What is the Paytm mini app store? What’s special in this app of Paytm? | Paytm mini app store क्या है? क्या खास है Paytm के इस एप्प में?

Published by Abhishek InfoTech on

(ENGLISH)

What is the Paytm mini app store? What’s special in this app of Paytm?

Abhishek Infotech

Friends, India’s largest digital payment company Paytm has launched an app store of its own. This app store is named the Paytm Mini App Store. Since the launch of this app store, many people have been dumbfounded about what this Paytm app store is and how to use it. But now you do not need to be worried anymore. Because here you will get answers to all your questions.

So let’s know what is this Paytm mini app store and what is special in this app store

Paytm Mini App Store लॉन्च, कई लोकप्रिय ऐप हैं लिस्ट
Main purpose to launch Paytm Mini App Store

Friends, on September 18, 2020, Google removed the Paytm app from Google Play Store. According to Google, the reason for doing this was that Paytm violated the policies of the Google Play Store. Actually, the Paytm premier league was launched through the Paytm app, where users can collect UPI cashback by collecting cricket cards and scratching the card. Google considered the betting and removed the Paytm app from the Google Play Store. But a few hours after that, Google again made the Paytm app available on the Google Play Store.

Launching of Paytm Mini App Store

But a few days later on 5 October 2020, Paytm launched its own Paytm mini app store. With its help, Indian developers and users will benefit greatly. With this, Indian developers have also got an option that they will be able to put their innovative apps and services directly in front of the Indian audience. Apart from this, you will not have to go anywhere else to use the Paytm mini app store, you can use this app store in your Paytm app itself. Along with this, let me also tell you that this is not the first time that an Indian company has launched its own app store. In fact, for a long time already ‘Phone Pe’ is offering the same mini-app store service. Apart from this, there are many other Indian app stores, but not all of them became more popular.

What is this Paytm Mini App Store and how to use?

Now let’s talk about what is Paytm mini app store and how can we use it? Paytm Mini App Store is a web-based service that is not an app store in reality. You will get these web-based services within the Paytm app itself. All those apps available there are web-based, also known as web apps and there is no need to download or install the web app. It is used via the Internet or a web server. So no need to download or install any app in the Paytm mini app store, because all the apps here are web apps. That’s why Paytm has named it the Mini App Store. Its biggest advantage is that you will not have the tension to manage your phone’s storage. If you have absolutely low storage on the phone, then you will still be able to use the apps of Paytm. Friends, click on the link below to know more details about the web app.

Click Here 👉 Free Web Apps – No need to install any app

What’s special in Paytm Mini App Store?

Friends, this app store of Paytm is not a full-played app store. It is designed for small developers and businessmen under Progressive Web Apps (PWAs). Here low-cost and easy-to-build apps are made using HTML and Javascript.

Developers have to pay a 0% charge to use Paytm’s apps. Here is the thing that if you use Paytm wallet, Paytm Payments Bank, or UPI, then a free payment avenue is provided by Paytm. If using a debit card, ie ATM card, then by 2000, one has to pay 0.4% + GST ​​in payment and 0.9% + GST ​​payment charge on payment beyond 2000. Apart from this, if you use a credit card or net banking, then a 2% + GST ​​charge is to be paid. But if you use Paytm wallet, Paytm Payments Bank, or UPI, then you will not incur any kind of charge. More than 300 apps have been made available in this mini-app store under Paytm, which includes a lot of apps like Decathlon, Domino’s Pizza, FreshMenu, Netmeds, NoBroker, Ola, 1mg, Horoscope, Rapido, digit, Spencer’s. has gone. The Paytm mini app store is currently launched for the Android operating system. But soon it will be launched for Apple iOS.

(HINDI)

Paytm mini app store क्या है? क्या खास है Paytm के इस एप्प में?

 अभिषेक इंफोटेक

दोस्तों, भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी paytm ने अपना खुद का एक एप्प स्टोर लॉन्च कर दिया है। इस एप्प स्टोर का नाम Paytm Mini App Store रखा गया है। इस एप्प स्टोर के लॉन्च होने के बाद से बहुत से लोगों को यह डाउट बना हुआ है कि यह paytm अप्प स्टोर क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्यूंकि यहाँ आपको मिलेंगे आपके सभी सवालों के जवाब।

तो आइये जानते हैं क्या है यह Paytm का मिनी एप्प स्टोर और क्या खास है इस एप्प स्टोर में

Paytm Mini App Store लॉन्च, कई लोकप्रिय ऐप हैं लिस्ट
Paytm Mini App Store लॉन्च करने का उद्येश

दोस्तों, 18 सितम्बर, 2020 को गूगल ने गूगल प्ले स्टोर से paytm एप्प को रिमूव कर दिया था। गूगल के अनुसार, ऐसा करने का कारण यह था कि paytm ने गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसीज का उलंघन किया है। दरअसल paytm एप्प के माध्यम से paytm premier league को लांच किया गया, जहाँ यूजर क्रिकेट कार्ड कलेक्ट कर और कार्ड स्क्रैच कर UPI कैशबैक पा सकते हैं। गूगल ने इसे सट्टेबाजी समझ कर paytm एप्प को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया। लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही गूगल ने paytm एप्प को दोबारा से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया।

Paytm Mini App Store की शुरुआत

लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद 5 अक्टूबर, 2020 को paytm ने अपना खुद का paytm मिनी एप्प स्टोर लॉन्च कर दिया। इसकी मदद से इंडियन डेवेलपर्स और यूजर्स को काफी फायदा होगा। इससे इंडियन डेवेलपर्स के पास एक विकल्प भी आ गया है कि वो अपने इनोवेटिव एप्प्स और सर्विसेज को डायरेक्टली भारतीय ऑडियंस के सामने रख सकेंगे। इसके आलावा paytm मिनी एप्प स्टोर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप अपने paytm एप्प में ही इस एप्प स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ मैं आपको ये भी बता दूँ कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी इंडियन कंपनी ने अपना खुद का एप्प स्टोर लॉन्च किया हो। दरअसल, काफी समय पहले से ही ‘फ़ोन पे’ बिलकुल ऐसी ही मिनी एप्प स्टोर की सर्विस दे रही है। इसके आलावा और भी बहुत सारे इंडियन एप्प स्टोर मौजूद हैं, लेकिन वो सभी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाए।

क्या है ये Paytm Mini App Store और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है?

अब बात करते हैं कि paytm मिनी एप्प स्टोर आखिर क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? Paytm मिनी एप्प स्टोर एक वेब बेस्ड सर्विस है जो कि एक्चुअल में कोई एप्प स्टोर नहीं है। ये वेब बेस्ड सर्विस आपको paytm एप्प के अंदर ही मिल जाएंगे। वहां मौजूद वे सभी एप्प वेब बेस्ड हैं, जिसे वेब एप्प भी कहा जाता है और वेब एप्प को डाउनलोड या इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है। इसे इंटरनेट या वेब सर्वर के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए paytm मिनी एप्प स्टोर में किसी एप्प को डाउनलोड या इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्यूंकि यहाँ मौजूद सभी एप्प वेब एप्प्स हैं। इसलिए paytm ने इसका नाम मिनी एप्प स्टोर रखा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने फ़ोन के स्टोरेज को मैनेज करने की टेंशन नहीं होगी। अगर आपने फ़ोन में बिलकुल ही लो स्टोरेज हैं तो फिर भी आप paytm के एप्प्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। दोस्तों, वेब एप्प के बारे में ज्यादा डिटेल में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करें 👉 फ्री वेब एप्प्स – किसी एप्प को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं

क्या खास है Paytm Mini App Store में

दोस्तों, paytm का यह एप्प स्टोर फुल-प्लेज्ड एप्प स्टोर नहीं है। इसे प्रोग्रेसिव वेब एप्प्स (PWAs) के तहत छोटे डेवेलपर्स और बिजनेसमैन के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहाँ HTML और Javascript का इस्तेमाल करके लो-कॉस्ट और इजी-टू-बिल्ड एप्प बनाए जाते हैं।

Paytm के एप्प्स का इस्तेमाल करने के लिए डेवेलपर्स को 0% चार्ज देना होता है। यहाँ देने वाली बात है कि अगर आप Paytm wallet, Paytm Payments Bank या UPI का इस्तेमाल करते हैं तो paytm के द्वारा फ्री पेमेंट एवेन्यू प्रोवाइड किया जाता है। अगर डेबिट कार्ड यानि कि एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2000 तक पेमेंट में 0.4% + GST और 2000 से अधिक के पेमेंट में 0.9% + GST पेमेंट चार्ज देना होता है। इसके आलावा अगर क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो 2% + GST चार्ज देना होता है। लेकिन अगर आप Paytm wallet, Paytm Payments Bank या UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। paytm के अंतर्गत इस मिनी एप्प स्टोर में 300 से भी ज्यादा एप्प्स को उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें Decathlon, Domino’s Pizza, FreshMenu, Netmeds, NoBroker, Ola, 1mg, Horoscope, Rapido, digit, Spencer’s जैसे ढेरों एप्प्स को शामिल कर दिया गया है। फ़िलहाल paytm मिनी एप्प स्टोर को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे एप्प्ल iOS के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights