How to know who has saved our phone number ! | कैसे पता करें कि हमारे Phone Number को किसने save किया है !

Published by Abhishek InfoTech on

  • How to know who has saved our phone number!
  • कैसे पता करें कि हमारे Phone Number को किसने save किया है!
(ENGLISH)
How to know who has saved our phone number!
Hello, friends, I am Abhishek and you are very much welcome to our blog Abhishek InfoTech. Friends, here I will tell you that who has saved our phone number in their phone, then let us know how it can be found.
Original: Abhishek: Information And Technology
Friends, today I will tell you who has saved our phone number, how it can be found. For this, first, you have to open Whatsapp in the mobile phone. After this, three points will appear on the right side, on which you have to click. After that, you will see the option of New Broadcast, click on it. After clicking on New Broadcast, all the numbers of your mobile phone will appear in front of you.
Google
Out of these, you can select two hundred fifty-six numbers. If your phone has two hundred fifty-six numbers or less, then you can select all the numbers. All these numbers have to be combined by forming a broadcast group. After selecting all the numbers, you have to give the name of your broadcast group.
Google
After the formation of the group, now whatever message you send to this group will be sent to everyone personally and people who do not have the message, it means that they have not saved your phone number. They will not be able to know that the message you are sending to them is sending a group.
Google
Friends, you can check out the chats of the people to whom the message is sent, and by this, it will be easily known who has saved and kept your phone number.
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
 
(HINDI)
कैसे पता करें कि हमारे Phone Number को किसने save किया है !
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा कि हमारे फ़ोन नम्बर को किन-किन लोगों ने अपने फ़ोन में सेव कर के रखा है तो आइये जानते हैं कि इसे कैसे पता किया जा सकता है
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि हमारे फ़ोन नंबर को किसने सेव किया है इसे कैसे पता किया जा सकता है | इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सप्प को खोलना होगा | इसके बाद दाहिनी तरफ ऊपर की ओर तीन बिंदु दिखाई देंगे जिनपर आपको क्लिक करना होगा | उसके बाद आपको न्यू ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें | न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन के सभी नंबर आपके सामने आ जाएंगे |
Google
इनमें से आप दो सौ छप्पन नंबर को सेलेक्ट कर सकते हो | अगर आपके फ़ोन में दो सौ छप्पन नंबर हैं या इससे कम हैं तो आप सभी नंबर को सेलेक्ट कर सकते हो | इन सभी नंबर को एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप बना कर जोड़नी होगी | आपको सभी नंबर को सेलेक्ट करने के बाद अपने ब्रॉडकास्ट ग्रुप का नाम देना होगा |
Google
ग्रुप के बनने के बाद अब जो भी सन्देश आप इस ग्रुप में भेजेंगे वो सन्देश व्यक्तिगत रूप से सबके पास चला जाएगा और जिन लोगों के पास सन्देश नहीं जाते हैं तो इसका मतलब है कि उनहोंने आपके फ़ोननंबर को सेव करके नहीं रखा है | उनको इस बात का पता नहीं चल पाएगा कि आप जो सन्देश उनको भेज रहे हो वो कोई ग्रुप बना कर भेज रहे हो |
Google
दोस्तों जिन-जिन लोगों तक भेजे हुए सन्देश पहुँच जाते हैं उनके चैट्स को निकल कर देख सकते हो और इसी से यह आसानी से पता हो जाएगा कि आपके फ़ोन नंबर किन लोगों ने सेव कर के रखा हुआ है |
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो |

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights