You can change the travel date and boarding station in Train Ticket booked by IRCTC | IRCTC से book कराए गए Train Ticket में आप बदलवा सकते हैं यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेश

Published by Abhishek InfoTech on

  • You can change the travel date and boarding station in Train Ticket booked by IRCTC
  • IRCTC से book कराए गए Train Ticket में आप बदलवा सकते हैं यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेश
 
(ENGLISH)
You can change the travel date and boarding station in Train Ticket booked by IRCTC
Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, here I will tell you how you can change the travel date and boarding station in the online train ticket booked through IRCTC.
Original: Abhishek: Information And Technology
Friends railway portal indainrailways.gov.in allows us to change the date of travel as well as change in which class to travel later on.
Google
Friends, Indian Railways offers many types of facilities to its customers. But many of us do not know about them or we do not know how to use them. The biggest problem comes with the ticket. Do you know that we can change the date of our journey on our confirmed, RAC and waiting tickets?
Google
Railway portal indianrailways.gov.in allows us to change the date of travel as well as change the berth on the booked ticket. It can be understood in some way that suppose you got a ticket to go to Mumbai on 31 May, but on this day you cannot go for any reason. You can either go before May 31st or after that. In such a situation, you can make the journey date even May 15 and June 25. That is, you can increase or decrease the date of travel back and forth as you wish. Some of these facilities are offline and some online.
Let us know what other facilities are provided in the railway
  1. You can change the date of your journey in the booked ticket by going to the station counter. But this can only happen once on a ticket.
  2. The change in date of journey should be done two days before the departure of the train. In case of changing the date of travel in the booked ticket, you will have to surrender your ticket at the reservation counter.
  3. Many times it happens that we want to extend our journey beyond the scheduled destination. For this, the ticket checking staff will have to contact their last station before or after the end of their journey.
  4. The railway also allows passengers to change the boarding station. This facility can be availed only after visiting the website of IRCTC. The facility of changing boarding station is not provided on offline tickets. Any passenger who has booked the ticket online can change the boarding station according to his convenience up to 24 hours in advance.
Railways also provide us the facility to change coaches on booked tickets. That is, we get the facility to upgrade the ticket from the railway side. If a passenger has booked a lower berth class, then he can change it and add the upper berth. We get this facility before and during the journey. During the journey, we can contact TTE and get it changed.
Google
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
 
 
(HINDI)
IRCTC से book कराए गए Train Ticket में आप बदलवा सकते हैं यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेश
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है| दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा आई आर सी टी सी से बुक कराए गए ऑनलाइन ट्रैन टिकट में कैसे आप यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करा सकते हैं
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों रेलवे का पोर्टल indainrailways.gov .in हमें सफर की तारीख बदलने के साथ-साथ किस क्लास में सफर करना है इसपर भी बाद में बदलाव करने की सुविधा देता है|
Google
दोस्तों भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है | लेकिन हम में से कई लोगों को इनकी जांनकारी नहीं होती है या फिर हमें इनका इस्तेमाल करने का तरीका हमें नहीं पता होता है | सबसे बड़ी समस्या टिकट को लेकर आती है | क्या आपको पता है कि हम अपनी कन्फर्म, आर ए सी और वेटिंग टिकट पर हम अपनी सफर की तारीख को बदल सकते हैं |
Google
रेलवे का पोर्टल indianrailways.gov.in हमें सफर की तारीख बदलने के साथ-साथ बुक हो चुके टिकट पर बर्थ में भी बदलाव करने की सुविधा देता है | इसको कुछ इस तरह से समझा जा सकता है कि मान लीजिये आपने मुंबई जाने के लिए 31 मई की टिकट करवाई पर इस दिन आप किसी वजह से नहीं जा सकते | आप या तो 31 मई के पहले जा सकते हैं या फिर इसके बाद | ऐसे में आप सफर की तारीख 15 मई भी करा सकते हैं और 25 जून भी| यानि की आप सफर की तारीख को अपनी मर्जी से आगे-पीछे बढ़ा या घटा सकते हैं| इनमें कुछ सुविधाएं ऑफलाइन हैं तो कुछ ऑनलाइन|
आइये जानते हैं कि रेलवे में और किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं
  1. आप स्टेशन काउंटर जाकर बुक किये गए टिकट में अपने सफर की तारीख में बदलाव कर सकते हैं| लेकिन यह एक टिकट पर सिर्फ एक बार ही हो सकता है|
  2. यात्रा की तारीख में बदलाव ट्रैन के डिपार्टर से दो दिन पहले तक करवाया जाना चाहिए| बुक टिकट में यात्रा की तारीख बदलवाने की सूरत में आपको अपना टिकट रिजर्वेशन काउंटर में सरेंडर करना होगा|
  3. कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी यात्रा को तय डेस्टिनेशन से आगे बढ़ाना चाहते हैं| इसके लिए टिकट चेक करने वाले स्टाफ से अपने अंतिम स्टेशन से पहले संपर्क साधना होगा या फिर अपने यात्रा के समाप्त होने के बाद|
  4. रेलवे यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन को बदलनवाने की भी सुविधा देता है| आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करने के बाद ही इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है| ऑफलाइन टिकट पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा नहीं दी जाती| कोई भी यात्री जिसने ऑनलाइन टिकट बुक कराया हो वो 24 घंटे पहले तक अपनी सुविधा के मुताबिक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकता है|
रेलवे हमें बुक टिकट पर कोच बदलने की सुविधा भी देता है| यानि की रेलवे की तरफ से हमें टिकट को अपग्रेड करने की सुविधा मिलती है| अगर किसी यात्री ने लोअर बर्थ क्लास का टिकट बुक किया है तो वह इसमें बदलाव कर अपर बर्थ को जोड़ सकता है| हमें यह सुविधा यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान मिलती है| यात्रा के दौरान हम टी टी इ से संपर्क करके इसमें बदलाव करा सकते हैं
Google
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो |
Categories: IRCTC

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights