है। इसके आलावा अगर आप इस रिलायंस AGM 2020 मीटिंग को पूरा देखना चाहते हैं तो आप यहाँ निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

पूरी Reliance AGM 2020 मीटिंग को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Click here for your best choices

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights