5 such photo apps that will free up the storage of smartphones, that too for free | 5 ऐसे फोटो एप्प जिससे स्मार्टफोन की स्टोरेज हो जाएगी खली, वो भी बिलकुल फ्री में

Published by Abhishek InfoTech on

  • 5 such photo apps that will free up the storage of smartphones, that too for free
  • 5 ऐसे फोटो एप्प जिससे स्मार्टफोन की स्टोरेज हो जाएगी खली, वो भी बिलकुल फ्री में

(ENGLISH)

5 such photo apps that will free up the storage of smartphones, that too for free
Friends, Everyone is fond of taking pictures from the phone and ever since the camera features have been promoted on the smartphone, everyone has become fond of taking pictures from the phone. With the help of the phone’s camera, we keep small and big memories of life. But it is not easy to store every photo on your phone. Especially for those whose phones have storage work. If you want that your phone’s storage is not exhausted and all your photos are also stored safely, then there is no need to worry about it. Because many apps for you store all your photos safely in cloud storage.
So let’s know about it
5 such photo apps that will free up the storage of smartphones, that too for free
By the way, there are many cloud storage apps for Android and iOS users. But it is not easy to use all the apps in Google Play Store or App Store, because almost all apps have to pay some money to store more data. So some such apps have come up for you, which store your photos very easily as cloud storage and that too for free.
So let’s know about those apps

Google Photos

The best app to save photos online is Google Photos. Here you can back up the photos you want to save online. After that, you can delete those photos by going to your phone’s file manager. If you delete the backed up photos in Google Photos from the phone’s file manager, then all those photos are still present in your Google Photos app and with this, the storage of your phone is also empty. You can use the Google Photos app on your Android and Apple phones, and you can use it on your computer or laptop as well. If you want to use it in your computer or laptop, then for this you will have to search and open Google Photos in a browser. From there you can easily use it.
Dropbox  

If for some reason you do not want to use the Google Photos app to save your photos, then Dropbox is the option for you. In this app, you get features like camera upload and screenshot backup. Dropbox cloud storage is available on Android and iOS platforms, apart from this you can also use it online through dropbox.com. In this app, you get 2 GB of free storage. Users can choose plans with cloud storage up to 3 TB. Dropbox claims that the app supports more than 35 image file types. There is a photo tab next to it, with which you can search the content of your choice.

Apple Photos 

For those who are not iPhone * or iPad users, Apple Photos is the best option. Apple Photo provides you up to 5 GB of cloud storage through iCloud, in which you can store photos and videos. Apart from this, you can also use the iCloud Photos feature on your iPhone. For this, you have to go to Settings and go to Photo. After that Apple will automatically save your photos and videos to your cloud storage. Apart from this, paid iCloud plans are also available, in which you are provided with storage up to 2 TB. There is no separate app for Apple Photos for Android users. But they can access their iCloud account by visiting icloud.com on their device.

Microsoft OneDrive 

For some reason you cannot use Google Photos, Dropbox and iCloud to store your photos or videos, Microsoft OneDrive is created for you. Microsoft gives you up to 5 GB of free One Drive cloud storage, though it is only for first-time signing-in users. Apart from this, if you have an Office 365 account, you can also increase your storage by 1 TB by connecting to it. OneDrive comes with the camera backup feature, so it automatically uploads photos and videos to your account.
Box  

The last app that you can include in your list is ‘Box’. This app gives you a cloud storage of up to 10 GB with 250 MB per file limit. You can easily upload your favorite photos using the Box app. This app also allows a full-screen preview of 200 file types. Apart from this, many files available on the box account can be shared through a link.


(HINDI)
5 ऐसे फोटो एप्प जिससे स्मार्टफोन की स्टोरेज हो जाएगी खली, वो भी बिलकुल फ्री में 
दोस्तों, फ़ोन से तस्वीरें लेने का शौक हर किसी को होता है और जब से स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स को  बढ़ावा मिली है, उसके बाद से हर कोई फ़ोन से तस्वीर लेने का आदि हो गया है। फ़ोन के कैमरा की मदद से हम ज्जिन्दगी के छोटी बड़ी यादों को अपने में रख लेते हैं। लेकिन हर फोटो को अपने फ़ोन में स्टोर के रखना आसान नहीं होता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके फ़ोन में स्टोरेज काम होती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके फ़ोन की स्टोरेज ख़तम ना हो और आपके सभी फोटोज भी सुरक्षित रूप से स्टोर हो जाए तो इसके लिए आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है। क्यूंकि आपके लिए ऐसे बहुत सारे एप्प्स हैं जो आपके सभी फोटोज को क्लाउड स्टोरेज में सुरक्षित रूप से स्टोर कर देता है। 
तो आइये जानते हैं इसके बारे में
5 such photo apps that will free up the storage of smartphones, that too for free
वैसे देखा जाए तो एंड्रॉइड और iOS यूजर के लिए बहुत सारे क्लाउड स्टोरेज एप्प्स मौजूद हैं। लेकिन गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्प स्टोर में मौजूद सभी एप्प्स का इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है, क्यूंकि लगभग सभी एप्प्स में ज्यादा डेटा स्टोर करने के लिए कुछ पैसे देने पड़ जाते हैं। इसलिए आपके लिए कुछ ऐसे एप्प्स सामने आए हैं, जो आपकी तस्वीरों को बहुत ही आसानी से क्लाउड स्टोरेज के रूप में स्टोर करता है और वो भी बिलकुल फ्री में। 
तो आइये जानते हैं उन एप्प्स के बारे में 

गूगल फोटोज 

तस्वीरों को ऑनलाइन सेव करने के लिए सबसे अच्छा एप्प है गूगल फोटोज। यहाँ आप जिन फोटोज को ऑनलाइन सेव करना चाहते हैं तो फोटोज की बैकअप ले सकते हैं। इसके बाद आप उन फोटोज को अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाकर डिलीट कर सकते हैं। अगर आप गूगल फोटोज में बैकअप हुए तस्वीरों को फ़ोन के फाइल मैनेजर से डिलीट करते हैं तो उसके बाद भी वो सारे तस्वीर आपके गूगल फोटोज एप्प में मौजूद रहती है और इसके साथ आपके फ़ोन की स्टोरेज भी खली हो जाती है। गूगल फोटोज एप्प को आप अपने एंड्राइड और एप्पल के फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ब्राउज़र में गूगल फोटोज को सर्च करके खोलना होगा। वहां से आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
ड्रॉपबॉक्स 

अगर आप किसी कारणवश गूगल फोटोज़ ऐप का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें सेव करने के लिए नहीं करना चाहते, तो आपके लिए Dropbox का विकल्प है। इस ऐप में आपको कैमरा अपलोड और स्क्रीनशॉट बैकअप जैसे फीचर्स मिलते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ड्रॉपबॉक्स क्लाउड स्टोरेज उपलब्ध है, इसके अलावा आप dropbox.com के जरिए इसका इस्तेमाल ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको 2 जीबी मुफ्त स्टोरेज मिलती है। यूज़र्स 3 टीबी तक की क्लाउड स्टोरेज वाले प्लान को चुन सकते हैं। Dropbox का दावा है कि ऐप 35 से भी ज्यादा इमेज फाइल टाइप को सपोर्ट करता है। इसमें अगल से एक फोटो टैब है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के कंटेंट को सर्च कर सकते हैं।
एप्पल फोटोज 

जो लोग आईफोन या फिर आईपैड यूज़र हैं, उनके लिए Apple Photos बेस्ट ऑप्शन है। ऐप्पल फोटो iCloud के जरिए आपको 5 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज मुहैया कराती है, जिसमें आप फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आईफोन में भी iCloud Photos फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर फोटो पर जाना होगा। इसके बाद ऐप्पल ऑटोमैटिकली आपकी तस्वीरों और वीडियो को आपके क्लाउड स्टोरेज में सेव कर देगा। इसके अलावा पेड आईक्लाउड प्लान भी मौजूद हैं, जिसमें आपको 2 टीबी तक स्टोरेज मुहैया कराई जाती है। एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए Apple Photos के लिए कोई अलग ऐप नहीं है। लेकिन वे अपने डिवाइस पर icloud.com पर जाकर अपने आईक्लाउड अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव 

किसी कारणवश आप Google Photos, Dropbox और iCloud का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें या फिर वीडियो स्टोर करने के लिए नहीं कर सकते, तो आपके लिए Microsoft OneDrive बना है। माइक्रोसॉफ्ट आपको 5 जीबी तक फ्री वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज देता है, हालांकि यह केवल पहली बार साइन-इन करने वाले यूज़र्स के लिए ही है। इसके अलावा अगर आपके पास ऑफिस 365 अकाउंट है, तो आप उससे भी कनेक्ट करके भी अपनी स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। वनड्राइव कैमरा बैकअप फीचर के साथ आता है, तो अपने-आप ही फोटो और वीडियो को आपके अकाउंट में अपलोड कर देता है।
बॉक्स 

आखिरी ऐप जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं वो है ‘Box’। यह ऐप आपको 250 एमबी प्रति फाइल लिमिट के साथ 10 जीबी तक की क्लाउड स्टोरेज देता है। बॉक्स ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी पसंदीदा तस्वीरों को अपलोड कर सकते हैं। यह ऐप 200 फाइल टाइप को फुल स्क्रीन प्रिव्यू करने की भी सुविधा देता है। इसके अलावा बॉक्स अकाउंट पर उपलब्ध कई फाइल को एक लिंक के ज़रिए शेयर किया जा सकता है।
Categories: Apps

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights