Now there is no need to keep Aadhaar or any important identity card with you always, know how (YOTI – Digital Identity) | अब आधार या किसी भी जरुरी पहचान पत्र को हमेशा अपने साथ रखने की जरुरत नहीं, जानिए कैसे

Published by Abhishek InfoTech on

Now there is no need to keep Aadhaar or any important identity card with you always, know how
अब आधार या किसी भी जरुरी पहचान पत्र को हमेशा अपने साथ रखने की जरुरत नहीं, जानिए कैसे


(ENGLISH)

Now there is no need to keep Aadhaar or any important identity card with you always, know-how
Hello friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek InfoTech. Friends, there will be no need to keep Aadhaar card, PAN card or any kind of necessary identity card always with you. This means that there is no need to roam around with a base in your pocket, so let’s know about how this can happen.
Original
Friends, all of you are well aware that these days Internet and Smartphone is moving very fast and today technology has become very high, which has benefited people a lot. Because today we do any work from our smartphone sitting at home.
Google
But in earlier times we had to resort to computers and cafes for any purpose. Today, a lot of our work has become very easy with the arrival of smartphones. Wherever we have to go to any other place or go to any office, we are asked to show our ID i.e. any identity. It is also difficult to keep your identity with you every time, but today we are going to tell you about such an app where you can put your identity in it. In this app, you can store your identity.
Google
Friends, the name of this app is Yoti Digital Identity. You will find this app easily in Google Play Store. On opening it, first, you have to signup and get verified by your phone number. After this, you have to permit your phone’s camera and click a photo. After this, you insert the date of birth in it and you can store your Aadhaar and an identity by clicking on the Create ID.
Original
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.


(HINDI)

अब आधार या किसी भी जरुरी पहचान पत्र को हमेशा अपने साथ रखने की जरुरत नहीं, जानिए कैसे
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है |दोस्तों अब आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी भी तरह के जरुरी पहचान पत्र को हमेशा अपने पास रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी | इसका मतलब अब जेब में आधार रख कर घूमने की जरुरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते हैं इसके बारे में कि ऐसा कैसे हो सकता है
Original
दोस्तों आप सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हो कि इंटरनेट और स्मार्टफोन इन दिनों काफी तेजी से आगे बढ़ता चला जा रहा है और आज तकनीक बहुत ही ऊँची हो चुकी है जिससे लोगों को बहुत ही फायदा हुआ है | क्यूंकि आज हम कोई भी काम को घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कर लेते हैं |
Google
लेकिन पहले के समय में हमें किसी भी काम के लिए कंप्यूटर और कैफ़े का सहारा लेना पड़ता था | आज स्मार्टफोन के आने से हमारा बहुत सा काम बेहद ही आसान हो गया है | हमें जहाँ कहीं भी दूसरी जगह जाना होता है या फिर किसी भी दफ्तर में जाते हैं तो हमें हमारी आई डी यानी किसी भी पहचान को दिखाने को कहा जाता है | लेजिन हर बार अपनी पहचान को हमेशा साथ रख पाना कठिन भी है, लेकिन आज हम आपको ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप अपनी पहचान को इसमें रख सकते हैं | इस एप्प में आप अपनी पहचान को स्टोर कर सकते हैं |
Google
दोस्तों इस एप्प का नाम है योटी डिजिटल आइडेंटिटी | ये एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा | इसे खोलने पर सबसे पहले आपको साइनअप करना होगा और अपने फ़ोन नंबर से वैरिफाय कराना होगा | इसके बाद आपको अपने फ़ोनके कैमरा को परमिट करना है और एक फोटो क्लिक करना है | इसके बाद आप इसमें डेट ऑफ़ बर्थ को डालें और क्रिएट आई डी पर क्लिक कर के अपने आधार व किसी पहचान को स्टोर कर सकते हैं |
Original
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो |
Categories: AadhaarYoti

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights