Fleet feature added to Twitter, acts like status stories | ट्वीटर में जुड़ा फ्लीट फीचर, स्टेटस स्टोरीज की तरह करता है काम

Published by Abhishek InfoTech on

(ENGLISH)

Fleet feature added to Twitter, acts like status stories

Abhishek Infotech

Friends, the world’s largest micro-blogging site Twitter has added a new feature to its feature. The feature is named Fleet, which is known as the Twitter Fleet. This feature is already being used in Brazil and Italy. Just a few days ago this feature has also been launched for India. Accordingly, India has become the third country in the world where the Twitter Fleet feature has been launched.

So let’s know in detail about Twitter Fleet

How does Twitter Fleet work?

Friends, Twitter Fleet is very similar to Facebook Stories, Instagram Stories, Whatsapp Status. Because it is available for 24 hours only. But this is slightly different from the stories in other social media apps. Because in other social media apps we tap from left to right or right to left to see the stories or status of one and we slide from right to left or left to right to go to another’s stories or status. But in the Twitter Fleet, you slide from top to bottom or from bottom to view one of the fleet stories, and from left to right or right, just like any other app to go to another’s fleet stories. Let’s slide from the left side. It feels a bit different and very attractive to use. You can also tweet your planted fleet. But no one else can retweet your imposed fleet. Someone else can react to your fleet and make private comments, that private comment goes to your Twitter app inbox which only you can see and you can reply to them. You can check how many people have seen your fleet story. You can put any text, any kind of link, image, or any video in your fleet. But it will be available as your fleet for 24 hours, after that, your fleet will automatically go away.

Twitter Fleet Feature Testing

For your information, let us know that the Fleets feature has been introduced in India as a test. To use the Fleet feature, you must first click on the profile option on the left side of Twitter. Here you can upload your photo and video. If you want to see someone else’s fleet, you have to click on that user’s avatar. Apart from this, you can see other fleets by swiping left or right. It has not yet been launched for web apps or computer-laptops. It is currently launched only for Android and iOS mobile apps.

The most important thing about the Fleet feature

Friends, with the help of this feature of Twitter, people can always stay connected to their followers. People will also be able to connect with the message in it.

(HINDI)

ट्वीटर में जुड़ा फ्लीट फीचर, स्टेटस स्टोरीज की तरह करता है काम

अभिषेक इंफोटेक

दोस्तों, दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने फीचर में एक नया फीचर को जोड़ दिया है। इस फीचर का नाम फ्लीट रखा गया है, जिसे ट्विटर फ्लीट के नाम से जाना जाता है। इस फीचर का इस्तेमाल ब्राज़ील और इटली में पहले से ही किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले इस फीचर को इंडिया के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। इस हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है जहाँ ट्विटर फ्लीट फीचर को लॉन्च किया गया है।

तो आईये विस्तार से जानते हैं ट्विटर फ्लीट के बारे में

ट्विटर फ्लीट कैसे करता है काम?

दोस्तों, ट्विटर फ्लीट बिलकुल फेसबुक स्टोरीज, इंस्टाग्राम स्टोरीज, व्हाट्सप्प स्टेटस से मिलता जुलता है। क्यूंकि यह 24 घंटे के लिए ही उपलब्ध होता है। लेकिन यह दूसरे सोशल मीडिया एप्प की स्टोरीज से थोड़ा सा अलग है। क्यूंकि दूसरे सोशल मीडिया एप्प में किसी एक के स्टोरीज या स्टेटस को देखने के लिए हम बाएं से दाएं या फिर दाएं से बाएं टैप करते हैं और किसी दूसरे की स्टोरीज या स्टेटस पर जाने के लिए हम दाएं से बाएं या फिर बाएं से दाएं स्लाइड करते हैं, लेकिन ट्विटर फ्लीट में किसी एक के फ्लीट स्टोरीज को देखने के लिए ऊपर से निचे या फिर निचे से ऊपर की ओर स्लाइड करते हैं और किसी दूसरे की फ्लीट स्टोरीज पर जाने के लिए बिलकुल दूसरी एप्प की तरह ही बाएं से दाएं या फिर दाएं से बाएं की ओर स्लाइड करते हैं। इसका इस्तेमाल करना थोड़ा सा अलग और बहुत ही आकर्षक लगता है। आप अपने लगाए गए फ्लीट को ट्वीट भी कर सकते हैं। लेकिन कोई दूसरा आपके लगाए गए फ्लीट को रीट्वीट नहीं कर सकता है। कोई दूसरा आपके फ्लीट पर रिएक्शन दे सकता है और प्राइवेट कमेंट कर सकता है, वो प्राइवेट कमेंट आपके ट्वीटर एप्प इनबॉक्स में जाता है जिसे सिर्फ आप ही देख सकते हैं और आप उनका रिप्लाई दे सकते हैं। आप यह चेक कर सकते हैं कि कितने लोगों ने आपके फ्लीट स्टोरी को देखा है। आप अपने फ्लीट में कोई भी टेक्स्ट, किसी भी तरह का लिंक, इमेज या फिर कोई वीडियो को लगा सकते हैं। लेकिन ये आपके फ्लीट के रूप में 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा, उसके बाद आपका वह फ्लीट अपने आप ही हट जाएगा।

ट्विटर फ्लीट फीचर टेस्टिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लीट्स फीचर को भारत में टेस्टिंग के तौर पर पेश किया गया है। फ्लीट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले ट्विटर की बाएं तरफ बने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप अपनी तस्वीर और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अगर आप किसी और की फ्लीट्स देखना चाहते हैं, तो आपको उस यूजर के अवतार पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप बाएं या दाएं तरफ स्वाइप करके उसके अन्य फ्लीट्स देख सकते हैं। इसे अभी वेब एप्प या फिर कंप्यूटर-लैपटॉप के लिए नहीं लॉन्च किया गया है। फ़िलहाल यह सिर्फ एंड्राइड और iOS मोबाइल एप्प के लिए ही लॉन्च किया गया है।

फ्लीट फीचर की सबसे खास बात

दोस्तों, ट्विटर के इस फीचर को मदद से लोग अपने फॉलोवर्स से हमेशा कनेक्टेड रह सकते हैं। इसमें मैसेज के साथ भी लोग जुड़ पाएंगे।

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights