Google Photos में आप पा सकते हो अनलिमिटेड स्टोरेज!
(ENGLISH)
You can get unlimited storage in Google Photos!
Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends here, I will tell you how you can get unlimited storage in Google Photos, then let us know about how it can happen.
Original: Abhishek: Information And Technology
For friends, the biggest problem of the smartphone these days is its storage. On the one hand, where the camera of the phone is getting better day by day, it is becoming very difficult to keep these bigger and better pixel photos in storage. Another thing that takes up more space on the phone is video. Nowadays, all videos are recorded in full HD and 4K, so that these photos and videos eat the most on your phone’s storage. Because of all this, many users use cloud storage where users get unlimited storage there but after some time they have to pay to add more photos.
Google
Given this, I am going to tell you a way where you can keep all your photos and videos in unlimited storage for free. With the help of Google Photos, users can keep high-resolution photos. But if you are putting all your photos in Google Photos, then you do not need to keep all photos and videos in high resolution. Google automatically uploads your photos in high resolution. This also does not spoil the quality of your photo. That is, the size of a photo reaches about 15 MB.
Google
For this, you have to install the latest version of the Google Photos app and follow some steps so that your photos and videos can be backed up.
STEP1 –Open the Google Photos app.
STEP2 – Go to Settings and turn on the backup mode and click on the High-Quality option.
STEP3 – Click on the three small lines on the left corner.
STEP4 – Click on the Settings option.
STEP5 – Click on the button in front of the backup and sync.
STEP5 – Click on backup mode, then click on the High-Quality option.
STEP6 – Go to the backup device folder and select all the folders you want to upload for backup.
After this, all your photos and videos will start backup which you have selected for backup upload.
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
(HINDI)
Google Photos में आप पा सकते हो अनलिमिटेड स्टोरेज !
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप गूगल फोटोज में अनलिमिटेड स्टोरेज पा सकते हो तो आइये जानते हैं इसके बारे में कि ये कैसे हो सकता है
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों यूजर्स के लिए आज कल स्मार्टफोन की सबसे बड़ी दिक्कत उसका स्टोरेज है | एक तरफ़ जहाँ फ़ोन का कैमरा दिन प्रति दिन अच्छा होता जा रहा है तो वहीं इन बड़ेऔर बेहतर पिक्सेल वाले फोटो को स्टोरेज में रखना अब काफी मुश्किल होता जा रहा है | फ़ोन में एक और चीज जो सब्सेस ज्यादा जगह लेती है वो है वीडियो | आजकल सभी वीडियो फुल एच डी और 4के में रिकॉर्ड किये जाते हैं जिससे ये फोटो और वीडियो आपके फ़ोन के स्टोरेज सबसे ज्यादा खाते हैं | इन सब को देखते हुए कई यूजर्स क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं जहाँ यूजर्स को वहां अनलिमिटेड स्टोरेज तो मिलता है लेकिन कुछ समय बाद उसमें और फोटोज डालने के लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं |
Google
इसी को देखते हुए मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जहाँ आप अपने सारे फोटोज और वीडियोस को अनलिमिटेड स्टोरेज में फ्री में रख सकते हैं | गूगल फोटोज की मदद से यूजर्स हाई रेसोलुशन फोटोज को रख सकते हैं | लेकिन अगर आप अपने सभी फोटोज को गूगल फोटोज में डाल रहे हैं तो आपको सभी फोटोज और वीडियोस को हाई रेसोलुशन में रखने की जरुरत नहीं है | गूगल आपके फोटो को ऑटोमेटिकली ही हाई रेसोलुशन में अपलोड कर देता है | इससे आपके फोटो की क्वालिटी भी ख़राब नहीं होती है | यानि कि एक फोटो का साइज लगभग 15 एमबी तक पहुँच जाता है |
Google
इसके लिए आपको गूगल फोटोज एप्प के लेटेस्ट वर्शन को इनस्टॉल कर के रखना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जिससे आपके फोटोज और वीडियोस बैकअप हो सके
स्टेप 1 – गूगल फोटोज एप्प को खोलें |
स्टेप 2 – सेटिंग में जाकर बेकूप मोड को चालू करें और हाई क्वालिटी ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3 – बांयी कार्नर पर मौजूद तीन छोटी रेखाओं पर क्लिक करें |
स्टेप 4 – सेटिंग विकल्प पर क्लिक करें |
स्टेप 5 – बैकअप और सिंक के सामने वाले बटन को क्लिक कर के ऑन करें |
स्टेप 6 – बैकअप मोड पर क्लिक करें उसके बाद हाई क्वालिटी विकल्प पर क्लिक करें |
स्टेप 7 – बैकअप डिवाइस फोल्डर पर जाएं और उन सभी फोल्डर को चुनें जिन्हें आप बैकअप करने के लिए अपलोड करना चाहते हैं |
इसके बाद आपके सभी फोटोज और वीडियोस बैकअप होने लगेंगे जिन्हें आपने बैकअप अपलोड के लिए चुना होगा |
Dark Mode feature in Google app is going to change the look and interface of Google app गूगल एप्प में आया डार्क मोड फीचर, बदलने वाला है गूगल एप्प का लुक और इंटरफ़ेस (ENGLISH)Dark Mode feature in Read more…
Google Search lets recharge your phone number follow these steps गूगल सर्च की मदद से रिचार्ज कर सकते हैं अपना फ़ोन नंबर फॉलो करें ये स्टेप्स (ENGLISH) Google Search lets recharge your phone number, follow these Read more…
It’s hard to avoid Google’s eyesight. Google stores all our information Google की नज़र से बचना मुश्किल ये store करता है हमारी सारी details (ENGLISH) It’s hard to avoid Google’s eyesight. Google stores all our Read more…
Discover more from Abhishek InfoTech
Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.