Now computer and devices will be able to control with your mind | अब Computer और devices को अपने दिमाग से control कर पाएंगे
Now computer and devices will be able to control with your mind
अब Computer और devices को अपने दिमाग से control कर पाएंगे
(ENGLISH)
Now computer and devices will be able to control with your mind
Hello, friends, I am Abhishek and you are very welcome to our blog Abhishek Infotech. Friends, here I will tell you about this new and very best, unique way of Facebook, under which you will be able to control any of your electronic devices or any computer-laptop from your brain, then let us know about it. How it can be used and what is going to be special in it
Original: Abhishek: Information And Technology
Friends Facebook has made a deal to buy a startup. This startup will work on how to control computers and devices from the brain instead of clicks and swipes. Control Labs will be a part of Facebook Reality Labs and its goal will be to perfect this technology. This news has been confirmed by Andrew, Facebook’s AR and VR voice president. Andrew wrote in a post on Facebook that we know there are more natural ways to talk to devices and we want to develop them. In this plan, a wrist band will be worked on. This will give people the freedom to control the device based on the movement. He said that the wristbands will decode electrical impulses. Like how the hand muscles are trying to move. Or in a computer such as clicking a computer mouse or pressing a button, etc.
Google
According to Facebook, the wrist band will convert the impulses into signals that the device will understand. After this, there will be no need to press the button or click the mouse. It will take care of you as if you have to share a photo with your friends, then you just have to think about it or you will have to do a similar movement and your work will be done.
Google
He told how the experience of AR and VR will completely change with the arrival of technology from the brain, which has to be controlled by hand. Facebook has given financial information related to this deal. According to some media reports, the deal has been in excess of $ 500 million.
Google
There will be a big step in the field of technology
Facebook introduced VR gear setup Oculus in early 2014. According to Markzkerberg, this was the next big step in the computing platform. In early 2017, Facebook announced a project in which users would be able to type messages from their minds. At that time the social media platform had told that a team of engineers and scientists are working in this project. Those who are trying to create a system whereby 100 words can be typed in a minute with a straight mind. With such technology, people will be able to think through text messages and emails directly.
Google
So, friends, this information was there, now you tell us how you liked this post, friends, you can comment and tell us.
(HINDI)
अब Computer और devices को अपने दिमाग से control कर पाएंगे
नमस्कार दोस्तों मैं हूँ अभिषेक और आपका हमारे ब्लॉग अभिषेक इन्फोटेक में बहुत बहुत स्वागत है | दोस्तों यहाँ मैं आपको बताऊंगा फेसबुक के इस नए और बहुत ही बेहतरीन, अनोखे तरीके के बारे में जिसके अंतर्गत आप अपने किसी भी एलेक्ट्रोनिक डिवाइस या किसी कम्प्यूटर-लैपटॉप को अपने दिमाग से कण्ट्रोल करके के चला पाएंगे तो आइये जानते हैं इसके बारे में कि इसे कैसे उपयोग में लाया जा सकता है और इसमें क्या खास होने वाला है
Original: Abhishek: Information And Technology
दोस्तों फेसबुक ने एक स्टार्टअप को खरीदने की एक डील की है| यह स्टार्टअप इन तरीकों पर काम करेगा कि किस तरह कंप्यूटर और डिवाइसेस को क्लिक और स्वाइप की जगह दिमाग से कण्ट्रोल किया जा सके| कण्ट्रोल लैब्स फेसबुक रियलिटी लैब्स का हिस्सा बनेगी और इसका लक्ष्य इस टेक्नोलॉजी को परफेक्ट करने का होगा| यह ख़बर एंड्रू, फेसबुक के एआर और वीआर वौइस् प्रेजिडेंट ने कन्फर्म की है| एंड्रू ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि हमें पता है कि डिवाइसेस से बात करने के लिए और भी नेचुरल तरीके हैं और हम उन्हें विकसित करना चाहते हैं| इस प्लान में एक रिस्ट बैंड पर काम किया जाएगा| यह लोगों को मूवमेंट के आधार पर डिवाइस कण्ट्रोल करने की आज़ादी देगा| उन्होंने ने बताया कि रिस्ट बैंड इलेक्ट्रिकल इम्पल्स को डिकोड करेगा| जैसे कि हाथ की मसल्स किस तरह से मूवमेंट करना चाह रही है| या फिर कंप्यूटर में जैसे कि कंप्यूटर माउस पर क्लिक करना या बटन प्रेस करना आदि शामिल हैं|
Google
फेसबुक के अनुसार रिस्ट बैंड इम्पल्स को उन सिग्नल्स में बदलेगा जिसे डिवाइस समझ पाएगी| इसके बाद बटन प्रेस करने की या माउस क्लिक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी| यह आपके ख्याल को पकर लेगा जैसे कि अगर आपको अपने फ्रेंड्स के साथ फोटो शेयर करनी है तो आपको बस इसके बारे में सोचना होगा या वैसे मूवमेंट करने होंगे और आपका काम हो जाएगा|
Google
उन्होंने ने बताया कि किस तरह दिमाग से कमांड लेने कि टेक्नोलॉजी आने पर एआर और वीआर का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा जिसे अभी हाथ से कण्ट्रोल करना होता है| फेसबुक ने इस डील से जुडी वित्तीय जानकारी दी है| कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह डील 500 मिलियन डॉलर से अधिक में हुई है|
Google
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होगा बड़ा कदम
फेसबुक 2014 की शुरुआत में वीआर गियर सेटअप ओक्युलस लेकर आया था| मार्कज़करबर्ग के अनुसार कंप्यूटिंग प्लेटफार्म में यह अगला बड़ा कदम था| 2017 की शुरुआत में फेसबुक ने ऐसे प्रोजेक्ट कि घोषणा की जिसमें यूजर्स अपने दिमाग से मैसेज टाइप कर पाएंगे| उस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने बताया था कि इस प्रोजेक्ट में अभियंताओं और वैज्ञानिकों की टीम काम कर रही है| जो ऐसा सिस्टम बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे सीधा दिमाग से एक मिनट में 100 शब्द टाइप किये जा सके| ऐसी टेक्नोलॉजी से लोग टेक्स्ट मैसेज से लेकर ईमेल तक सीधा से सोचकर भेज सकेंगे|
Google
तो दोस्तों ये थी वो जानकारी, अब आप हमें बताइये कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा, दोस्तों आप हमें कमेंट कर के बता सकते हो|