Short Video feature similar to TikTok added in Facebook | Facebook में जुड़ा TikTok के जैसा Short Video feature

Published by Abhishek InfoTech on

  • ‘Short Video’ feature similar to TikTok added in Facebook
  • Short Video feature similar to TikTok on Facebook
  • Facebook is testing an app like TikTok ‘Collab’
  • फेसबुक में जोड़े गए टिकटॉक जैसा ही ‘शॉर्ट वीडियो’ फीचर
  • Facebook में जुड़ा TikTok के जैसा Short Video feature
  • Facebook कर रहा है TikTok जैसे एक ऐप ‘Collab’ की टेस्टिंग

(ENGLISH)

‘Short Video’ feature similar to TikTok added in Facebook

Abhishek Infotech

Friends, since the ban of Tiktok in 59 Chinese apps in India, there has been a huge increase in short video making apps. Ever since Tiktok has been banned in India, many new apps have started to be made. Recently, the short video making feature has been included in Instagram by Facebook. Here this feature is named Instagram Reel. Shortly before this, Facebook had announced that a short video making app ‘Collab‘, similar to Tiktok, would be launched by Facebook very soon, with two or more people making a music short video. can go. But currently, the app with this feature has not been launched. The Instagram reel feature has been added to Instagram at present and includes all the features that were in the Tiktok app.

Not only this, but every effort has also been made to make this Instagram reel feature better than Tiktok. Apart from this, many such apps have been launched, which can give a tough competition to Chinese apps like Tiktok and can overcome the shortage of these Chinese apps like Tiktok. In such a situation, Facebook has also launched a short video making feature. This feature is included in the Facebook app. Here you can watch short videos and also make your own videos. It works just like Tiktok. Here you can swipe up and down any video and create your own video, you have to click on the ‘create’ option given there. After clicking, you will get the facility to record videos there, upload videos, and add any music. Here you can add any music according to you, trim them. You also get the option to search for music here. You can search for any music, add or merge it with the video. You can include text in the video. Here you can edit the text by typing any word or message and include it in the video. After the video is made, you have to click on ‘Next’, after that you will get to write some description related to the video, you can write something there or leave it empty. After that, clicking on the ‘Post’ button can upload the short video you have created on Facebook.

From Facebook, this feature is currently included in the Facebook app. For this, you will not need to install any app separately. For this, you just have to update the Facebook app. Because this feature is included in the latest version of the Facebook app itself. You can update the Facebook app by going to the Google Play Store in Android and the App Store on Apple’s phone.

It is expected that Facebook’s short video making app ‘collab‘ will also be launched soon. Instead, you can enjoy the feature with this app.

Click here for complete information of Facebook ‘Collab’ app 👉 Facebook is going to launch short video making app ‘Collab’, TikTok will get a tough competition

(HINDI)

Facebook में जुड़ा TikTok के जैसा Short Video feature

 अभिषेक इंफोटेक

दोस्तों, भारत में 59 चीनी एप्प में टिकटोक के बैन होने के बाद से शॉर्ट वीडियो बनाने वाले एप्प में काफी बढ़ोतरी हुई है। जब से टिकटोक को भारत में बैन किया गया है, उसके बाद से कई सारे नए एप्प्स बनने शुरू हो गए हैं। अभी हाल ही में फेसबुक की तरफ से ही इंस्टाग्राम में शार्ट वीडियो बनाने वाले फीचर को शामिल किया गया है। यहाँ इस फीचर का नाम इंस्टाग्राम रील रखा गया है। इससे कुछ समय पहले फेसबुक ने इस बात की घोसना की थी कि फेसबुक की तरफ से टिकटोक के जैसा ही एक शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प ‘कोलाब’ को बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा, जिसमें दो या दो से अधिक लोगों के साथ म्यूजिकल शार्ट वीडियो बनाया जा सकता है। लेकिन फ़िलहाल इस फीचर वाले एप्प को लॉन्च नहीं किया गया है। फ़िलहाल इंस्टाग्राम में इंस्टाग्राम रील फीचर को जोड़ा गया है और इनमें वो सभी फीचर को शामिल किया गया है जो टिकटोक एप्प में थे। इतना ही नहीं इस इंस्टाग्राम रील फीचर को टिकटोक से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गयी है। इसके आलावा भी ऐसे कई सारे एप्प्स को लॉन्च किया गया है, जो टिकटोक जैसे चीनी एप्प्स को कड़ी टक्कर दे सकती है और टिकटोक जैसे इन चीनी एप्प्स की कमी को दूर कर सकती है। ऐसे में फेसबुक ने भी फ़िलहाल एक शार्ट वीडियो मेकिंग फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर को फेसबुक एप्प में शामिल किया गया है।

यहाँ आप शार्ट वीडियोस को देख सकते हैं और अपनी वीडियो भी बना सकते हैं। यह बिलकुल टिकटोक की तरह ही काम करता है। यहाँ आप किसी भी वीडियो को अप एंड डाउन स्वाइप कर सकते हैं और खुद की वीडियो बनाने के लिए आपको वहां दिए गए ‘create’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको वहां वीडियो रिकॉर्ड करने, वीडियो अपलोड करने और किसी भी म्यूजिक को ऐड करने का फीचर मिल जाएगा। यहाँ आप अपने हिसाब से किसी भी म्यूजिक को ऐड कर सकते हैं, उन्हें ट्रिम कर सकते हैं। आपको यहाँ म्यूजिक को सर्च करने का भी ऑप्शन मिल जाता है। आप किसी भी म्यूजिक को सर्च कर वीडियो के साथ ऐड या मर्ज कर सकते हैं। आप वीडियो में टेक्स्ट को शामिल कर सकते हैं। यहाँ आपको टेक्स्ट एडिट कर किसी भी शब्द या सन्देश को टाइप कर वीडियो में शामिल कर सकते हैं। वीडियो के बनने के बाद आपको ‘next’ पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको वीडियो से सम्बंधित कुछ डिस्क्रिप्शन लिखने को मिलेंगे, आप चाहें तो वहां कुछ लिख सकते हैं या फिर उसे खली छोड़ सकते हैं। उसके बाद ‘post’ वाले बटन पर क्लिक अपने बनाए गए शार्ट वीडियो को फेसबुक पर उपलोड कर सकते हैं।

फेसबुक की तरफ से फ़िलहाल इस फीचर को फेसबुक एप्प में शामिल किया गया है। इसके लिए आपको अलग से किसी एप्प को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए बस आपको फेसबुक एप्प को अपडेट करना होगा। क्यूंकि फेसबुक एप्प के लेटेस्ट वर्शन में ही इस फीचर को शामिल किया गया है। आप एंड्रॉइड में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के फ़ोन में एप्प स्टोर पर जाकर फेसबुक एप्प को अपडेट को अपडेट कर सकते हैं।

उम्मीद है कि फेसबुक की शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प ‘collab‘ को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। उसकी जगह पर फ़िलहाल आप इस एप्प वाले फीचर को एन्जॉय कर सकते हैं।

फेसबुक ‘Collab’ एप्प की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 फेसबुक लॉन्च करने जा रही है शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प ‘Collab’, TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights