Micromax IN Note 1 and IN 1b launched. Know about its great features and price | Launch हुआ Micromax IN Note 1 और IN 1b । जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और price बारे में ।

Published by Abhishek InfoTech on

  • Micromax IN Note 1 and IN 1b launched
  • Know about its great features and price
  • Launch हुआ Micromax IN Note 1 और IN 1b
  • जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और price बारे में
  • Micromax
  • IN Note 1
  • IN 1b
  • features and price
  • फीचर्स और price

(ENGLISH)

Micromax IN Note 1 and IN 1b launched. Know about its great features and price

Abhishek Infotech

Friends, the year 2020 has been very challenging for all of us. Because this year we have faced many troubles and bad news. Of these, the most troublesome or bad news has been due to the negligence of China, of which covid-19 is prominent. Because of this, the pandemic situation has persisted all over the world and due to this, all people have suffered heavy losses. But even after all this, China is not ready to admit its mistake and it never shies back in doing its own arbitrariness. In such a situation, almost all countries are very angry because of these activities in China. Along with this, India has also had to compete with China on the border other than Covid-19, since which people have started to boycott Chinese goods and in the meantime to boycott Chinese products or ban Chinese apps. Demand started coming up. In view of all this, the Indian government initially banned 59 Chinese apps. On this, I have also made a blog post article and a video about the complete alternatives to Indian and Trusted apps of all these 59 Chinese apps. You will get the link below.

Click Here 👉 Use these apps instead of 59 Chinese apps banned in India

Despite this, a lot of Chinese apps have been completely banned in India, including apps like Tiktok and PUBG Mobile. Now, if we talk about Tiktok and PUBG mobile apps here, Tiktok company ByteDance has lost $ 6 billion i.e. about 45000 crores after banning Tiktok in India. This means that Tiktok used to get a profit of only $ 6 billion i.e. about 45000 crore rupees only from India and after the PUBG mobile was banned in India, PUBG company Tencent lost about $ 34 billion i.e. about 255000 crore rupees. This means that PUBG Mobile used to benefit from India only for $ 34 billion i.e. about 255000 crore rupees. Apart from this, you can remove the data of all banned Chinese apps by google. In such a situation, friends, you can see how much harm our country has in using a product from another country. Therefore, it should always be our endeavor that we use products made in India and made by the Indian company. But here you can say that Indian company phones do not get more reliable or better features than Chinese phones. This is the reason that all Indian phones disappeared from the market due to not being able to compete with Chinese phones.

But during the 4-5 month lockdown of this Covid-19, there was such an atmosphere of the people of the whole country that everyone started to boycott Chinese products completely. In view of such an environment, Micromax, India’s most popular phone company, decided to come back. On 16 October 2020, Micromax co-founder and CEO Rahul Sharma announced that Micromax is going to come back from 3 November 2020 with a new brand name. Here Micromax has named the new brand ‘IN’. In such a situation, on November 3, 2020, Rahul Sharma has launched two new smartphones with the best features and budget price.

Micromax IN series launched in India: Check IN Note 1, IN 1b price,  specifications

So let’s know about the best features and price of ‘Micromax IN’ phones

Friends, as I told you, Micromax has launched two phones in different variants, one named ‘IN Note 1’ and the other as ‘IN 1b’.

So let’s first know about ‘IN Note 1’

IN Note 1

Friends, talk about the features of ‘IN Note 1’, in this, you get a 16.9 cm i.e. 6.67 inch full HD display as well as a punch-hole display and its aspect ratio is kept 21: 9. This shows that along with the length of the phone, the width will also be very good.

Talking about ‘IN Note 1’ camera features, in this, you get a wide-angle camera feature with an AI quad-camera of 2 MP + 5 MP + 2 MP + 48 MP in the rear and a 16 MP selfie wide angle The camera is seen.

Talking about the phone’s battery, it has a 5000mAh long-lasting battery. Apart from this, along with fast charging, reverse charging is also provided.

Micromax IN Note 1, Micromax IN 1B launched: Price, specifications and more  | Business Standard News

Talking about the phone’s processor, in this, you have been given the game technology processor of Mediatek Helio G85. As a security feature of the phone, you also get to see the feature of the fingerprint sensor and facelock.

Apart from this, talk about some other features of ‘IN Note 1’ phone, you will have Google Assistant hardware button, Bluetooth 5.0, 3.5mm audio jack, 5 GHz Wi-Fi, 4G VoLTE, and the latest Android q pure Android operating in the phone. The system is given. Along with this, you can also upgrade the Android operating system of the phone for 2 years. Here ‘IN Note 1’ you get to see two color variants as the white and green x-factor.

Friends, now let’s talk about the phone’s storage and price. Friends, the ‘IN Note 1’ phone has been launched in two storage variants. Here you are given 4GB RAM + 64GB ROM (internal storage) and 4GB RAM + 128GB ROM (internal storage). You can increase them up to 256GB with the help of a memory card. The special thing is that it does not have a hybrid sim slot. This means that two SIM card slots plus a memory card slot have also been given.

Friends, talk about the price of the ‘IN Note 1’ phone, it has been priced at ₹ 10,999 for a phone with 4GB RAM + 64GB ROM and ₹ 12,499 for a phone with 4GB RAM + 64GB ROM.

IN 1b

Friends, now let’s talk about Micromax’s second smartphone i.e. ‘IN 1b’.

Friends, talk about the features of ‘IN 1b’, in this, you get a mini drop rich display with 16.6 cm i.e. 6.52 inch HD display.

Talking about ‘IN 1b’ camera features, in this, you get to see an AI triple camera feature of 2 MP + 960 fps + 13 MP in the rear and an 8 MP selfie AI camera.

Talking about the battery of this phone, it has a 5000mAh long-lasting battery in which you get a battery backup for three days and the battery can standby for 30 days. Apart from this, along with fast charging, reverse charging is also provided.

Micromax In Note 1, Micromax In 1b With MediaTek SoCs Launched in India:  Price, Specifications | Technology News

Talking about the processor of this phone, you get to see ‘High-efficiency MediaTek Helio G35 with HyperEngine 1.0 processor’. As a security feature of the phone, you also get to see the feature of the fingerprint sensor and facelock.

Apart from this, talk about some other features of the ‘IN 1b’ phone, you will have a Google Assistant hardware button, Bluetooth 5.0, 3.5mm audio jack, 5 GHz Wi-Fi, 4G VoLTE, and the latest Android q pure Android operating system in the phone. has given. Here ‘IN 1b’ you get to see three color variants as Blue, Purple, and Green color.

Friends, now let’s talk about the storage and price of this phone. Friends, the ‘IN 1b’ phone has also been launched in two storage variants. Here you are given 2GB RAM + 32GB ROM (internal storage) and 4GB RAM + 64GB ROM (internal storage). You can increase them up to 256GB with the help of a memory card. The special thing is that it also does not have a hybrid sim slot. This means that two SIM card slots plus a memory card slot have also been given.

Friends, talk about the price of the ‘IN 1b’ phone, it has been priced at ₹ 6,999 for a phone with 2GB RAM + 32GB ROM and ₹ 7,999 for a phone with 4GB RAM + 64GB ROM.

Friends, if you want to buy both these phones i.e. ‘IN Note 1’ and ‘IN 1b’, then you can easily buy them from Flipkart or Micromax company website ‘micromaxinfo.com’ on November 24, 2020.

(HINDI)

Launch हुआ Micromax IN Note 1 और IN 1b । जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और price बारे में

 अभिषेक इंफोटेक

दोस्तों, साल 2020 हम सभी के लिए काफी चुनौती भरा रहा है। क्योंकि इस साल हमें बहुत सी परेशानियों और बुरी खबरों का सामना करना पड़ा है। इनमें से सबसे ज्यादा परेशानी या बुरी ख़बरें चीन की लापरवाहियों की वजह से मिली हैं, जिसमें covid-19 प्रमुख है। इसकी वजह से पुरे विश्व भर में पंडेमिक स्थिति बनी हुई है और इसी वजह से सभी लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। लेकिन इन सब के बाद भी चीन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और वो अपनी मनमानी करने में कभी पीछे नहीं हटता है। ऐसे में लगभग सभी देश चीन की इन हरकतों की वजह से काफी नाराज हैं। इसके साथ साथ भारत को कोविद-19 के आलावा बॉर्डर पर भी चीन से मुकाबला करना पड़ा है, जिसके बाद से ही लोगों ने चीनी सामान का बहिस्कार करना शुरू कर दिया है और इसी दौरान चीनी प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने या चीनी एप्प्स को बैन करने की मांग उठने लगी। इन सब को देखते हुए भारत सरकार ने शुरुआत में 59 चीनी एप्प्स को बैन कर दिया। इसपर मैंने एक ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल और एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें इन सभी 59 चीनी एप्प्स के इंडियन और ट्रस्टेड एप्प के कम्पलीट अल्टेरनेटिव्स के बारे में बताया गया है। इसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा।

यहाँ क्लिक करें 👉 भारत में बैन हुए 59 चीनी एप्प्स की जगह इस्तेमाल करें इन एप्प्स को

इसके बाद भी काफी सारे चीनी एप्प्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है, जिसमें टिकटोक और PUBG मोबाइल जैसे एप्प्स भी शामिल हैं। अब अगर यहाँ टिकटोक और PUBG मोबाइल एप्प की बात करें तो टिकटोक को भारत में बैन करने के बाद टिकटोक कंपनी ByteDance को $6 बिलियन यानि कि लगभग 45000 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसका मतलब यह है कि टिकटोक को $6 बिलियन यानि लगभग 45000 करोड़ रूपये का फायदा सिर्फ भारत से ही होता था और PUBG मोबाइल को भारत में बैन करने के बाद PUBG कंपनी टेनसेंट को $34 बिलियन यानि कि लगभग 255000 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। इसका मतलब यह है कि PUBG मोबाइल को $34 बिलियन यानि लगभग 255000 करोड़ रूपये का फायदा सिर्फ भारत से होता था। इसके आलावा आप बांकी सभी बैन हुए चीनी एप्प्स का डेटा गूगल करके निकाल सकते हो। ऐसे में दोस्तों आप यह देख सकते हो कि हमें किसी दूसरी कंट्री के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने में हमारे देश का कितना नुकसान होता है। इसलिए हमेशा हमारी यही कोशिश होनी चाहिए कि हम इंडिया में बनाए गए और इंडियन कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। लेकिन यहाँ आप ऐसा कह सकते हो कि इंडियन कंपनी के फ़ोन्स चीनी फ़ोन्स की तुलना में ज्यादा रिलाएबल या अच्छे फीचर्स के नहीं मिल पाते हैं। यही कारण है कि सभी इंडियन फ़ोन्स, चीनी फ़ोन्स से मुकाबला ना कर पाने की वजह से मार्किट से गायब हो गए।

लेकिन इस कोविद-19 के 4-5 महीने के लॉकडाउन के दौरान पुरे देश के लोगों का ऐसा माहौल बना कि सभी लोग चीनी प्रोडक्ट्स को पूरी तरह से बॉयकॉट करने लगे। ऐसे माहौल को देखते हुए भारत की सबसे पॉपुलर फ़ोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने कमबैक करने का फैसला ले लिया। माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर और CEO राहुल शर्मा ने 16 अक्टूबर 2020 को यह घोषणा किया कि 3 नवंबर 2020 से माइक्रोमैक्स कमबैक करने जा रहा है और वो भी एक नए ब्रांड नाम के साथ। यहाँ माइक्रोमैक्स ने नए ब्रांड का नाम ‘IN’ रखा है। ऐसे में 3 नवंबर 2020 को राहुल शर्मा ने दो नए स्मार्टफोन को बेहतरीन फीचर्स और बजट प्राइस के साथ लॉन्च कर दिया है।

Micromax IN series launched in India: Check IN Note 1, IN 1b price,  specifications

तो आइये जानते हैं ‘माइक्रोमैक्स IN’ फ़ोन्स के बेहतरीन फीचर्स और प्राइस के बारे में

दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको बताया माइक्रोमैक्स ने दो फ़ोन्स को अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें एक ‘IN Note 1’ और दूसरा ‘IN 1b’ के नाम से लॉन्च किया गया है।

तो आइये सबसे पहले जानते हैं ‘IN Note 1’ के बारे में

IN Note 1

दोस्तों, ‘IN Note 1’ के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 16.9 cm यानि कि 6.67 इंच का फुल HD डिस्प्ले के साथ साथ पंच होल डिस्प्ले भी मिल जाता है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 रखा गया है। इससे यह पता चलता है कि फ़ोन की लेंथ के साथ साथ विड्थ भी काफी अच्छी होगी।

‘IN Note 1’ के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रियर में 2 MP + 5 MP + 2 MP + 48 MP का AI क्वाड कैमरा के साथ वाइड एंगल कैमरा फीचर देखने को मिल जाता है और इसमें 16 MP का सेल्फी वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल जाता है।

फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गयी है। इसके आलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के साथ साथ रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

Micromax IN Note 1, Micromax IN 1B launched: Price, specifications and more  | Business Standard News

फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Mediatek Helio G85 का गेम टेक्नोलॉजी प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन के सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसलॉक का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

इसके आलावा ‘IN Note 1’ फ़ोन के कुछ अन्य फीचर की बात करें तो इसमें आपको गूगल असिस्टेंट हार्डवेयर बटन, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, 5 GHz Wi-Fi, 4G VoLTE और फ़ोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड q का प्योर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ साथ आप फ़ोन के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को 2 साल तक अपग्रेड भी कर सकते हैं। यहाँ ‘IN Note 1’ आपको दो कलर वेरिएंट वाइट और ग्रीन x-फैक्टर के रूप में देखने को मिल जाते हैं।

दोस्तों, अब बात करते हैं फ़ोन के स्टोरेज और प्राइस के बारे में। दोस्तों, ‘IN Note 1’ फ़ोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यहाँ आपको 4GB RAM + 64GB ROM (इंटरनल स्टोरेज) और 4GB RAM + 128GB ROM (इंटरनल स्टोरेज) दिया गया है। इन्हें आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट नहीं दिया गया है। इसका मतलब है कि दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ साथ एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

दोस्तों, ‘IN Note 1’ फ़ोन के प्राइस की बात करें तो इसमें 4GB RAM + 64GB ROM वाले फ़ोन की कीमत ₹10,999 और 4GB RAM + 64GB ROM वाले फ़ोन की कीमत ₹12,499 रखे गए हैं।

IN 1b

दोस्तों, अब बात करते हैं माइक्रोमैक्स के दूसरे स्मार्टफोन यानि कि ‘IN 1b’ के बारे में

दोस्तों, ‘IN 1b’ के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 16.6 cm यानि कि 6.52 इंच का HD डिस्प्ले के साथ मिनी ड्रॉप रिच डिस्प्ले भी मिल जाता है।

‘IN 1b’ के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रियर में 2 MP + 960 fps + 13 MP का AI ट्रिपल कैमरा फीचर देखने को मिल जाता है और इसमें 8 MP का सेल्फी AI कैमरा देखने को मिल जाता है।

इस फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गयी है जिसमें आपको तीन दिनों के लिए बैटरी बैकअप मिल जाता है और 30 दिनों तक बैटरी स्टैंडबाई रह सकता है। इसके आलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के साथ साथ रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

Micromax In Note 1, Micromax In 1b With MediaTek SoCs Launched in India:  Price, Specifications | Technology News

इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको ‘High-efficiency MediaTek Helio G35 with HyperEngine 1.0 processor’ देखने को मिल जाता है। फ़ोन के सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसलॉक का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

इसके आलावा ‘IN 1b’ फ़ोन के कुछ अन्य फीचर की बात करें तो इसमें आपको गूगल असिस्टेंट हार्डवेयर बटन, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm का ऑडियो जैक, 5 GHz Wi-Fi, 4G VoLTE और फ़ोन में लेटेस्ट एंड्रॉइड q का प्योर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यहाँ ‘IN 1b’ आपको तीन कलर वेरिएंट ब्लू, पर्पल और ग्रीन कलर के रूप में देखने को मिल जाते हैं।

दोस्तों, अब बात करते हैं इस फ़ोन के स्टोरेज और प्राइस के बारे में। दोस्तों, ‘IN 1b’ फ़ोन को भी दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यहाँ आपको 2GB RAM + 32GB ROM (इंटरनल स्टोरेज) और 4GB RAM + 64GB ROM (इंटरनल स्टोरेज) दिया गया है। इन्हें आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें भी हाइब्रिड सिम स्लॉट नहीं दिया गया है। इसका मतलब है कि दो सिम कार्ड स्लॉट के साथ साथ एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

दोस्तों, ‘IN 1b’ फ़ोन के प्राइस की बात करें तो इसमें 2GB RAM + 32GB ROM वाले फ़ोन की कीमत ₹6,999 और 4GB RAM + 64GB ROM वाले फ़ोन की कीमत ₹7,999 रखे गए हैं।

दोस्तों, अगर आप इन दोनों ही फ़ोन्स को यानि कि ‘IN Note 1’ और ‘IN 1b’ को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें 24 नवंबर, 2020 को फ्लिपकार्ट या माइक्रोमैक्स कंपनी के वेबसाइट ‘micromaxinfo.com’ से आसानी से खरीद सकते हैं।

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights