Zoom Meeting App new update regarding privacy and security, video calling meetup will be secure after May 30 | ज़ूम एप्प में आया सिक्योरिटी को लेकर नया अपडेट, 30 मई के बाद सिक्योर हो जाएगा वीडियो कालिंग मीटअप
- New update regarding security comes in Zoom app
- Video calling meetup will be secure after May 30
- Zoom Meeting App new update regarding privacy and security
- जूम मीटिंग ऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर नया अपडेट
- ज़ूम एप्प में आया सिक्योरिटी को लेकर नया अपडेट
- 30 मई के बाद सिक्योर हो जाएगा वीडियो कालिंग मीटअप
(ENGLISH)
New update regarding security comes in Zoom app, video calling meetup will be secure after May 30
So let’s know about it
Friends, the new version of the Zoom Meetup app states that the latest version of Zoom ie Zoom 5.0 will be completely secure from May 30 onwards and there will be no risk of data leaks. It will be necessary to update the Zoom Meeting app from May 30 onwards, only then a new update of 5.0 will be available. After this update, the app will be fully secure on the GMC encryption platform. Zoom has released a new update of this app with better security features to raise questions about security privacy.
After the lockdown, the popularity of Zoom increased due to increased demand for video conferencing and video calling. Its user base increased but problems started regarding privacy and security. Due to this, the Indian government had also advised not to use it, after which Zoom improved its service and came out with the 5.0 update.
Zoom now incorporates the most advanced 256-bit AES-CGM encryption. Apart from this, upgraded data routing control, encryption, and host control features have been added to the new version. Zoom has improved features for its 300 million users. Through this, the interface and design in the app have also been changed. In this app, a security icon has been given to access the security feature. Apart from this, controls have been given to identifying password protection and unauthorized access. Hosts can now explicitly decide to end or leave the meeting due to the new UI update. The zoom client also shows which data center the user is connected to in the icon in the upper left corner of your zoom window.
Have you downloaded Zoom 5.0 yet? Not sure how? See these 3 easy ways to upgrade to the latest Zoom client https://t.co/wdqaLcvYvT— Zoom (@zoom_us) April 29, 2020
(HINDI)
तो आइये जानते हैं इसके बारे में
दोस्तों, ज़ूम मीटअप एप्प के नए वर्शन में यह बताया गया है कि ज़ूम के लेटेस्ट वर्शन यानि कि ज़ूम 5.0 में 30 मई के बाद से यह पूरी तरह से सिक्योर रहेगा और इसमें डाटा लीक्स को लेकर कोई भी खतरा नहीं रहेगा। 30 मई के बाद से ज़ूम मीटिंग एप्प को अपडेट करना जरुरी होगा, उसके बाद ही 5.0 का नया अपडेट मिल पाएगा। इस अपडेट के बाद यह एप्प GMC एन्क्रिप्शन प्लेटफार्म पर पूरी तरह से सिक्योर होगा। सिक्योरिटी प्राइवेसी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों को लेकर ज़ूम ने बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ इस एप्प का नया अपडेट जारी कर दिया है।
लॉकडाउन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ने की वजह से Zoom की लोकप्रियता में वृद्धि हुई थी। इसका यूजर बेस तो बढ़ा लेकिन प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर समस्या आने लगी। इसकी वजह से भारत सरकार ने भी इसका उपयोग नहीं करने की सलाह दी थी जिसके बाद Zoom ने अपनी सर्विस में सुधार किया और 5.0 अपडेट के जरिए सामने आया।
अब Zoom ने सबसे उन्नत 256-bit AES-CGM एनक्रिप्शन को शामिल किया है। इसके अलावा नए वर्जन में अपग्रेडेड डाटा राउटिंग कंट्रोल, एनक्रिप्शन और होस्ट कंट्रोल फीचर्स को जोड़ा गया है। Zoom ने अपने 30 करोड़ यूजर्स के लिए सुविधाओं को बेहतर किया है। इसके जरिए ऐप में इंटरफेस और डिजाइन में भी बदलाव लाया गया है। इस ऐप में सिक्योरिटी फीचर को एक्सेस करने के लिए एक सिक्योरिटी आइकन दिया गया है। इसके अलावा पासवर्ड प्रोटेक्शन और अनआथोराइज्ड एक्सेस की पहचान के लिए कंट्रोल दिए गए हैं। नए UI अपडेट की वजह से होस्ट अब मीटिंग को समाप्त करने या बीच में छोड़ने का फैसला साफ तौर पर कर सकते हैं। जूम क्लाइंट आपके जूम विंडो के उपरी बाएं कोने में आइकन में यह भी दिखाता है कि यूजर किस डेटा केंद्र से जुड़ा है।
Have you downloaded Zoom 5.0 yet? Not sure how? See these 3 easy ways to upgrade to the latest Zoom client https://t.co/wdqaLcvYvT— Zoom (@zoom_us) April 29, 2020