New feature to schedule payment in BHIM app, learn how to use | BHIM एप्प में आया पेमेंट शेड्यूल करने का नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Published by Abhishek InfoTech on

New feature to schedule payment in BHIM app, learn how to use

BHIM एप्प में आया पेमेंट शेड्यूल करने का नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

 

(ENGLISH)

New feature to schedule payment in BHIM app, learn how to use

Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek InfoTech. Friends, the new feature of scheduling payment has been updated in the Bhima app, so let’s know about it

Friends U.P.I. You can now schedule your future payments in the Transaction Bheem app. This app, launched in 2016, had more than 750 percent transactions last year. NPCI (National Payment Corporation of India) Under this, many new features are being added to this app. One of these features is to schedule free feature payments. Let us tell you that last year NPCI Had announced that many new features are being added to the UPI, including overdraft account, one-time mandate, increased transaction limit. A new feature has been added to the existing Bheem app in which users can schedule their payment a day in advance. Let’s know stepwise about this feature.
STEP 1 
First of all, log your Bheem app with 4 digit PIN. As soon as you log in, the UPI Mandate option will appear on your screen, by tapping on it you will see four tabs, of which My Mandate, Create, Scan and Gift. In my mandate, you will see all the mandates from which you must have recently transacted. At the same time, you will be able to see the QR code of the recipients in the scan option.
Google
Google
STEP 2 
On tapping the create option in the UPI mandate, you will see all the contacts that you must have recently paid. Here, select the contact for which you want to schedule a payment, tap on the Add New New ID ID in the top bar to choose a new contact.
Google
STEP 3
In this, enter the amount you want to transfer and tap on the next button below. This will also give you the option of time.
Google
STEP 4
Here you can select the start and end dates according to your own. After this, tap on the confirmation, after which your UPI PIN will be asked, your payment will be scheduled as soon as you enter it.
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.

(HINDI)

 

BHIM एप्प में आया पेमेंट शेड्यूल करने का नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इंफोटेक में बहुत बहुत स्वागत है| दोस्तों भीम एप्प में पेमेंट शेड्यूल करने का नया फीचर अपडेट हुआ है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं

दोस्तों यु.पी.आई. ट्रांज़ैक्शन करने वाले भीम एप्प में अब आप अपने भविष्य के पेमेंट को शेड्यूल कर सकते हो| 2016 में लांच हुए इस एप्प पर पिछले वर्ष 750 फ़ीसद से ज्यादा ट्रांज़ैक्शन किये गए |एन.पी.सी.आई.(नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) तहत इस एप्प में कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं इन फीचर्स में से एक मुफ्त फीचर पेमेंट को शेड्यूल करने का है |आपको बता दें कि पिछले वर्ष एन.पी.सी.आई. ने घोषणा किया था कि यु पी आई में ओवरड्राफ्ट अकाउंट, वन टाइम मेंडेट, इनक्रीज़्ड ट्रांज़ैक्शन लिमिट सहित कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं |मौजूदा भीम एप्प में एक नया फीचर जुड़ा है जिसमें यूजर्स अपने एक दिन पहले ही पेमेंट को शेड्यूल कर सकेंगे तो आइये स्टेपवाइज जानते हैं इस फीचर के बारे में |
स्टेप 1
सबसे पहले अपने भीम एप्प को 4 डिजिट पिन से लॉग इन करें | लॉग इन करते ही आपके स्क्रीन पर यु पी आई मेंडेट ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर टैप करते ही आपको चार टैब्स दिखाई देंगे जिनमें से माय मेंडेट, क्रिएट, स्कैन और गिफ्ट होंगे | माय मेंडेट में आपको सभी मेंडेट दिखाई देंगे जिनसे आप हाल ही में ट्रांज़ैक्शन किये होंगे | वहीं स्कैन ऑप्शन में आप रेसिपिएंट के क्यू आर कोड को देख सकेंगे |
Google
Google
स्टेप 2
यु पी आई मेंडेट में क्रिएट ऑप्शन पर टैप करते ही आपको वो सभी कॉन्टेक्ट्स दिखाई देंगे जिसे आप हाल ही में पेमेंट किये होंगे | यहाँ आप जिस कांटेक्ट का पेमेंट शेड्यूल करना चाहते हैं उसे चुने, नया कांटेक्ट चुनने के लिए टॉप बार में ऐड न्यू यु पी आईडी पर टैप करें |
Google
स्टेप 3
इसमें आप जो अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं वो दर्ज करें और निचे नेक्स्ट बटन पर टैप करें | यह आपको टाइम का भी ऑप्शन देगा |
Google
स्टेप 4
यहाँ आप अपने हिसाब से स्टार्ट और एन्ड डेट सेलेक्ट कर सकते हैं | इसके बाद कन्फर्म पर टैप करें इसके बाद आपका यु पी आई पिन माँगा जाएगा, इसे दर्ज करते ही आपका पेमेंट शेड्यूल हो जाएगा |
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो |
Categories: BHIM App

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights