Cellular Mobile Network 5 facts | Truth about Cellular Network | 5 lies associated with cellular mobile networks that people believe to be true | सेलुलर मोबाइल नेटवर्क से जुड़े 5 ऐसे झूठ, जिन्हें लोग सच समझते हैं

Published by Abhishek InfoTech on

5 lies associated with cellular mobile networks that people believe to be true
सेलुलर मोबाइल नेटवर्क से जुड़े 5 ऐसे झूठ, जिन्हें लोग सच समझते हैं 


(ENGLISH)
5 lies associated with cellular mobile networks that people believe to be true

Hello friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek InfoTech. Friends, it is very important to understand the 5 such factors connected to the cellular network. Then after that, we will never have to complain to the mobile network provider.
So let’s know about those facts.

   

Friends, taking advantage of social media or instant messenger in this era of technology, today we are sharing our happiness and every small and big moment associated with people. In this way, with one click of the mobile, we are able to stay in touch with our close people sitting in any corner of the day.
Today all these things are possible only when we have a great network available. However, there are some misconceptions in the mind of every user about the network, which has no relation to the truth.
Let’s clear those same misconceptions

1. (MYTH) – Not having a mobile network means that the network provider is not good

Friends, if we talk about number one, then it is said that not having a mobile network means that the network provider is not good. Friends, it is not right to believe so. The network tower in your area provides network over the entire area.
Despite this, if there is a problem in getting the network in some places of your area, it is because those other devices and buildings exist as a barrier to the network and therefore do not have access to the mobile signal properly. Therefore, it would be wrong to say that the absence of a mobile network means that the network provider is not good.

2. (MYTH) – More network bar means better network

Friends, it is also not right to believe, because in this way, if the phone is disconnected during the call or buffering on the Internet, then first of all our eyes go towards the network bar of the mobile phone. Because we assume that more network bar means better network whereas it is not.
Image result for network bar"

 The network bar on your phone looks more when your phone is close to the tower. Bars are automatically lowered when you are away from the tower. So do not think that due to more bars, you are getting a very good signal. It is important that your mobile network provides a strong network so that fast network speed and calling without interruption is available.

3. (MYTH) – Wi-Fi is a better option than your mobile network

Friends, there is a huge difference between mobile networks and Wi-Fi. For example, the coverage area of ​​WI-FI is limited to the home, office or mall. While the coverage area of ​​a cellular network is very large and it is capable of giving better signal anywhere and anytime. The biggest advantage of this is during the journey, where you can do Strong network calling, live streaming and internet surfing. Wi-Fi is not able to provide such facilities. So it is not a better option than a mobile network.

Image result for wifi"


4. (MYTH) – Mobile network boosters create their own signal

Friends, to increase the sales of network boosters in the market these days, half the incomplete information is being placed in front of the customers. In such a situation you need to know that network boosters do not make their own signal which is a common belief. Rather its function is to increase the available signals, in addition, it works only in the confined area where it is installed.

5. (MYTH) – Applying boosters does not affect the quality of the mobile network in your area

The truth of Friends Network Boosters comes from the order of the Cellular Operators Association of India (COAI), where they have asked all eCommerce websites to ban the sale of boosters. He said that wireless telegraphy is used in such a device, which is illegal as well as the quality of the existing mobile network is also poor.

Friends, due to these misunderstandings connected to the network, many times users are unable to take advantage of the right service. Therefore, they should not believe in such misconceptions, instead, they should choose a network that is strong and reliable and removes their problems.

Friends, I hope that you will understand these misconceptions related to the cellular network well in advance so that you do not have to face more difficulties in using the mobile network.

So, friends, this was the information, now tell us that how did you like this information, you can comment us.


(HINDI)
सेलुलर मोबाइल नेटवर्क से जुड़े 5 ऐसे झूठ, जिन्हें लोग सच समझते हैं 
नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इंफोटेक में बहुत बहुत स्वागत है| दोस्तों सेलुलर नेटवर्क से जुड़े 5 ऐसे फैक्ट्स को समझना बहुत ही जरुरी है| फिर उसके बाद हमें कभी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर से शिकायत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी| 

तो आइये जानते हैं उनके बारे में कि वो कौन कौन से फैक्ट्स हैं 
   
दोस्तों टेक्नोलॉजी के इस दौर में सॉशल मीडिया या इंस्टेंट मेस्सेंजर का फायदा उठाते हुए, आज हम अपनी हर ख़ुशी और जुड़े हर छोटे बड़े पलों को लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं| इस तरह मोबाइल के एक क्लिक से हम दिनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने करीबियों के टच में रह पाते हैं| 
आज ये सभी चीजें तभी संभव हो पा रहीं हैं जब हमारे पास एक बेहतरीन नेटवर्क उपलब्ध है| हालाँकि नेटवर्क को लेकर हर यूजर के मन में  कुछ गलतफहमियां रहती है, जिनका सच से कोई नाता नहीं है| 
आइये उन्हीं गलतफहमियों को दूर करते हैं 

1. (झूठ) – मोबाइल नेटवर्क ना होने का मतलब है कि नेटवर्क प्रोवाइडर अच्छा नहीं है 

दोस्तों इसमें अगर नंबर एक की बात करें तो ऐसा बोला जाता है कि मोबाइल नेटवर्क ना होने का मतलब है कि नेटवर्क प्रोवाइडर अच्छा नहीं है| दोस्तों ऐसा मानना सही नहीं है| आपके क्षेत्र में मौजूद नेटवर्क टावर पुरे इलाके में नेटवर्क देता है| इसके बावजूद भी अगर आपके क्षेत्र के कुछ जगहों पर नेटवर्क मिलने में परेशानी आती है तो ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि उन  मौजूद दूसरे डिवाइसेस और इमारतें नेटवर्क के लिए बाधा का काम करते हैं और इसलिए मोबाइल सिग्नल तक ठीक से पहुँच नहीं पाते हैं| इसलिए यह कहना गलत होगा कि मोबाइल नेटवर्क के ना होने का मतलब नेटवर्क प्रोवाइडर अच्छा नहीं है| 

2. (झूठ) – ज्यादा नेटवर्क बार यानी बेहतर नेटवर्क 

दोस्तों यह मानना भी सही नहीं है, क्यूंकि ऐसे देखा जाए तो कॉल के दौरान फ़ोन का कटना या फिर इंटरनेट में बफरींग होना, ऐसे में सबसे पहले हमारी नज़र मोबाइल फ़ोन के नेटवर्क बार की तरफ जाती है| क्यूंकि हम यह मान कर चलते हैं कि ज्यादा नेटवर्क बार यानी बेहतर नेटवर्क जबकि ऐसा नहीं है| आपके फ़ोन में नेटवर्क बार ज्यादा तब दीखता है जब आपका फ़ोन टावर के नजदीक होता है| टावर से दुरी होने पर बार्स अपने आप कम हो जाते हैं| 

Image result for network bar"
इसलिए यह ना समझें की ज्यादा बार्स की वजह से आपको बहुत ही अच्छा सिग्नल मिल रहा है| जरुरी है कि आपका मोबाइल नेटवर्क एक स्ट्रांग नेटवर्क दे,  जिससे फ़ास्ट नेटवर्क स्पीड और बिना रुकावट के कॉलिंग मिले| 

3. (झूठ) – WI-FI आपके मोबाइल नेटवर्क से एक बेहतर विकल्प है

दोस्तों मोबाइल नेटवर्क और WI-FI में बहुत बड़ा फर्क होता है| मिसाल के तौर पर WI – FI का कवरेज एरिया घर, ऑफिस या मॉल तक सिमित होता है| वहीँ एक सेलुलर नेटवर्क का कवरेज एरिया बहुत बड़ा होता है और यह कहीं भी और कभी बेहतर सिग्नल देने में सक्षम है| इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यात्रा के दौरान मिलता है, जहाँ आप स्ट्रॉन्ग नेटवर्क के कालिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और इंटरनेट सर्फिंग कर पाते हैं| WI-FI इस तरह की सुविधा देने में सक्षम नहीं है| इसलिए यह मोबाइल नेटवर्क से बेहतर विकल्प नहीं है| 
Image result for wifi"

4. (झूठ) – मोबाइल नेटवर्क बूस्टर्स खुद बनाते हैं अपना सिग्नल 

दोस्तों इन दिनों मार्केट में नेटवर्क बूस्टर्स की सेल बढ़ाने के लिए आधी अधूरी जानकारी कस्टमर्स के सामने राखी जा रही है| ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि नेटवर्क बूस्टर्स अपना खुद का सिग्नल नहीं बनाता जो कि  एक आम धारणा है| बल्कि इसका काम उलब्ध सिग्नल्स को बढ़ाना है, इसके अलावा यह सिमित दायरे में ही काम करता है जहाँ यह इनस्टॉल किया गया हो| 

5. (झूठ) – बूस्टर्स लगाने से आपके इलाके में मोबाइल नेटवर्क की क्वालिटी पर नहीं होता असर

दोस्तों नेटवर्क बूस्टर्स की सच्चाई सेलुलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सी ओ ए आई ) के उस आर्डर से सामने आ जाती है, जहाँ उन्होंने सभी ईकॉमर्स की वेबसाइट से बूस्टर्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को कहा है| उन्होंने कहा कि इस तरह की डिवाइस में वायरलेस टेलीग्राफी का इस्तमाल किया जाता है जो गैर क़ानूनी होने के साथ साथ मौजूद मोबाइल नेटवर्क की क्वालिटी भी खराब होती है| 

दोस्तों नेटवर्क से जुड़े इन गलतफहमियों की वजह से कई बार यूजर सही सर्विस का फायदा नहीं उठा पाते हैं| इसलिए उन्हें इस तरह की गलतफहमियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, बल्कि यहाँ उन्हें एक ऐसे नेटवर्क को चुनना चाहिए जो मजबूत और भरोसेमंद होने के साथ साथ उनकी समस्याओं को भी दूर करे| 

दोस्तों उम्मीद है कि सेलुलर नेटवर्क से जुड़े इन गलतफहमियों को आप आगे से अच्छे से समझेंगे, जिससे आपको मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करने में अधिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े| 

तो दोस्तों ये थी वो जानकारी अब आप हमें बताइये कि ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट कर के सकते हो| 

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights