Whatsapp Pay is coming soon, now you can make online payment through Whatsapp | जल्द आ रहा है Whatsapp Pay, अब Whatsapp के जरिये कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

Published by Abhishek InfoTech on

Whatsapp Pay is coming soon, now you can make online payment through Whatsapp
जल्द आ रहा है Whatsapp Pay, अब Whatsapp के जरिये कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

(ENGLISH)
Whatsapp Pay is coming soon, now you can make online payment through Whatsapp
Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, I will tell you about the WhatsApp payment system, which is going to be added to WhatsApp soon, so let’s know about it.
Abhishek: Information And Technology
Friends, WhatsApp is going to be launched in India soon, with the help of which online payments or online transactions can be made, so let’s know about it.
Google
Friends, instant messaging app WhatsApp has been preparing for a long time to launch a payment service in India. The company has also tested it. Limited users have also been given this feature as testing. WhatsApp knows very well that app-based payment in India is moving fast and WhatsApp will directly benefit from it. Because there are a lot of WhatsApp users in India. Now the company has gone a step ahead for WhatsApp by data localization. WhatsApp can launch WhatsApp in India within 6 months.
Google
According to the report, WhatsApp has been allowed to beta test its payment product in India. However, it has a limit and it can be tested with a million users. According to the report, the National Payment Corporation of India or NPCI has given permission to WhatsApp to test for a lower amount. It is worth noting that on WhatsApp too, the UPI will be based and so will its user interface. It is being told that Whatsapp is working with the National Payment Corporation of India. Paytm is currently number one in app-based payments in India and Paytm is the biggest threat due to the arrival of WhatsApp. Perhaps this is the reason why Paytm boss Vijay Shekhar Sharma is already raising questions about WhatsApp’s payment system. He said that WhatsApp’s payment system cannot be secure because it does not have anything like login.
Google
But now WhatsApp has released biometric security for iPhones and soon this feature will be introduced for Android. Whatsapp has also agreed to the Reserve Bank of India regarding data localization and testing can start completely within 6 months and it is expected that within 6 months authentication will be made for WhatsApp which will bring security to WhatsApp. After which Whatsapp payment system can be started in India.
youtube.com/AbhishekInformationAndTechnology
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.

(HINDI)
जल्द आ रहा है Whatsapp Pay, अब Whatsapp के जरिये कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है |दोस्तों मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप्प पेमेंट सिस्टम के बारे में, जो जल्द ही व्हाट्सएप्प में जुड़ने वाला है तो आइये जानते हैं इसके बारे में
Abhishek: Information And Technology
दोस्तों भारत में जल्द ही व्हाट्सएप्प पे लॉन्च होने जा रहा है जिसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट या फिर ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स किये जा सकेंगे तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
Google
दोस्तों इंस्टेंट मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प भारत में पेमेंट सर्विस लॉन्च करने के लिए काफी समय से तैयारी में है | कम्पनी ने इसकी टेस्टिंग भी कर ली है | लिमिटेड यूजर्स को बतौर टेस्टिंग ये फीचर भी दिया गया है | व्हाट्सएप्प इस बात को बखूबी जानता है कि भारत में एप्प बेस्ड पेमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है और व्हाट्सएप्प को इसका सीधा फायदा होगा | क्यूंकि भारत में व्हाट्सएप्प के यूजर्स काफ़ी हैं | अब कंपनी डेटा लोकलाइजेशन करके व्हाट्सएप्प के लिए एक कदम आगे बढ़ा चुकी है | 6 महीने के अन्दर व्हाट्सएप्प भारत में व्हाट्सएप्प पे लॉन्च कर सकती है |
Google
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सप्प को भारत में अपने पेमेंट प्रोडक्ट की बीटा टेस्ट की इजाजत मिल गयी है | हालाँकि इसकी लिमिट है और एक मिलियन यूजर्स के साथ ही इसकी टेस्टिंग की जा सकती है | रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया या एन पी सी आई ने अभी व्हाट्सप्प को कम अमाउंट में टेस्टिंग की परमिशन दी है | ग़ौरतलब है कि व्हाट्सप्प पे भी यू पी आई बेस्ड होगा और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी ऐसा ही होगा | बताया जा रहा है कि व्हाट्सप्प नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ काम कर रही है | पेटीएम फ़िलहाल भारत में एप्प बेस्ड पेमेंट में नंबर वन है और व्हाट्सप्प पे के आ जाने से पेटीएम को सबसे बड़ा खतरा है | शायद यही वजह है की पेटीएम के बॉस विजय शेखर शर्मा व्हाट्सप्प के पेमेंट सिस्टम को लेकर पहले से ही सवाल उठा रहे हैं | उन्होंने कहा था कि व्हाट्सप्प का पेमेंट सिस्टम सिक्योर नहीं हो सकता है क्यूंकि इसमें लॉग इन जैसा कुछ नहीं है |
Google
पर अब व्हाट्सप्प ने आईफ़ोन के लिए बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जारी कर दिया है और जल्द ही एंड्राइड के लिए इस फ़ीचर को लाया जाएगा | डेटा लोकलाइजेशन को लेकर भी व्हाट्सप्प ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की बात मान ली है और 6 महीने के अंदर टेस्टिंग पूरी तरह से शुरू हो सकती है और उम्मीद है कि 6 महीने के अंदर ही व्हाट्सप्प के लिए ऑथेंटिकेशन फ़ीचरलाया जाएगा जिससे व्हाट्सप्प में सिक्योरिटी आ जाएगी जिसके बाद से भारत में व्हाट्सप्प पेमेंट सिस्टम शुरू हो सकती है |
youtube.com/AbhishekInformationAndTechnology
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो |

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights