DigiLocker | What is DigiLocker? Complete Information and all related processes | डिजीलॉकर | डिजीलॉकर क्या है? पूरी जानकारी और सभी संबंधित प्रक्रियाएं |

Published by Abhishek InfoTech on

 
  • DigiLocker | 
  • What is DigiLocker? 
  • Complete Information and all related processes |
  •  डिजीलॉकर | 
  • डिजीलॉकर क्या है? 
  • पूरी जानकारी और सभी संबंधित प्रक्रियाएं |
(ENGLISH)
DigiLocker | What is DigiLocker? Complete Information and all related processes

Hello friends! I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, there will be no need to keep an Aadhaar card, PAN card, driving license, school-college certificate, mark sheet, or any kind of necessary documents with you for some reason. Because the Indian government has come out with a way that you do not have to worry about any identity card or any kind of necessary documents.
So let’s know about how to use it

 
Friends, in view of the increasing use of the Internet nowadays, the Government of India is planning to digitalize everything. Especially the Prime Minister of India, Narendra Modi has run a scheme of Digital India, in which there is a government scheme or any banking process or any banking payment transaction, all of them are making them digital.

In this episode, the government launched an app and a web portal named Digilocker some time ago. The service was launched in December 2015. By using this, you can store your original identity card by verifying it and along with that, you can store your important documents.

  • What is Digilocker?
Let us know in detail about DigiLocker and its service
Friends, DigiLocker is an initiative of Digital India, Government of India. DigiLocker is a facility under which we can save softcopy of all our documents online on a website or mobile application. Here you are given 1GB of cloud storage.
 
Now, if we talk about cloud storage, friends, cloud storage means that here you are given online storage which can be used through the internet. Here you are given limited storage in which you can store any files such as video, audio, images, documents, or any kind of files for any time.

 

However, here you are given limited storage, due to which the storage becomes full due to storing files continuously. In this situation, if you need more storage then you can increase your limited cloud storage by paying money. If you talk about some of the most popular cloud storage, you get platforms like Google Drive, Dropbox, One Drive, iCloud.
 
In the same way, if you talk about DigiLocker, here also you are given cloud storage to upload documents. Here also you are given 1GB of limited storage, but you will not have to increase this storage. Because the size of the documents file is very less. In such a situation, 1GB storage documents are too much to store files, it is also the case that DigiLocker does not provide the facility to increase the size of cloud storage.
Under this, you can scan any hardcopy documents or upload them and keep them as a softcopy. Now the Indian government has given softcopy as much recognition as a hardcopy. 
 
Friends, if we talk about hardcopy, it is in the form of a paper that we can touch and softcopy is what we use digitally, it is in the online format or digital format and touch it Is not done. 
 
In this way, if your identity card is saved in your phone or lying in your purse, both will be equal. That is, if we say that in the future we can vote by showing voter ID cards through your phone, then this will not be wrong. 

  • How safe is Digilocker?
Now in such a situation, a question may come in the minds of many people that whether or not it will be safe to keep any documents or necessary identity cards on DigiLocker, and if it is safe, then how safe. 
Now, if we talk about DigiLocker Security then DigiLocker is as safe as our bank account or internet banking portal. With DigiLocker, we have to create a user ID and password and then link it to Aadhaar. Along with that, we have to register our mobile number as well, remember that here you can register the same mobile number from which your Aadhaar is registered.
After completing this process your DigiLocker’s account will be ready. Now whenever you have to do any ID or any certificate from DigiLocker, then you have to log in with your user ID and password. Then there will be an OTP on your registered mobile number, after entering the OTP, you will be able to see all the certificates, identity cards, or any document you have put there and use it for your essential work. 
If you do the official app of DigiLocker, then you will not have to log in with your user ID and password again and again. Because in the app you can open the app with the help of a digit pin. You have to set this PIN once when you register or login to Digilocker’s app for the first time. In this way, Digilocker is just like our bank account.

  • How to create an account on Digilocker?
Now it comes to how to create an account on DigiLocker. Friends, it is very easy to create an account on DigiLocker. It is such that to use DigiLocker you have to register on its website or app. DigiLocker’s service is available both on the website and the app, you can register through the app or through the website. By registering on DigiLocker, a DigiLocker account is created. As soon as you create your account, here you get some space for documents which is up to 1GB. So that you can keep your documents in the form of different files. Such as image, pdf, word file, doc file, etc.
To create an account of DigiLocker and to use it, you have to follow some process.
So let’s know about its process 
  • First of all, go to the DigiLocker app or website. Ongoing here, you have to click on ‘SIGN UP’ and if your account is already created, then you can directly open ‘SIGN IN’.
  • On clicking ‘SIGN UP’, you will have the option to enter the mobile number. Now here you enter your mobile number and click on ‘CONTINUE’. After that, you will have a page open, where you will be given the option to enter the code and at the same time, the message will be sent to your registered phone number in which those codes will be present as OTP. Enter it here and click on ‘VERIFY’.
  • Now after this you will have a page open in which you will be asked to choose a username and password. Here you set one of your usernames and password. While setting the password, you have to take the password in such a way that the character, number, and special character comes in it. Such as ‘Amit123 #’
  • After setting the username and password, click on ‘SIGN UP’. Here you will get the option to enter Aadhaar number. Now here you enter your Aadhaar number. After that, you will have to verify your Aadhaar card. After entering Aadhaar, OTP will come on your registered phone number in SMS, enter it here. After entering OTP, click on ‘CONTINUE’. After that, another SMS will come to your phone number and a password will be given in that SMS. Enter it here and click on ‘VERIFY’.
As soon as this process is complete, your DigiLocker account will be created. Now here it is important that you always remember your username and password or note it down so that it can be used easily in the future. 

  • How to save or upload documents in DigiLocker?
Friends, to save your documents in DigiLocker, you have to scan your documents or you can click and upload the clear phone of your documents. There will be options to upload documents in the DigiLocker app or on its web portal. From where you can upload your documents and whenever you need them, you can use them through your phone through the app.
If you want, you can create different folders for your documents and upload your documents in it. 

  • What are the benefits of DigiLocker?
  • Friends, documents can never go bad in DigiLocker. There are many such important papers that after some years its color changes or becomes worse. But when you scan or upload your documents and save them in DigiLocker, there is no possibility of such a problem. 
  • The biggest advantage of DigiLocker is that documents that have been saved in DigiLocker can never be lost. You can use documents saved in DigiLocker from any corner of the world, for this, you just need to have internet. 
  • Sometimes it happens that while we are driving and forget the driving license at home or the paper of the car is not available as a hardcopy with us, then Digilocker can be very beneficial for you. If you have issued your driving license in DigiLocker, then you can use the DigiLocker app by showing the driving license and all the documents related to it.
  • Now Digilocker is valid in government and non-government organizations. Because DigiLocker is a central government scheme and no organization or organization can refuse to accept it.
  • After the launch of DigiLocker, the government had also announced that it is no longer required to provide a photocopy of the document in any government office, only by emailing the softcopy of your document through DigiLocker. 
  • Friends, if you use any document digitally. The biggest advantage of this is that there will be a reduction in the cutting of trees. As we all know that whatever paper we use, they are made from trees and we also know how important the tree is to our environment, so the more digitally we use the document the more We will need to use a hardcopy document. Which will reduce the cut in trees?  
Friends, as soon as you issue Aadhaar in DigiLocker, there are many options to issue many ID cards, school-college certificates, or mark sheets from your registered phone number.
 
Friends, keep in mind one thing here that whatever documents or identity card you put in the issue of DigiLocker, they are valid by the Government of India because they have been verified by DigiLocker. In such a situation, you can show these identity cards where they are needed, such as railway stations, airports, trains, etc. So if you forget any of your identity cards at home, then you do not have to worry. Just by opening DigiLocker, you can show Aadhaar or any issued identity card from here and the second thing is that the documents you have uploaded and kept in DigiLocker are not completely valid. Because these documents are not verified with DigiLocker. It can be of benefit that you can store and keep them here and whenever you need them, you can use them in your work.
 
So, friends, this information was there, now you tell us how did you like this information, you can comment on it. 
 
(HINDI)
डिजीलॉकर | डिजीलॉकर क्या है? पूरी जानकारी और सभी संबंधित प्रक्रियाएं |
 
नमस्कार दोस्तों! मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इंफोटेक में बहुत बहुत स्वागत है| दोस्तों अब आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल-कॉलेज सर्टिफ़िकेट, मार्कशीट या किसी भी तरह के जरुरी डॉक्युमेंट्स किसी कारण-वश हमेशा अपने साथ रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी| क्यूंकि भारतीय सरकार ने एक ऐसा तरीका निकला है जिससे आपको किसी पहचान पत्र या फिर किसी भी तरह के जरुरी डॉक्युमेंट्स के लिए परेशां ना होना पड़े
तो आइये जानते हैं इसके बारे में कि इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

दोस्तों आजकल इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए भारत सरकार सबकुछ डिजिटल करने की योजना बना रही है| खासकर के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया की एक स्कीम चला दी है जिसमें कोई सरकारी योजना हो या फिर कोई बैंकिंग प्रोसेस या फिर कोई बैंकिंग पेमेंट ट्रांसक्शन करनी हो, इन सभी को डिजिटल बना रहे हैं| 
 
इसी कड़ी में सरकार ने कुछ समय पहले डिजिलॉकर नाम से एक एप्प और एक वेब पोर्टल लांच किया था| दिसंबर, 2015 में इस सर्विस को लांच किया गया था| इसका उपयोग करके आप अपने ओरिजिनल पहचान पत्र को इसमें वेरीफाई करा कर रख सकते हो और इसके साथ साथ अपने जरुरी डॉक्युमेंट्स को स्टोर  कर के रख सकते हो| 

  • डिजिलॉकर क्या है?
आइये विस्तार से जानते हैं डिजिलॉकर और इसकी सर्विस के बारे में
दोस्तों, डिजिलॉकर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की एक पहल है| डिजिलॉकर वह सुविधा है जिसके तहत हम अपने सारे डॉक्युमेंट्स की सॉफ्टकॉपी को ऑनलाइन एक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर सेव कर सकते हैं| यहाँ आपको 1GB का क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है| 
 
अब क्लाउड स्टोरेज की बात की जाए तो दोस्तों, क्लाउड स्टोरेज का मतलब है कि यहाँ आपको ऑनलाइन स्टोरेज दी जाती है जिसे इंटरनेट के माध्यम से उपयोग में लाया लाया जा सकता है| यहाँ आपको सिमित स्टोरेज दी जाती है जिसे आप किसी भी फाइल्स जैसे कि वीडियो, ऑडियो, इमेजेज, डॉक्युमेंट्स या किसी भी तरह के फाइल्स को कितने भी समय के लिए स्टोर कर के रख सकते हो| हालाँकि यहाँ पर आपको एक सिमित स्टोरेज दी जाती है जिससे लगातार फाइल्स स्टोर करने की वजह से स्टोरेज फुल जाती है| इस परिस्थिति में अगर आपको और ज्यादा स्टोरेज की जरुरत पड़ती है तो आप पैसे पे करके अपने सिमित क्लाउड स्टोरेज को बढ़ा सकते हो| कुछ सबसे लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज की अगर बात करें इसमें आपको गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, वन ड्राइव, आइ क्लाउड जैसे प्लेटफॉर्म्स मल जाते हैं| 
 
उसी तरह से डिजिलॉकर की अगर बात करें तो यहाँ भी आपको डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के लिए क्लाउड स्टोरेज दी जाती है| यहाँ भी आपको 1GB की सिमित स्टोरेज दी जाती है पर आपको इस स्टोरेज को बढ़ाने की जरुरत नहीं पड़ेगी| क्यूंकि डॉक्युमेंट्स फाइल की साइज काफी कम होती है| ऐसे में 1GB स्टोरेज डॉक्युमेंट्स फाइल्स को स्टोर करने के लिए बहुत ही ज्यादा हैं ऐसा भी है कि डिजिलॉकर मेंक्लाउड स्टोरेज की साइज को बढ़ाने की सुविधा नहीं मिलती है| 
इसके तहत आप किसी भी हार्डकॉपी वाले डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके या फिर अपलोड करके सॉफ्टकॉपी के रूप में रख सकते हो| अब भारत सरकार ने सॉफ्टकॉपी को भी उतनी ही मान्यता दे दी है जितनी कि एक हार्डकॉपी को मिलती है| 
 
दोस्तों, हार्डकॉपी की अगर बात की जाए तो यह एक पेपर के फॉर्म में होता है जिसे हम टच कर सकते हैं और सॉफ्टकॉपी वो होती है जिसे हम डिजिटली उपयोग में लाते हैं, यह ऑनलाइन फॉर्मेट या डिजिटल फॉर्मेट के रूप में होता है और इसे टच नहीं किया जाता है| 
 
इस तरह से देखा जाए तो आपका पहचान पत्र आपके फ़ोन में सेव हो या आपके पर्स में पड़ा हो, दोनों ही बराबर बात होगी| यानी अब अगर हम यह कहें कि भविष्य में अपने फ़ोन के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड दिखा कर वोट दे सकते हैं तो यह बात गलत नहीं होगी| 

  • डिजिलॉकर कितना सुरक्षित है?
अब ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आ सकती है कि डिजिलॉकर पर किसी भी डॉक्युमेंट्स या जरुरी पहचान पत्र को रखना कितना सुरक्षित होगा या नहीं और अगर यह सुरक्षित है तो कितना सुरक्षित है| 
अब डिजिलॉकरकि सिक्योरिटी की बात अगर की जाए तो डिजिलॉकर उतना ही सुरक्षित है जैसे कि हमारा बैंक अकाउंट या इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल| डिजिलॉकर से हमें एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है और उसके बाद इसे आधार से लिंक करना होता है| साथ में हमें अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करना होता है, ध्यान रहे कि यहाँ आप उसी मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हो जिससे आपका आधार रजिस्टर हुआ हो|  
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका डिजिलॉकर का अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा| अब जब कभी आपको डिजिलॉकर में से कोई भी आईडी या किसी सर्टिफिकेट को उसे करना हो तो आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा| फिर आपके रजिस्टर्ड मोबिलेल नंबर पर एक ओ.टी.पी आएगा, ओ.टी.पी को एंटर करने के बाद से आप अपने वहां डाले हुए सभी सर्टिफिकेट, पहचान पत्र या किसी भी डॉक्यूमेंट को देख सकेंगे और अपने जरुरी कामों के इस्तेमाल में ला सकेंगे| 
अगर आप डिजिलॉकर के ऑफिसियल एप्प का करते हो तो आपको बार बार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन नहीं करना पड़ेगा| क्यूंकि एप्प में आप डिजिट पिन की मदद से एप्प को ओपन कर सकते हो| इस पिन को आपको एक बार सेट करना होता है, जब आप पहली बार डिजिलॉकर के एप्प में रजिस्टर या लॉगइन करते हो| इस तरह से कहा जाए तो डिजिलॉकर हमारे बैंक अकाउंट की तरह ही सुरक्षित है| 

 

  • डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है?

अब बात आती है कि डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाया जाए| दोस्तों, डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है| ऐसा है कि डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके वेबसाइट या एप्प पर रजिस्टर करना होता है| डिजिलॉकर की सर्विस वेबसाइट और एप्प दोनों में ही उपलब्ध है, आप चाहें तो अप्प के जरिये या वेबसाइट के जरिये रजिस्टर कर सकते हैं| डिजिलॉकर पर रजिस्टर करने पर आपका एक डिजिलॉकर अकाउंट बन जाता है| जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते हो तो यहाँ आपको डाक्यूमेंट्स के लिए कुछ स्पेस मिल जाते हैं जो कि 1GB तक का होता है| जिससे आप अपने डॉक्युमेंट्स को अलग अलग फाइल्स के फॉर्म में रख सकते हो| जैसे कि इमेज, पी.डी.एफ, वर्ड फाइल, डॉक् फाइल इत्यादि| 
डिजिलॉकर का अकाउंट बनाने के लिए और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करनी है 
तो आइये जानते हैं इसके प्रोसेस के बारे में 

  • सबसे पहले डिजिलॉकर एप्प या वेबसाइट पर जाएं| यहाँ पर जाने पर आपको ‘SIGN UP’ पर क्लिक करना होगा और अगर आपका आकउंट पहले से बना हुआ हो तो आप सीधा ‘SIGN IN’ कर ओपन कर सकते हैं| 
  • ‘SIGN UP’ पर क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर एंटर करने का विकल्प आएगा| अब यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘CONTINUE’ पर क्लिक करें| उसके बाद आपके पास एक पेज खुल कर आएगा, जहाँ पर कोड एंटर करने के लिए ऑप्शन दिए होंगे और साथ ही साथ आपके उस रजिस्टर फ़ोन नंबर पर मैसेज आए होंगे जिसमें वो कोड ओ.टी.पी के रूप में मौजूद होंगे| उसे यहाँ एंटर करें और ‘VERIFY’ पर क्लिक करें|
  • अब इसके बाद आपके पास एक पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड चुनने को कहा जाएगा| यहाँ आप अपना कोई एक यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें| पासवर्ड सेट करते समय आपको पासवर्ड इस प्रकार से लेने होंगे कि उसमें करैक्टर, नंबर और स्पेशल करैक्टर आ जाए| जैसे कि ‘Amit123#’ 
  • यूजरनेम और पासवर्ड सेट करने के बाद ‘SIGN UP’ पर क्लिक करें| यहाँ आपको आधार नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा| अब यहाँ आप अपने अपने आधार नंबर को डालें| उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करने होंगे| आधार एंटर करने के बाद आपके रजिस्टर फ़ोन नंबर पर एस.एम.एस में ओ.टी.पी आएगा, उसे यहाँ पर एंटर करें| ओ.टी.पी एंटर करने के बाद ‘CONTINUE’ पर क्लिक करें| उसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक और एस.एम.एस आएँगे और उस एस.एम.एस में एक पासवर्ड दिया होगा| उसे यहाँ एंटर करें और ‘VERIFY’ पर क्लिक करें| 

ये प्रक्रिया पूरा होते ही आपके डिजिलॉकर का अकाउंट बन जाएंगे| अब यहाँ यह जरुरी है कि आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड को हमेशा याद रखें या फिर इसे नोट करके रख लें, जिससे इसे भविष्य में आसानी से इस्तेमाल में ला सकें| 

  • डिजिलॉकर में डॉक्युमेंट्स कैसे सेव या अपलोड करें?

     

दोस्तों, डिजिलॉकर में अपने डॉक्युमेंट्स को सेव करने के लिए आपको अपने डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने होंगे या फिर आप अपने डॉक्युमेंट्स कि  क्लियर फ़ोन क्लिक करके अपलोड कर सकते हो| डिजिलॉकर एप्प में या इसके वेब पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के विकल्प मिल जाएंगे| जहाँ से आप अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते हो और जब भी आपको इनकी जरुरत पड़े तो आप इन्हें अपने फ़ोन के माध्यम से एप्प के जरिये अपने कामों में ला सकते हो| 
आप चाहें तो अपने डॉक्युमेंट्स के लिए अलग अलग फोल्डर बना कर उसमें अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते हो| 

  • डिजिलॉकर के क्या फायदे हैं?
  • दोस्तों, डिजिलॉकर में कभी भी डॉक्युमेंट्स ख़राब नहीं हो सकते हैं| कई ऐसे जरुरी कागज़ होते हैं जो कुछ सालों बाद उसके रंग बदल जाते हैं या ख़राब हो जाते हैं| लेकिन जब आप अपने डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके या अपलोड करके डिजिलॉकर में सेव करते हो तो इस तरह कि समस्या आने कि सम्भावना नहीं रहती है| 
  • डिजिलॉकर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो डॉक्युमेंट्स डिजिलॉकर में सेव हो गए हों वो कभी खो नहीं सकते हैं| डिजिलॉकर में सेव हुए डाक्यूमेंट्स को आप दुनिया के किसी भी कोने से इस्तेमाल में ला सकते हो, इसके लिए बस आपके पास इंटरनेट होने चाहिए| 
  • कभी कभी ऐसा होता है कि हम गाड़ी चला रहे होते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही भूल जाते हैं या गाड़ी के पेपर हमारे पास हार्डकॉपी के रूप में उपलब्ध नहीं होते हैं तो ऐसे में डिजिलॉकर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है| अगर आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिलॉकर में इशू करा कर रखा है तो आपडिजिलॉकर एप्प का इस्तेमाल करके ड्राइविंग लाइसेंस और इससे जुडी सभी डॉक्युमेंट्स को यहाँ से दिखा कर इस्तेमाल में ला सकते हो| 
  • अब डिजिलॉकर सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में मान्य है| क्यूंकि डिजिलॉकर केंद्र सरकार की एक योजना है और कोई भी संस्था या संगठन इसे मानने से इंकार नहीं कर सकती है| 
  • डिजिलॉकर के लॉन्च होने के बाद सरकार ने ये भी ऐलान कर दिया था कि अब किसी सरकारी दफ्तर में डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरुरत नहीं है, सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट कि सॉफ्टकॉपी को डिजिलॉकर के माध्यम से ईमेल कर देने से काम हो जाएगा| 
  • दोस्तों किसी भी डॉक्यूमेंट को अगर आप डिजिटली इस्तेमाल करते हो तो | इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि पेड़ों की कटौती में कमी आएगी| जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जो भी कागज हम उपयोग में लाते हैं वो पेड़ों से काट कर बनाए जाते हैं और हम ये भी जानते हैं कि पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए कितनी जरुरी है तो ऐसे में डॉक्यूमेंट को जितना ज्यादा डिजिटली उपयोग करें उतना ही हमें हार्डकॉपी वाले डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करने की जरुरत काम पड़ेगी| जिससे पेड़ों की कटौती में कमी आएगी| 

दोस्तों, डिजिलॉकर में जैसे ही आप आधार को इशू करा देते हो तो आपके रजिस्टर फ़ोन नंबर से कई सारे आईडी कार्ड्स, स्कूल-कॉलेज सर्टिफिकेट या मार्कशीट को इशू कराने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं| 

दोस्तों, यहाँ पर एक बात का ध्यान रखें कि जो भी डॉक्युमेंट्स या पहचान पत्र को आपने इशू करा के डिजिलॉकर में रखा तो वो भारत सरकार के द्वारा मान्य होते हैं, क्यूंकि वो डिजिलॉकर के द्वारा वेरीफाई हो चुके हैं| ऐसे में आप इन पहचान-पत्रों को वहां दिखा सकते हो जहाँ इनकी जरुरत होती है, जैसे कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ट्रैन इत्यादि| तो अगर आप अपने किसी पहचान पत्र को घर भूल जाते हो तो आपको परेशान होने कि  जरुरत नहीं है| बस डिजिलॉकर खोल कर आधार या किसी भी इशू हुए पहचान पत्र को यहाँ से दिखा सकते हो और दूसरी बात यह है कि जो डॉक्युमेंट्स आपने अपलोड करके डिजिलॉकर में रखा है, वो पूरी तरह से मान्य नहीं होते हैं| क्यूंकि ये डाक्यूमेंट्स डिजिलॉकर से वेरीफाई नहीं हुए हैं| इनका ये फायदा हो सकता है कि आप इन्हें स्टोर करके यहाँ रख सकते हो और जब कभी आपको इनकी जरुरत पड़े तो आप इन्हें अपने कामों में ला सकते हो| 

तो दोस्तों, ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये जानकारी आपको कैसी लगी, आप हमें कमेंट करके बता सकते हो| 

Categories: DigiLocker

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights