Why do the ‘F’ and ‘J’ keys of a computer keyboard have an emblem or symbol? | कंप्यूटर कीबोर्ड के ‘F’ और ‘J’ की में उभार या चिन्ह क्यों होता है?

Published by Abhishek InfoTech on

  • Why do the ‘F’ and ‘J’ keys of a computer keyboard have an emblem or symbol
  • कंप्यूटर कीबोर्ड के ‘F’ और ‘J’ की में उभार या चिन्ह क्यों होता है? 


(ENGLISH)

Why do the ‘F’ and ‘J’ keys of a computer keyboard have an emblem or symbol?
Friends, in today’s age computer, matters a lot. Because the computer is becoming increasingly popular nowadays and the computer is considered very important in the field of technology. The main reason for this is that no technical work or any digital work is possible without it. It is seen that computers are used continuously in most companies or offices. But have you ever noticed that the keyboard of the computer has ‘F’ and ‘J’ key embossing or some kind of symbol?
So let’s know about it
'F' and 'J' keys of a computer keyboard have an emblem
Friends, so that the keyboard can be typed well, so it has been given a highlight or symbol. Because in a computer these two keys are between the computer keyboards and the line in which they occur is called ‘Home Row’. These keys play a very important role when we learn typing because while learning typing or typing, fingers of both hands have to start with ‘F’ and ‘J’ keys. Only then it becomes easy to type without looking at the keyboard and when we do not see the keyboard, then with the help of these two keys, the keyboard keys of the keyboard can be detected. The ‘Home Row’ of the keyboard consists of ‘A’, ‘S’, ‘D’, ‘F’, ‘G’, ‘H’, ‘J’, ‘K’, and ‘L’ keys. So if you are learning typing, then learn with the help of these two keys, only then you will be able to type professionally and fast. 


(HINDI)
कंप्यूटर कीबोर्ड के ‘F’ और ‘J’ की में उभार या चिन्ह क्यों होता है? 
दोस्तों, आज के दौर में कंप्यूटर काफी मायने रखता है। क्यूंकि कंप्यूटर का चलन आजकल काफी तेजी से हो रहा है और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंप्यूटर को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका सबसे मुख्य कारण यह है कि इसके बिना कोई भी टेक्निकल काम या फिर कोई डिजिटल काम संभव नहीं है। ऐसे में देखा जाता है कि ज्यादातर कंपनियों या कार्यालयों में कंप्यूटर का लगातार इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि, कंप्यूटर के कीबोर्ड में ‘F’ और ‘J’ की में उभार या एक तरह का चिन्ह क्यों होता है? 
तो आइये जानते हैं इसके बारे में

कंप्यूटर कीबोर्ड के 'F' और 'J' की में उभार

दोस्तों, कीबोर्ड में अच्छी तरह से टाइपिंग किया जा सके इसलिए ये उभार या चिन्ह दिया गया। क्यूंकि कंप्यूटर में ये दो कीज कंप्यूटर कीबोर्ड के बीचों बिच होता है और ये जिस लाइन में होते हैं उस लाइन को ‘होम रो’ कहा जाता है। जब हम टाइपिंग सीखते हैं तब ये किज बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है, क्यूंकि टाइपिंग सीखते समय या टाइपिंग करते समय, दोनों हाथों की उंगलियों को ‘F’ और ‘J’ कीज कि उँगलियों से शुरुआत करनी  होती है। तभी कीबोर्ड पर बिना देखे टाइपिंग करना आसान हो पाता है और जब हम कीबोर्ड को नहीं देखते रहते हैं फिर इन्ही दो कीज की मदद से कीबोर्ड के बांकी कीज का पता लग पाता है। कीबोर्ड के ‘होम रो’ में ‘A’, ‘S’, ‘D’, ‘F’, ‘G’, ‘H’, ‘J’, ‘K’, और ‘L’ कीज होते हैं। इसलिए अगर आप टाइपिंग सिख रहे हो तो इन दो कीज की मदद से ही सीखें, तभी आप प्रोफेशनल तरीके से और फ़ास्ट टाइपिंग कर पाओगे। 

Discover more from Abhishek InfoTech

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Verified by MonsterInsights