(ENGLISH) JioPhone 3 Know what is special in this phone of Reliance Hello friends, I am Abhishek and you are very welcome to our channel Abhishek InfoTech. Friends, here I will tell you about Reliance Jio Phone 3. Friends, Jio Phone 3 has been launched, so let’s know the features, price and other important things related to this phone.
Original: Abhishek: Information And Technology
Friends Reliance Jio has made some big announcements in its Annual General Meeting held on August 12. Apart from the hardware launch, the company has also launched Jio Phone 3. Reliance Jio‘s third-generation Jio Phone was in operation for a long time. The news related to this had been coming for a long time. The new 4G smart feature phone of Jio Phone 3 will have 4G support with Mediatek chipset. The company was using Qualcomm and Unisoc chips for Jio Phones. According to a report in Economic Times, Mediatek confirmed that it is working on the Kai operating system for Reliance Jio and next-generation 4G feature phones.
According to the report, the Jio Phone 3 which comes with Mediatek has been launched in India on 12 August 2019. Jio has announced this device in its Annual General Meeting on August 12. The company initially planned to work with Mediatek on Reliance LYF Phone, which works on Google‘s Android which platform. However, this plan did not work and the company’s focus shifted to the next smart feature phone.
Jio Phone 3 will obviously get an upgrade compared to Jio Phone 2. If we talk about Jio Phone 2, then it had a 2.4-inch QVGA display, 512 MB RAM, 4GB internal storage. In this, the micro SD card slot was also given to increase storage. This smart feature phone was given a 2-megapixel rear camera and VGA front camera. Connectivity support included dual SIM support, 4G VoLTE, FM radio, Bluetooth, Wi-Fi. A 2000 mAh battery was given in Jio Phone 2. It was priced at Rs 2,999. Both Jio Phone and Jio Phone 2 phones come with Facebook, WhatsApp, and YouTube Apps.
Reliance Jio has launched the new version of its affordable feature phone Jio Phone. In a report by Counterpoint, it was reported that Jio Phone has a 28% market share in the feature phone segment. This is much lower than the market share of 47% last year. This fall shows that there has been a big decrease in the demand for Jio Phone compared to the previous month. According to a report by My SmartPrice, Reliance Jio is associated with Mediatek for its future device. This may mean that the Mi Phone 3 has a Mediatek SoC. According to a previous report, Reliance Jio and Mediatek were planning to launch a 4G feature phone. According to the report, work on the Kai parenting system was going on.
Initially, the plan was to make low-cost Android Go powered smartphones in association with Reliance Retail Store, which would come under the LYF brand. However, this company started planning to launch a new 4G phone instead of launching a new smartphone. This news came after the launch of the latest SoC Mediatek Helio G90 and G90T in the Mediatek market. Both these chipsets are for power gaming devices. It is being told that Jio Phone 3 has been launched with a full touch screen and it includes the Android operating system. It can be a cheap 4G smartphone. The price of this phone has been kept at around Rs 4500. Like other phones of the Jio Phone series, users can like this phone quite a lot.
Let’s know about some features of Jio Phone 3, if we talk about the possible features of Jio Phone 3, then it has a 5-inch touch screen display, 2GB of RAM, 64 GB of internal storage which is provided with the help of SD card. Can be expanded up to 128 GB. Talking about the camera feature of the phone, it has a 5-megapixel rear camera and a 2-megapixel selfie camera. This phone can be easily purchased at Reliance Jio’s Jio Store and Reliance Digital Store. This phone is based on Android. It has an Android 8.1 Oreo operating system. You can buy this phone from any retail store or Reliance Jio store.
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
(HINDI)
आ गया JioPhone 3 जानिए क्या खास है Reliance के इस phone में
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे चैनल अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा रिलायंस के जिओ फ़ोन 3 के बारे में| दोस्तों जिओ फ़ोन 3 को लांच कर दिया गया है तो चलिए जानते हैं इस फ़ोन की खूबियों, कीमत और इससे जुडी अन्य जरुरी बातों को
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों रिलायंस जिओ ने 12 अगस्त को हुई अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में कुछ बड़ी घोषणाएं की है| हार्डवेयर लांच के अलावा कंपनी ने जिओ फ़ोन 3 को भी लांच कर दिया है| रिलायंस जिओ के तीसरे जनरेशन के जिओ फ़ोन पर काफी समय से काम चल रहा था| इससे जुडी ख़बरें काफी समय से आ रही थी| जिओ फ़ोन 3 के नए 4G स्मार्ट फीचर फ़ोन में मेडिएटेक चीप्सेट के साथ 4G सपोर्ट दिया जाएगा| कंपनी जिओ फ़ोन्स के लिए क्वालकॉम और यूनिसोक के चीप्स का इस्तेमाल कर रही थी| इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट अनुसार मेडिएटेक ने कन्फर्म किया था कि वो रिलायंस जिओ और अगली जनरेशन के 4G फीचर फ़ोन के लिए काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है|
Third party image reference
रिपोर्ट के अनुसार मेडिएटेक के साथ आने वाला जिओ फ़ोन 3 भारत में 12 अगस्त 2019 को लांच हो चूका है| जिओ इस डिवाइस की घोषणा 12 अगस्त को हुई अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में की है| कंपनी की योजना शुरुआत में मेडिएटेक के साथ रिलायंस लाइफ फ़ोन पर काम करने की थी, जो गूगल के एंड्राइड गो प्लेटफार्म पर काम करता| हालाँकि इस प्लान पर काम नहीं किया गया और कंपनी का फोकस अगले स्मार्ट फीचर फ़ोन पर हो गया|
जिओ फ़ोन 3 में जाहिर तौर से जिओ फ़ोन 2 की तुलना में अपग्रेड मिलेगा| जिओ फ़ोन 2 की अगर बात की जाए तो इसमें 2.4 इंच की क्यू वी जी ए डिस्प्ले, 512 एमबी की रेम, 4GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराया गया था| इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया था| इस स्मार्ट फीचर फ़ोन में 2 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा और वी जी ए फ्रंट कैमरा दिया गया था| कनेक्टिविटी सपोर्ट में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G वोल्टे, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ दिया गया था| जिओ फ़ोन 2 में 2000 एमएएच की बैटरी दी गयी थी| इसकी कीमत 2,999 रूपये रखी गयी थी| जिओ फ़ोन और जिओ फ़ोन 2 दोनों ही फ़ोन्स फेसबुक, व्हाट्सएप्प और यूट्यूब एप्प्स के साथ आते हैं|
Third party image reference
रिलायंस जिओ ने अपने किफायती फीचर फ़ोन जिओ फ़ोन के नए वर्शन जिओ फ़ोन 3 को लांच कर दिया है| कॉउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि जिओ फ़ोन का फीचर फ़ोन सेगमेंट में 28% मार्किट शेयर है| यह पिछले साल के 47% के मार्किट शेयर से काफी कम है| इस गिरावट से यह पता चलता है कि पिछले महीने के मुकाबले जिओ फ़ोन की मांग में बड़ी कमी आयी है| माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जिओ मेडिएटेक के साथ अपनी फ्यूचर डिवाइस के लिए जुडी है| इसका मतलब यह हो सकता है कि जिओ फ़ोन 3 में मेडिएटेक एसओसी मौजूद हो| पूर्व में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जिओ और मेडिएटेक मिलकर एक 4G फीचर फ़ोन लांच करने की योजना बना रहे थे| रिपोर्ट के अनुसार काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम चल रहा था|
Third party image reference
शुरुआत में प्लान रिलायंस रिटेल स्टोर के साथ मिलकर लो कॉस्ट एंड्राइड गो पावर्ड स्मार्टफोन्स बनाने का था, जो लाइफ ब्रांड के अंतर्गत आते| हालाँकि ये कंपनी नया स्मार्टफोन लांच करने के बजाए नया 4G फ़ोन लांच करने के बारे में योजना बनाने लगी| यह खबर मेडिएटेक के बाज़ार में लेटेस्ट एसओसी मेडिएटेक हेलिओ G90 और G90T के लांच होने के बाद आयी थी| ये दोनों ही चिपसेट पावर गेमिंग डिवाइसेस के लिए हैं| बताया जा रहा है जिओ फ़ोन 3 को फुल टच स्क्रीन के साथ लांच किया गया है और इसमें एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को शामिल किया गया है| यह सस्ता 4G स्मार्टफोन हो सकता है| इस फ़ोन की कीमत लगभग 4500 रूपये के करीब रखा गया है| जिओ फ़ोन सीरीज के अन्य फ़ोन्स की तरह ही इस फ़ोन भी यूजर्स काफी पसंद कर सकते हैं|
Third party image reference
आइये जानते हैं जिओ फ़ोन 3 के कुछ फीचर्स के बारे में, जिओ फ़ोन 3 के संभावित फीचर की अगर बात करें तो इसमें 5 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, 2GB की रेम, 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है| फ़ोन के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है| इस फ़ोन को रिलायंस जिओ के जिओ स्टोर और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर आसानी से ख़रीदा जा सकेगा| यह फ़ोन एंड्राइड पर बेस्ड है| इसमें एंड्राइड 8.1 ऑरेओ ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध कराया गया है| इस फ़ोन को किसी भी रिटेल स्टोर या फिर रिलायंस जिओ के स्टोर से खरीद सकते हैं|
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो|
Friends, in today’s time we are completely surrounded by technology. Because in today’s age, life is not possible without technology. We use technology every day in one way or the other. Whether we use our Read more…
दोस्तों, आज के समय में हम टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से घिरे हुए हैं। क्यूंकि आज के दौर में टेक्नोलॉजी के बिना जिंदगी संभव नहीं है। हम हर दिन किसी न किसी रूप में टेक्नोलॉजी Read more…
Lava Z1, Lava Z2, Lava Z4, Lava Z6 launched. Know about its great features and price. Lava Z1 Lava Z2 Lava Z4 Lava Z6 myZ Z up BeFit Buy Lava Z series phones Buy Lava Read more…
Discover more from Abhishek InfoTech
Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.