Now you will be able to pay with UPI also outside India | अब UPI से कर पाएंगे भारत के बाहर भी Payment
Now you will be able to pay with UPI also outside India
अब UPI से कर पाएंगे भारत के बाहर भी Payment
(ENGLISH)
Now you will be able to pay with UPI also outside India
Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, here I will tell you about the new features of UPI. Now through UPI, you will get the facility to make payments easily in foreign countries also. Along with this, we will know here and about other features, let us know about some of its special features.
Original: Abhishek: Information And Technology
Friends, UPI is now being used everywhere. This is the best way for online payment. It can still be used anywhere in India. But now it can also be used outside the country. Let me tell you that this service for users was made available in India till now. But now soon users traveling abroad will also be given access to UPI ID. Through this, users will be able to pay anywhere. This information has been given by two bankers. According to a senior banker, UPI payment will be enabled in UAE and Singapore. Rupay cards are already being used here. With this facility enabled, Indian users going to these two countries will get the facility of UPI payment.
Third party image reference
However, there is currently no official statement from NPCI. If seen, UPI is giving a tough challenge to the card payments in the Indian market. It has come up as an easy option for users. Let me tell you that most traders are doing UPI Expect. In the month of September 2019, 95.5 crore transactions have been given through UPI. In such a situation, it can be said that if UPI is expanded in the global market, then it will be further strengthened in the Indian market, which will increase the UPI transactions.
Third party image reference
What is UPI?
Friends, UPI stands for Unified Payments Interface. It is an inter funds transfer mechanism. It is controlled by NPCI. Through this, you can pay anyone from your smartphone. Now soon after India, users will be able to use this service outside India as well.
Third party image reference
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
(HINDI)
अब UPI से कर पाएंगे भारत के बाहर भी Payment
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा यूपीआई के नए खूबियों के बारे में| अब यूपीआई के जरिये विदेशों में भी आसानी से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी | इसके साथ साथ हम यहाँ जानेंगे और भी अन्य खूबियों के बारे में तो आइये जानते हैं इसके कुछ खास विशेषताओं के बारे में
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों अब यूपीआई का इस्तेमाल आज हर जगह होने लगा है| ऑनलाइन पेमेंट के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है| इसे अभी तक भारत में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है|लेकिन अब इसे देश के बहार भी इस्तेमाल किया जा सकेगा| आपको बता दूँ कि यूजर्स के लिए यह सर्विस अब तक भारत में ही उपलब्ध कराइ गई थी| लेकिन अब जल्द ही विदेश यात्रा करने वाले यूजर्स को भी यूपीआई आईडी का एक्सेस दिया जाएगा| इसके जरिये यूजर्स कहीं भी पेमेंट कर पाएंगे| इस बात की जानकारी दो बैंकर्स की तरफ से दी गयी है| एक सीनियर बैंकर के मुताबिक यूएई और सिंगापुर में यूपीआई पेमेंट को इनेबल किया जाएगा| यहाँ पर पहले से ही रूपए कार्ड्स का इस्तेमाल किया जा रहा है| यह सुविधा इनेबल हो जाने से इन दो देशों में जाने वाले भारतीय यूजर्स को यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलेगी|
Third party image reference
हालाँकि एनपीसीआई की तरफ से फ़िलहाल कोई ऑफिसियल बयान नहीं दी गयी है| देखा जाय तो यूपीआई भारतीय बाज़ार में कार्ड्स पेमेंट्स को कड़ी चुनौती दे रही है| यह यूजर्स के लिए आसान विकल्प के तौर पर सामने आया है| आपको बता दूँ कि ज्यादातर व्यापारी यूपीआई एक्सपेक्ट कर रहे हैं| सितम्बर 2019 के महीने में 95.5 करोड़की लेन देन यूपीआई के जरिये दी गयी है| ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर ग्लोबल मार्केट में यूपीआई का विश्तार किया जाएगा तो भारतीय बाज़ारमें इसका और विश्तार होगा जिससे यूपीआई लेन देन में बढ़ौतरी होगी|
Third party image reference
यूपीआई क्या है ?
दोस्तों यूपीआई का मतलब है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस| यह एक इंटर फंड्स ट्रांसफर मैकेनिज्म है| इसे एनपीसीआई द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है| इसके जरिये आप किसी को भी अपने स्मार्टफोन से पेमेंट कर सकते हैं| अब जल्द ही यूजर्स भारत के बाद भारत के बाहर भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे|
Third party image reference
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो|