Facebook is going to launch short video making app ‘Collab’, TikTok will get a tough competition | फेसबुक लॉन्च करने जा रही है शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प ‘Collab’, TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर

Published by Abhishek InfoTech on

  • Facebook is going to launch short video making app ‘Collab’, TikTok will get a tough competition
  • Facebook will launch short video making app Collab to compete with TikTok
  • Facebook launches this app to compete with TikTok
  • Facebook is testing an app like TikTok ‘Collab’
  • फेसबुक लॉन्च करने जा रही है शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प ‘Collab’, TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर
  • TikTok से मुकाबले के लिए Facebook लॉन्च करेगा शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप Collab
  • Facebook ने TikTok को टक्कर देने के लिए लॉन्च की ये ऐप
  • Facebook कर रहा है TikTok जैसे एक ऐप ‘Collab’ की टेस्टिंग
 
(ENGLISH)

Facebook is going to launch short video making app ‘Collab’, TikTok will get a tough competition
Friends, Nowadays, if seen, there is a lot of trend in short videos. Ever since the Tiktok app was launched, a different world of short videos has been created. With this, this Chinese company Ticketok has gained immense popularity in no time. However, a lot of new apps were launched to compete with this app and they became very popular, but could not beat Tiktok. But for some time, Tiktok has been in considerable discussion, the reason for its discussion is the resentment of the people towards Tiktok. There are believed to be two reasons for this outrage, the first is the main reason for the video ‘YouTube v / s Tiktok uploaded to YouTube on ‘carryminati’ and the second reason is that Tiktok is a China app. Nowadays people are very angry due to Coronavirus due to misbehavior of China and the Chinese government. In such a situation, a new short video making app is going to be launched by Facebook to give a tough fight to Tiktok. This app is named Collab.
So let’s know about it
Facebook is going to launch short video making app 'Collab'
Friends, it is believed that in this new app of Facebook, many more features are being given than Tiktok. Because this app is fully inspired by Tiktok. In this app, you can collaborate by making short videos. Apart from this, you can also sync videos with someone else. Here you can sync videos with up to three people while Tiktok or other apps get the option to sync with two. With its help, you can make an original music video or some kind of video. Many features are being included in these. Currently, testing is in progress. It is currently being tested in the US and Canada in the beta version of iOS. Once its testing is complete and the app is successful, it will be launched for the whole world.
 Here you can share short videos created an Instagram story or post and WhatsApp with status or people. If you want to know more about the Kaleb app, you can join the Collab Beta Private Facebook Group. There are frequent post updates related to this app. Apart from this, the Facebook group is also launching a video calling app. Which is named CatchUp, with the help of which you can call video and audio with many people simultaneously?
 
(HINDI)
फेसबुक लॉन्च करने जा रही है शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प ‘Collab’, TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर 
दोस्तों, आजकल देखा जाए तो शार्ट वीडियोस का काफी ट्रेंड बना हुआ है। जब से टिकटोक एप्प लॉन्च हुआ है, उसके बाद से शार्ट वीडियोस की एक अलग ही दुनिया बन गयी है। इसके साथ ही इस चीनी कंपनी टिकटोक ने कुछ ही समय में बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। हालाँकि, इस एप्प को टक्कर देने के लिए काफी सारे नए नए एप्प्स लांच और वे काफी लोकप्रिय भी हुए, पर टिकटोक को पीछे नहीं कर पाए। लेकिन पिछले कुछ समय से टिकटोक काफी चर्चे में, इसके चर्चे का कारण लोगों का टिकटोक के प्रति नाराजगी है। इस नाराजगी के दो कारण माने जा रहे हैं, पहला सबसे मुख्य कारण ‘carryminati’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए वीडियो ‘यूट्यूब v/s टिकटोक वीडियो अपलोड होने के बाद हुआ है और दूसरा कारण यह है कि टिकटोक चीन का एप्प है। आजकल कोरोना वायरस की वजह से लोग चीन और चीनी सरकार के गलत व्यव्हार के कारण लोग काफी नाराज हैं। ऐसे में टिकटोक को कड़ी टक्कर देने के लिए फेसबुक की तरफ से एक नया शार्ट वीडियो मेकिंग एप्प लॉन्च होने जा रहा है। इस एप्प का नाम कोलेब रखा गया है। 
तो आइये जानते हैं इसके बारे में
Facebook is going to launch short video making app 'Collab'
दोस्तों, ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक के इस नए एप्प में टिकटोक के मुकाबले कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं। क्यूंकि यह एप्प पूरी तरह से टिकटोक से इंस्पायर्ड है। इस एप्प में शार्ट वीडियो बना कर उन्हें कोलेब कर सकते हैं। इसके आलावा आप किसी दूसरे के साथ वीडियो को सिंक भी कर सकते हैं। यहाँ आप तीन लोगों के साथ वीडियो को सिंक कर सकते हैं जबकि टिकटोक या दूसरे एप्प्स दो के साथ ही सिंक करने का ऑप्शन मिलता है। इसकी मदद से आप एक ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो या किसी तरह का वीडियो बना सकते हैं। इनमें कई सारे फीचर्स को शामिल किया जा रहा है। फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग पर काम चल रहा है। इसे अभी iOS के बीटा वर्शन में अमेरिका और कनाडा में टेस्ट किया जा रहा है। इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाने और एप्प के सक्सेस हो जाने के बाद इसे पूरी दुनिया के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। 
 यहाँ आप बनाए हुए शार्ट वीडियोस को इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट और व्हाट्सप्प में स्टेटस या लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हो। अगर आप कलेब एप्प के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप कलेब बीटा प्राइवेट फेसबुक ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। वहां इस एप्प से सम्बंधित लगातार पोस्ट अपडेट आते रहते हैं। इसके आलावा फेसबुक ग्रुप वीडियो कालिंग एप्प भी लॉन्च कर रही है। जिसका नाम CatchUp रखा गया है, जिसकी मदद से आप कई सारे लोगों एक साथ कई सारे लोगों के साथ वीडियो और ऑडियो कालिंग कर सकते हैं। 

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights