Phone discharge problem solved, save battery life | Phone के जल्दी discharge को रोकने का सबसे आसान उपाय

Published by Abhishek InfoTech on

  • Phone discharge problem solved
  • save battery life
  • Phone के जल्दी discharge को रोकने का सबसे आसान उपाय

Phone discharge problem solved, save battery life | Phone

Abhishek Infotech

Friends, does your phone battery gets discharged quickly? Are you also worried about your phone battery being discharged repeatedly? So now you will not have to worry more. Because I will tell you how you can save your phone battery from being discharged quickly. Google has given a very easy solution.

So let’s know about it

Friends, nowadays the phone has become an important part of our life and now modern life cannot be imagined without the phone. People use phones in many things and entertainment is an important thing among them. So often people play games on their phones or watch videos, in such a situation, we get to see a lot of problems related to the battery of the phone and now Google has told the solution of this problem, so let’s know about it.

According to Google, if the Android smartphone is kept in dark mode, then it consumes a working battery and also keeps its battery life. According to information from Slag Gear, Google has disclosed this type of information. According to information, Google has told such things at the Dave Summit in the past. During this time, Google explained what they can do to prevent excessive battery consumption. It was further stated in the slag gear that the main reason for the early consumption of the battery is its brightness and color. So if the smartphone is kept in dark mode then the battery backup of the smartphone can be congratulated.

During that time Google has shown like a presentation how Darkmode consumes 43% of working battery compared to normal mode. Here Google has also considered its own mistake, because Google uses white icon color to make its apps or any digital products. In such a situation, if you also want to reduce the battery backup of your phone, go to Settings and put it in dark mode, so that your phone’s battery life will remain and your phone is less discharged.

(HINDI)

Phone के जल्दी discharge को रोकने का सबसे आसान उपाय

अभिषेक इंफोटेक

दोस्तों, क्या आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है? क्या आप भी अपने फ़ोन की बैटरी के बार बार डिस्चार्ज हो जाने से परेशान हैं? तो अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्यूंकि मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने फ़ोन की बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज होने से कैसे बचा सकते हैं। गूगल ने एक बहुत ही आसान उपाय बताया है।

तो आईये जानते हैं इसके बारे में

दोस्तों, आजकल फ़ोन हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण भाग बन चूका है और अब फ़ोन के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। फ़ोन का उपयोग व्यक्ति कई चीजों में करते हैं और उनमें मनोरंजन एक अहम चीज है। इसलिए अक्सर व्यक्ति अपने फ़ोन पर गेम खेलते हैं या फिर वीडियोस देखते हैं, ऐसे में हमें फ़ोन की बैटरी सम्बंधित समस्याएं बहुत देखने को मिल जाती है और अब इस समस्या का उपाय गूगल ने बताया है तो आइये इसके बारे में हम जानते हैं।

गूगल के अनुसार अगर एंड्राइड स्मार्टफोन को डार्कमोड में रखा जाए तो इससे काम बैटरी खपत होती है और इसकी बैटरी लाइफ भी बानी रहती है। स्लैग गियर की सुचना के अनुसार गूगल इस प्रकार की जानकारियों का खुलासा किया है। सुचना के अनुसार गूगल ने इस प्रकार की बातें बातें बीते दिनों हुए डेव समिट में बताई है। इस दौरान गूगल ने बताया कि वह बैटरी की ज्यादा खपत को रोकने के लिए क्या कर सकते हैं। स्लैग गियर की सुचना में आगे कहा गया कि बैटरी की जल्दी खपत हो जाने का सबसे मुख्या कारण इसकी ब्राइटनेस और कलर है। इसलिए अगर स्मार्टफोन को डार्कमोड में रखा जाए तो स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप बधाई जा सकती है।

उस दौरान गूगल ने एक प्रेजेंटेशन की तरह दिखाया है कि किस प्रकार डार्कमोड सामान्य मोड की तुलना में 43% तक काम बैटरी खपत करती है। यहाँ गूगल ने अपनी भी मिस्टेक मानी है, क्यूंकि गूगल अपने एप्प्स या किसी डिजिटल प्रोडक्ट्स को बनाने में वाइट आइकॉन कलर प्रयोग करती है। ऐसे में अगर आप भी अपने फ़ोन की बैटरी बैकअप को कम करना चाहते हैं अपने फ़ोन को सेटिंग में जाकर डार्कमोड में डाल दें, जिससे आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ बनी रहे और आपका फ़ोन कम डिस्चार्ज हो।

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights