If the phone is stolen or lost, do these 5 tasks immediately | Phone चोरी हो जाने पर या खो जाने पर तुरंत करें ये 5 काम

Published by Abhishek InfoTech on

If the phone is stolen or lost, do these 5 tasks immediately

(ENGLISH)
Hello friends, how are you? You are very welcome to our channel Abhishek InfoTech. Friends, today I will tell you what we should do if the phone is stolen or lost. For this, I will tell you some 5 ways which should be taken immediately if the phone is stolen, then let us know about it.
Original
Friends, in today’s time, our phone has not only been a medium to make calls but now it has all our information. Sometimes we write down the PIN of our bank etc. in it. Our family also has photos or videos on their phones. If it falls into the hands of a wrong person, then he can also use them wrongly. If we lose our phone for some reason, what should we do immediately, let’s know about it
1. Call your network operator
First, you call your network operator. As soon as you know that your phone has been lost, then immediately call your network operator and tell them to block your SIM card so that someone else is wrong with your Number Could not use.
Google
Google
2. Take advantage of Google’s Maps feature
Friends, second is to take advantage of Google’s map facility. As it is seen that modern Surrey smartphones come with location tracking, they keep accumulating all our locations. With the help of any email ID, you have signed with your Android, you can find out your location. You can also shut down your own by this and you can also delete the data.
Google
3. Get police help
Friends, our third process is to seek the help of the police. As soon as you know, do not panic the police, but seek their good help. Get FIR registered immediately. The police have all the methods of dealing with cybercrime.
Google
4. Change password of all social media
Friends, in such a situation you need to change all the passwords on social media. We often keep social media accounts open in our phones, in such a situation, one can upload the wrong content in it. In this case, you may also have to do many problems. Therefore, you should change the password of social media in such a situation.
Google
5. Keep backing up photos and videos from time to time
Friends, if you never want to lose your photos and windows, then keep periodically backing up photos and windows, so that you can update all the photos and windows on any device or phone. Friends, you can use Google Photos app for this.
Google
Friends, we told you 5 such information which should be lost immediately if the phone is stolen or lost, friends, you will feel sad about losing the phone, but if someone does not know how to use it wrongly, then you will be happy about this.
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can tell us by commenting.

Phone चोरी हो जाने पर या खो जाने पर तुरंत करें ये 5 काम

(HINDI)
हैल्लो दोस्तों कैसे हो आप | आपका हमारे चैनल Abhishek InfoTech में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि फ़ोन चोरी हो जाने या खो जाने पर हमें क्या करना चाहिए | इसके लिए मैं आपको कुछ 5 तरिके बताउंगा जिसे फोन चोरी हो जाने पर तुरंत कारना चहिये तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
Original
दोस्तों आज के समय में हमारा फोन सिर्फ कॉल करने का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि अब इसमें हमारी सारी जानकारी होती है | कभी कभी हम इसमें अपने बैंक आदि के पिन भी लिख कर रख लेते हैं | अपने फ़ोन में हमारे परिवार के फोटो या वीडियो भी होते हैं | अगर ये किसी गलत आदमी के हाथ लग जाए तो वो इनका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है | अगर किसी कारण से हमारा फ़ोनखो जाता है तो हमें तुरंत क्या करना चाहिए, चलिए इसके बारे में जानते हैं
1. अपने नेटवर्क ऑपरेटर को फ़ोन करें
सबसे पहले आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर को फ़ोन कर दें जैसे ही आपको पता चले कि आपका फ़ोन खो गया है तो तुरंत अपने नेटवर्क ऑपरेटर को फ़ोन कर के कह दें कि वो आपके सिम कार्ड को ब्लॉक कर दे जिससे की कोई दूसरा आपके नुबेर का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए |
Google
Google
2. गूगल के मानचित्र सुविधा का लाभ उठाएं
दोस्तों दूसरा है की गूगल के मानचित्र सुविधा का लाभ उठाएं | जैसा की ऐसा देखा जाता है की आधुनिक सरे स्मार्टफोन लोकेशन ट्रैकिंग के साथ आता है , ये हमारी सारी लोकेशन को जमा करते रहते हैं | आपने अपने एंड्राइड को जिस भी ईमेल ID से साइन इन किया है उसकी मदद से आप अपने लोकेशन का पता कर सकते हैं | आप इससे अपना बंद भी कर सकते हैं और तो और आप होने के डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं |
Google
3. पुलिस की मदद लें
दोस्तों तीसरा हमारा प्रोसेस है की पुलिस की मदद लें |जैसे ही आपको पता चले पुलिस से घबराएं नहीं बल्कि उनकी अच्छे से मदद लें | तुरंत प्राथमिकी दर्ज करवाएं | पुलिस के पास साइबर क्राइम से निपटने की सारी विधि होती है |
Google
4. सारे सोशल मिडिया के पासवर्ड को बदल दें
दोस्तों आपको ऐसी अवस्था में चाहिए की सोशल मीडिया के सारे पासवर्ड को बदल दें | हम अक्सर अपने फोन में सोशल मीडियल अकाउंट खोल कर ही रखते हैं ऐसे में कोई इसमें गलत सामग्री भी उपलोड कर सकता है | ऐसा होने पर आपको कई तरह के परेशानियों का सामान भी करना पर सकता है | इसलिए आपको ऐसी अवस्था में सोशल मीडिया के सरे पासवर्ड को बदल लेना चाहिए |
Google
5. समय समय पर फोटो और वीडियो के बैकअप लेते रहें
दोस्तों अगर आप अपने फोटोज और विंडोज को कभी खोना नहीं चाहते हो तो साप समय समय पर फोटोज और विंडोज के बैकअप लेते रहें जिससे आप उन्हें किसी भी डिवाइस या फ़ोन में सरे फोटोज और विंडोज को अपडेट कर सकते हो | दोस्तों इसके लिए आप गूगल फोटोज एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Google
दोस्तों हमने आपको 5 ऐसे जानकारियां बताई जिसे फ़ोन चोरी हो जाने या खो जाने पेपर तुरंत करना चाहिए, दोस्तों आपको फ़ोन खो जाने का दुःख तो होगा पर अगर कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर कर पता है तो आपको इस बात की ख़ुशीजरूर होगी |
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये की ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो |
Categories: Phone

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights