TRAI is considering changing the phone number to 11 digits! | ट्राई कर रही है फ़ोन नंबर को 11 अंकों में बदलने का विचार !
- TRAI is considering changing the phone number to 11 digits!
- ट्राई कर रही है फ़ोन नंबर को 11 अंकों में बदलने का विचार!
(ENGLISH)
TRAI is considering changing the phone number to 11 digits!
Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, here I will tell you about the new and very special decision of TRAI. TRAI, which is a telecom service of Bharat Sarkar, is considering changing the mobile phone number to 11 digits, so let us know the complete information related to this
Original: Abhishek: Information And Technology
Friends, TRAI is thinking about changing the mobile phone number numbering scheme in the country. According to reports, the plan is to increase the number of mobile phone numbers. Explain in easy terms, TRAI is thinking of changing the 10 digit phone number to 11 digits. The need for this review has arisen because the demand for telephone connections has increased considerably. According to TRAI, the country will need 260 crore numbers by 2050 to meet the needs of people connected to the connections in the country. This is why mobile phone numbers will need to increase.
Google
India currently has 120 crore telephone connections. According to the United Nations report, India will leave China behind with 160 million population. Due to the increasing demand for telephone numbers, TRAI has to look for options to increase the number of numbers. Let me tell you that numbers starting from 9, 8 and 7 have a capacity of 2.1 billion connections.
Apart from this, 2.6 billion additional numbers will be needed to meet the demand of the country by 2050. TRAI has sought an opinion from the people about this. For this, the authority has fixed the deadline of 21 October.
Earlier in 1993 and in 2003, India reviewed the numbering plans. The 2003 numbering plans opened the way for an additional 750 million phone connections. Of this, 450 million were cellular and 300 were basic landline phones.
Google
TRAI believes that numbering resorts are threatened by demand for increased connections. The increase in mobile number connections is also a reason to think about the 11 digit number. Not only mobile phones but the fixed-line can also be shifted to a 10 digit number. Only data numbers that come for dongle connections will be reduced to 10 to 13 digits.
youtube.com/AbhishekInformationAndTechnology
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
(HINDI)
ट्राई कर रही है फ़ोन नंबर को 11 अंकों में बदलने का विचार !
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा ट्राई के नए एवं बहुत ही खास फैसले के बारे में | ट्राई जो की भारत सर्कार की एक टेलीकॉम सर्विस है, उसके अंतर्गत मोबाइल फ़ोन नंबर को 11 अंकों में बदलने का विचार कर रही है तो आइये जानते हैं इससे जुडी पूरी जानकरी को
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों ट्राई देश में मोबाइल फ़ोन नंबर की नंबरिंग स्कीम को बदलने के बारे में सोच रही है | रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना में मोबाइल फ़ोन नंबर्स के अंकों को बढ़ाने के बारे में सोचा जा रहा है | आसान शब्दों में समझाएं तो ट्राई 10 अंकों के फ़ोन नंबर को 11 अंकों में करने का सोच रही है | इस समीक्षा की जरुरत इसलिए पड़ी क्यूंकि टेलीफोन संनेक्शन्स की मांग काफी बढ़ गयी है |ट्राई के अनुसार देश में कनेक्शंस से जुडी लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए देश को 2050 तक 260 करोड़ नंबर्स की जरुरत पड़ेगी| इसी कारन से मोबाइल फ़ोन नंबर्स को बढ़ने की जरुरत पड़ेगी |
Google
भारत में फिलहाल 120 करोड़ टेलीफोन कनेक्शंस हैं | यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट के अनुसार भारत चीन को 160 करोड़ जनसँख्या के साथ पीछे छोड़ देगा| टेलीफोन नंबर्स की बढ़तीममंग की वजह से ट्राई को नंबर्स में अंक बढ़ाने को लेकर विकल्प देखने पड़ रहे हैं| बता दूँ कि 9, 8 और 7 से शुरू होने वाले नंबर्स के पास 2.1 बिलियन कनेक्शंस की क्षमता है|
इसके अलावा 2050 तक देश की मांग को पूरा करने के लिए 2.6 बिलियन अतिरिक्त नंबर्स की जरुरत पड़ेगी|ट्राई ने इस बारे में लोगों से राय मांगी है| इसके लिए अथॉरिटी ने 21 अक्टूबर की डेडलाइन तय की है|
इससे पहले 1993 में और 2003 में भारत ने नंबरिंग प्लान्स की समीक्षा की थी| 2003 के नंबरिंग प्लान्स से 750 मिलियन अतिरिक्त फ़ोनकनेक्शंस के लिए रास्ता खुल गया था| इसमें से 450 मिलियन सेलुलर और 300 बेसिक लैंडलाइन फ़ोन्स थे|
Google
ट्राई का मानना है कि नंबरिंग रेसौर्सेस को बढ़ती हुई कनेक्शंस की मांग से खतरा है| मोबाइल नंबर कनेक्शंस में इजाफा भी 11 अंकों के नंबर के बारे में सोचने का एक कारन है|सिर्फ मोबाइल फ़ोन्स ही नहीं बल्कि फिक्स्ड लाइन को भी 10 अंकों के नंबर में शिफ्ट किया जा सकता है| सिर्फ डेटा वाले नंबर्स जो की डोंगल कनेक्शंस के लिए आते हैं, उन्हें 10 से 13 अंकों का कर दिया जाएगा|
youtube.com/AbhishekInformationAndTechnology
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो|