Google stores all our information, It’s hard to avoid Google’s eyesight. | Google की नज़र से बचना मुश्किल ये store करता है हमारी सारी details

Published by Abhishek InfoTech on

It’s hard to avoid Google’s eyesight. Google stores all our information

Google की नज़र से बचना मुश्किल ये store करता है हमारी सारी details

(ENGLISH)

It’s hard to avoid Google’s eyesight. Google stores all our information

Hello friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, it has become difficult to avoid the eyes of Google. Our all activity, our all details are available with Google
So let’s know about this, all the information related to this
 
                

Friends, if you use any Android smartphone or any Google device, then you are in the eyes of Google. Google tracks almost every activity of its users. There is no repeating that Google has become our requirement today. But he keeps the data of the personal information of the users. Google knows when you visited which website and what did you buy online. Here I am telling you some things related to Google which are very important for you to know.
When and where you have visited any place, this information is also available with Google.
Friends, Google notes everything you do on the Internet and on the web. This is more the case when you are logged in with Google Chrome. This includes all the things that you search on Google or any of Google‘s apps. Google accesses the location history data from users’ phones. For this reason, Google keeps an eye on which date you were at which place. Google monitors the data of all the devices that have been logged in with Google account.

It stores YouTube history and assistant commands

Friends, if you talk about voice or audio activity, then Google keeps an eye on them too. Google stores whatever command you give on Google Assistant. Google Assistant tracks anything you say. Even Google tracks and stores your played audio recordings. Talking about YouTube, the details of your search history or watch history are updated with Google.

It also know about Online Shopping and other things

Friends, if you are fond of online shopping, then you should keep an eye on Google here too. He keeps all the news about your purchase or any train ticket plane ticket, whether you are traveling or any such personal information with incoming bills.
However, it also has some advantages, such as if your flight or train is delayed, Google will give you information about it. With this, if the last date for any of your bills has come, then Google will also inform you about it.

Google‘s services have become necessary for everyone in today’s time. But given the growing issue of data leaks, it is not surprising to worry about it.

So, friends, this information was now you tell us how you liked this post. You can tell us by commenting.

(HINDI)

Google की नज़र से बचना मुश्किल ये store करता है हमारी सारी details

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इंफोटेक में बहुत बहुत स्वागत है| दोस्तों गूगल की नज़र से बचना मुश्किल हो गया है| हमारी साडी एक्टिविटी, हमारी साडी डिटेल्स गूगल के पास मौजूद होती है
तो आइये जानते हैं इसके बारे में, इससे जुडी पूरी जानकारी को 
 

दोस्तों अगर आप कोई भी एंड्राइड स्मार्टफोन या किसी गूगल डिवाइस का इस्तेमाल करते हो तो आप गूगल की नज़र में हो| गूगल अपने यूजर्स की लगभग हर एक्टिविटी को ट्रैक करता है| इसमें कोई दोहराई नहीं है कि गूगल आज हमारी जरुरत बन गया है| लेकिन वो यूजर्स के निजी जानकारियों का डाटा रखता है| गूगल जनता है कि आपने कब कौन सी वेबसाइट विजिट की और आपने ऑनलाइन क्या खरीददारी की| यहाँ मैं आपको गूगल से जुडी कुछ बातें बता रहा हूँ जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है| 
आपने कब और कहाँ किसी जगह को विजिट किया है ये जानकारी भी गूगल के पास मौजूद होती है| 
दोस्तों इंटरनेट और वेब पर आप जो कुछ भी करते हो, वह गूगल उसे नोट करता है| ऐसा उस मामले में ज्यादा होता है जब आप गूगल क्रोम से लोग इन हो| इसमें वो साडी चीजें शामिल हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च करते हो या गूगल के किसी एप्प्स में करते हो| गूगल यूजर्स के फ़ोन से लोकेशन हिस्ट्री के डाटा को एक्सेस कर लेता है| इस कारण गूगल को यह पता रहता है  कि आप कौन सी तारीख को कितने बजे किस जगह पर थे| गूगल उन सभी डिवाइसेस के डाटा पर नज़र रखता है जिनमें गूगल अकाउंट से लोग इन किया गया हो| 

यूट्यूब हिस्ट्री और असिस्टेंट कमांड को स्टोर करता है

दोस्तों वॉइस या ऑडियो एक्टिविटी की बात करें तो गूगल उन पर भी नज़र रखता है| गूगल असिस्टेंट पर जो भी कमांड देते हो उसे गूगल स्टोर कर लेता है| गूगल असिस्टेंट से आप कुछ भी कहें उसे ट्रैक करता है| यहाँ तक कि आपके प्ले किया जाने वाला ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी गूगल ट्रैक और स्टोर करता है| यूट्यूब की बात करें तो आपकी सर्च हिस्ट्री या वाच हिस्ट्री  की  डिटेल्स गूगल के पास अपडेट होती रहती है| 

ऑनलाइन शॉपिंग की भी रहती है जानकरी 

दोस्तों अगरऑनलाइन शॉपिंग का आप शौक रखते हो तो रहे कि गूगल की नज़र यहाँ भी आप बनी रहती है| आपके द्वारा की जाने वाली खरीददारी या फिर कोई ट्रैन टिकट प्लेन टिकट या फिर आप कोई यात्रा कर रहे हो या फिर कोई अपकमिंग बिल्स के साथ ऐसी कई निजी जानकारियों के बारे में वह पूरी खबर रखता है| 
हालाँकि इसके कुछ फायदे भी हैं जैसे अगर आपकी फ्लाइट या ट्रैन डिले हो गई है तो गूगल आपको इसकी जानकारी देगा| इसके साथ ही अगर आपके किसी बिल के भड़ने की आखिरी तारीख आ गयी हो तो गूगल इसके बारे में भी आपको नोटिफाई कर देगा| 

गूगल की सर्विसेज आज के समय में सभी के लिए जरुरी हो गयी है| लेकिन डेटा लीक्स के बढ़ते मामले को देखते हुए इसकी चिंता होना कोईअज़ीब बात नहीं है| 

तो दोस्तों ये थी वो जानकारी अब आप हममें बताएं कि ये पोस्ट पोस्ट आपको कैसा लगा| आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो| 

Categories: Google

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights